ETV Bharat / state

हरियाणा में घना कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी, इस दिन तक खराब रहेगा मौसम - Minimum temperature in Haryana

एक ओर पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है वहीं दूसरी ओर देश के कई राज्यों में सर्दी का सितम जारी है. मौसम विभाग के अनुसार आज (सोमवार, 25 दिसंबर को) हरियाणा और पंजाब में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. कोहरा छाने से लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है. (Haryana Weather Update cold in haryana Orange Alert in Haryana)

Haryana Weather Update cold in haryana Orange Alert in Haryana
हरियाणा में मौसम का पूर्वानुमान
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 25, 2023, 7:38 AM IST

चंडीगढ़: पहाड़ों पर बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में दिखने लगा है. देश के कई राज्यों में सर्दी काफी बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिनों तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में घना से अति घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. घना कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने उत्तर हरियाणा के सभी जिलों और पश्चिम एवं दक्षिण पश्चिम हरियाणा के सभी जिलों में आज (सोमवार, 25 दिसंबर को) ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, दक्षिण एवं दक्षिण पश्चिम हरियाणा में सभी जिलों में घना कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

हरियाणा में मौसम का पूर्वानुमान: मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ अब मध्य क्षोभमंडल स्तर पर एक गर्त के रूप में अपनी धुरी के साथ समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर पूर्व-उत्तर की ओर चला गया है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में लगभग 2-34 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने वाली है. हालांकि इसके बाद तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने वाला है.

हरियाणा में न्यूनतम तापमान: मौसम विभाग के अनुसार, रविवार 24 दिसंबर को हरियाणा के हिसार जिले के बालसमंद में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया. फतेहाबाद में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री, महेंद्रगढ़ में न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री, हिसार में 6.5 डिग्री, भिवानी में 6.2 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, करनाल के ऊचानी में न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

हरियाणा में अधिकतम तापमान: मौसम विभाग के अनुसार, रविवार 24 दिसंबर को हरियाणा के करनाल जिले के ऊचानी में अधिकतम तापमान से सबसे ज्यादा दर्ज किया गया. ऊचानी में अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा हिसार और करनाल में 24.4 डिग्री, फरीदाबाद में 24.2 डिग्री, सिरसा में 24.0 डिग्री, जींद में 23.9 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री दर्ज किया गया.

अंबाला में कोहरा से बढ़ी परेशानी: अंबाला में भी सुबह से घना कोहरा छाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, कोहरा पड़ने से किसानों के चेहरे खिल गए हैं. कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि जितनी ज्यादा ठंड पड़ेगी उतना ही गेहूं की फसल को फायदा होगा.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी, विजिबिलिटी कम होने से वाहन चालकों को हुई परेशानी, किसानों के चेहरे पर खुशी

ये भी पढ़ें: हरियाणा में कोरोना की दस्तक, गुरुग्राम में कुल मरीजों की संख्या हुई 4, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

चंडीगढ़: पहाड़ों पर बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में दिखने लगा है. देश के कई राज्यों में सर्दी काफी बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिनों तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में घना से अति घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. घना कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने उत्तर हरियाणा के सभी जिलों और पश्चिम एवं दक्षिण पश्चिम हरियाणा के सभी जिलों में आज (सोमवार, 25 दिसंबर को) ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, दक्षिण एवं दक्षिण पश्चिम हरियाणा में सभी जिलों में घना कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

हरियाणा में मौसम का पूर्वानुमान: मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ अब मध्य क्षोभमंडल स्तर पर एक गर्त के रूप में अपनी धुरी के साथ समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर पूर्व-उत्तर की ओर चला गया है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में लगभग 2-34 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने वाली है. हालांकि इसके बाद तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने वाला है.

हरियाणा में न्यूनतम तापमान: मौसम विभाग के अनुसार, रविवार 24 दिसंबर को हरियाणा के हिसार जिले के बालसमंद में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया. फतेहाबाद में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री, महेंद्रगढ़ में न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री, हिसार में 6.5 डिग्री, भिवानी में 6.2 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, करनाल के ऊचानी में न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

हरियाणा में अधिकतम तापमान: मौसम विभाग के अनुसार, रविवार 24 दिसंबर को हरियाणा के करनाल जिले के ऊचानी में अधिकतम तापमान से सबसे ज्यादा दर्ज किया गया. ऊचानी में अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा हिसार और करनाल में 24.4 डिग्री, फरीदाबाद में 24.2 डिग्री, सिरसा में 24.0 डिग्री, जींद में 23.9 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री दर्ज किया गया.

अंबाला में कोहरा से बढ़ी परेशानी: अंबाला में भी सुबह से घना कोहरा छाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, कोहरा पड़ने से किसानों के चेहरे खिल गए हैं. कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि जितनी ज्यादा ठंड पड़ेगी उतना ही गेहूं की फसल को फायदा होगा.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी, विजिबिलिटी कम होने से वाहन चालकों को हुई परेशानी, किसानों के चेहरे पर खुशी

ये भी पढ़ें: हरियाणा में कोरोना की दस्तक, गुरुग्राम में कुल मरीजों की संख्या हुई 4, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.