चंडीगढ़: हरियाणा में नए साल की शुरुआत घने कोहरे से होगी. ऐसे में वाहन चालकों को सुबह के समय वाहन चलाने दौरान अतिरिक्त सर्तकता और सावधानी बरतने की जरूरत है. मौसम विभाग ने (weather in haryana) दिन में भी बादल छाए रहने की संभावना जताई है. मौसम विभाग की माने तो आगामी चार-पांच दिन शीतलहर (Cold wave in Haryana) चलने की संभावना है. जिससे तापमान में तीन से पांच डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा सकती है.
हरियाणा में अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं पंजाब में अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. चंडीगढ़ में शनिवार को तेज धूप के कारण सर्दी से थोड़ी राहत जरूर मिली लेकिन सुबह और शाम को कोहरा छाया रहा. जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग द्वारा ली गई सेटेलाइट फोटो में पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के आस-पास गहरी धुंध की चादर छाई हुई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि यह कोहरा आगामी दिनों में भी बना रहेगा. मौसम विभाग चंडीगढ़ के अनुसार साल के पहले दिन की शुरुआत घने कोहरे से होगी. दिन के समय भी हल्के बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है. आगामी चार-पांच दिन शीतलहर चलने की संभावना है, जिससे तापमान में तीन से पांच डिग्री तक गिरावट आ सकती है.
पढ़ें: सब्जी की फसलों पर मौसम की मार, किसान परेशान, कैसे निकलेगी लागत
शनिवार दोपहर को शहर के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी हुई थी. चंडीगढ़ का अधिकतम तापमान 20.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शहर में सुबह के समय धुंध कम रही. मौसम विभाग ने एक और दो जनवरी को बादल छाए रहने और सुबह-शाम घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ दिनों में शहर में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा.
पढ़ें: हरियाणा में जारी रहेगा ठंड का 'टॉर्चर', जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा तापमान
चंडीगढ़ में शनिवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. रविवार को सुबह-शाम घना कोहरा छाया रहेगा वहीं दिन के समय बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. हरियाणा में शनिवार को यमुनानगर में न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस, सिरसा में 6.6 डिग्री सेल्सियस, अंबाला में 7.1 डिग्री सेल्सियस और फतेहाबाद में 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब के बठिंडा में न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस, गुरदासपुर में 5.8 डिग्री सेल्सियस, मुक्तसर में 4.7 डिग्री सेल्सियस, अमृतसर में 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.