चंडीगढ़: बसंत के दस्तक देते ही मौसम ने भी करवट ले ली है. हरियाणा में कड़ाके की ठंड के बाद अब गुनगुनी धूप से जहां सर्दी का सितम कम हुआ है वहीं मन रोमांचित हो उठा है. शुक्रवार को सर्द हवाओं के बीच खिली-खिली धूप निकलने से लोगों को ठंड से राहत मिली. हलांकि शाम के बाद आसमान में बादल छा गये. शनिवार को सुबह से ही हल्की धूप के साथ सर्द हवा चल रही है.
हरियाणा में न्यूनतम तापमान की बात करें तो सबसे कम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस तापमान सोनीपत में दर्ज किया गया. अंबाला में न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं करनाल में 8.9 डिग्री और फतेहाबाद में 7.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान शनिवार की सुबह दर्ज किया गया. हरियाणा का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. तापमान बढ़ने से ठंड भी कम हो गई है.
यह भी पढ़ें-Haryana Weather Update: मौसम में अचानक आए बदलाव से हरियाणा के कुछ जिलों में फिर गिरा पारा
उत्तर हरियाणा की बात करें तो चार फरवरी से लेकर सात फरवरी तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया जा रहा है. दक्षिण व दक्षिण पूर्व हरियाणा में भी अगले चार दिनों तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. वहीं पश्चिम व दक्षिण पश्चिम हरियाणा में भी मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग की ओर से चार दिनों तक मौसम के सामान्य रहने की जानकारी दी गई है. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने कहा कि अगले कुछ दिनों तक धूप निकलने के आसार हैं. वहीं बीते दिनों हुई बारिश और कोहरे के चलते किसानों की फसलें बर्बाद हो गई थी.