चंडीगढ़: देश के कई राज्यों के साथ हरियाणा में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग ने हरियाणा और चंडीगढ़ में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर चेतावनी जारी किया है. हरियाणा और चंडीगढ़ में सोमवार, 1 मई तक बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही मौसम विभाग की ओर से हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 1 मई से 3 मई तक ओलावृष्टि होने की भी संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है. विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण हरियाणा में 1 मई से लेकर 3 मई तक बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. इस प्रभाव के कारण हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना बन रही है. वहीं, आज अंबाला में तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. हिसार में 23.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. वहीं, करनाल में 25.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा के विभिन्न जिलों में रविवार और सोमवार को आंधी चलने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हवा चलने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के अन्य जिलों के मुकाबले सोनीपत, रोहतक, झज्जर और चरखी दादरी तेज बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार इस साल मई महीने की शुरुआत बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि हो सकती है.
ये भी पढ़ें: IMD Forecast: मई में कहर बरपाएगी गर्मी, बिहार, झारखंड और ओडिशा में हीट वेव अलर्ट