चंडीगढ़: हरियाणा में गर्मी अपने प्रचंड रूप में आ गई है. जेठ महीना और नौतपा शुरू होते ही आसमान से मानो आग बरसने लगी है. दोपहर के समय तेज धूप और लू के थपेड़ों ने जीना मुहाल कर दिया है. हालात ये हो गये हैं ग्रामीण इलाकों में दोपहर के समय सड़कें सुनसान हो जाती हैं. हरियाणा में रविवार को इस साल का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया.
हरियाणा में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature in Haryana) की बात करें तो रविवार इस साल का सबसे गर्म दिन साबित हुआ. जींद जिले में रविवार को तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. जींद के अलावा रविवार को हरियाणा के 15 जिलों में पारा 43 डिग्री से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया. रविवार को महेंद्रगढ़ में 44.8 डिग्री, मेवात में 44.9, झज्जर में 44.7, गुरुग्राम में 44 डिग्री, फतेहाबाद में 44.2 और हिसार में 44.8 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. 22 मई से ही नौतपा की शुरुआत हुई है, जो कि 9 दिन तक चलता है.
हरियाणा के ज्यादातर जिले इस समस जेठ की भयानक गर्मी में जल रहे हैं. भीषण गर्मी के चलते जनजीवन बेहाल हो गया है. दोपहर के समय लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने लू और तेज गर्मी का अलर्ट पहले ही जारी कर दिया था. हलांकि भयानक गर्मी के बाद अब थोड़ी राहत की उम्मीद भी जताई जा रही है. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने 23 मई से अगले 3 दिन तक हरियाणा में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है.
हरियाणा में बारिश कब होगी- चंडीगढ़ मौसम विभाग (Chandigarh Meteorological Department) ने हरियाणा में 23 मई से बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा के सभी जिलों में गरज-चमक के साथ बरसात के आसार हैं. बारिश के चलते भयानक गर्मी से लोगों को राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने अगले 5 दिन की मौसम पूर्वानुमान रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के मुताबिक अगले तीन दिन तक हरियाणा के ऊपर बादल छाये रहेंगे और ज्यादातर इलाकों में बरसात होगी.
ये भी पढ़ें- जेठ की जलाने वाली गर्मी से मिलेगी राहत, हरियाणा में झमाझम बारिश की भविष्यवाणी