चंडीगढ़ : देश के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. हरियाणा में भी ठंड का असर जनजीवन पर नज़र आ रहा है. सुबह-सुबह घना कोहरा छाया रहता है, वहीं तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है जिससे लोग ठिठुर रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में तापमान में और ज्यादा गिरावट देखने को मिल सकती है, साथ ही घने कोहरे की चादर भी नज़र आ सकती है.
ठंड का असर : दिसंबर की शुरुआत के साथ कई जगह जहां लोग ठंड का अभी इंतज़ार ही कर रहे हैं तो वहीं कई राज्यों में ठंड पड़ना शुरू हो चुकी है. हरियाणा के शहरों में भी ठंड का असर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने ईटीवी भारत तो बताया कि आने वाले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जा सकती है. वहीं हरियाणा समेत कई राज्यों में कोहरा भी देखने को मिल सकता है. हरियाणा के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में भी कोहरे के छाए रहने की आशंका है. चंडीगढ़ समेत हरियाणा के कई इलाकों में सुबह के वक्त घना कोहरा देखने को मिल सकता है.
अभी और लुढ़केगा पारा : मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक असर से 10 और 11 दिसंबर को राज्य में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. इस दौरन जहां बादल छाए रह सकते हैं तो वहीं हवाओं के चलने की भी आशंका है. वहीं इस बीच मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली में तापमान 2 डिग्री तक लुढ़क सकता है. वहीं दिल्ली के पड़ोसी हरियाणा में भी ठंड के बढ़ने के पूरे आसार है. पिछले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में करीब 1.3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई हैं।
-
Observed #Minimum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 09.12.2023 pic.twitter.com/deTeQP32M0
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) December 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Observed #Minimum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 09.12.2023 pic.twitter.com/deTeQP32M0
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) December 9, 2023Observed #Minimum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 09.12.2023 pic.twitter.com/deTeQP32M0
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) December 9, 2023
ये भी पढ़ें : सर्दी के साथ ही कोहरे का कहर शुरू, हादसों पर रोक लगाने के लिए वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने के आदेश