चंडीगढ़: 5 मार्च यानी शुक्रवार से हरियाणा के बजट सत्र की शुरुआत हुई. बजट सत्र के पहले ही दिन कांग्रेस ने सदन में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया. इस प्रस्ताव पर 28 विधायकों के हस्ताक्षर का दावा है. इस प्रस्ताव को कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता को सौंपा.
ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार पर आया संकट तो गोपाल कांडा का समर्थन कुबूल है ?
नियम के मुताबिक अगर 18 विधायक एक साथ अविश्वास प्रस्ताव लाते हैं तो विधानसभा अध्यक्ष को उसे स्वीकार कर चर्चा और मतदान के लिए समय तय करना होगा. इसकी जानकारी नेता प्रतिपक्ष और प्रस्ताव सदन में रखने वाले विधायकों को लिखित में देनी होगी. सोमवार 8 मार्च को इसपर चर्चा होगी.
मौजूदा विधानसभा में सदस्यों की संख्या 88 है. बजट सत्र के पहले दिन इनमें से 87 विधायक ही सदन में मौजूद रहे. सिरसा से निर्दलीय विधायक सदन से अनुपस्थित रहे. विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने गोपाल कांडा की अनुपस्थिति पर सदन ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि गोपाल कांडा शिवरात्री के कार्यक्रमों में व्यस्त हैं. जिसकी वजह से वो बजट सत्र में शामिल नहीं हो सकते. लेकिन उनका समर्थन मौजूदा सरकार को है.
बजट सत्र के पहले दिन ये भी फैसला किया गया कि महिला दिवस (8 मार्च, सोमवार) पर महिला विधायक ही सदन की कार्यवाही का संचालन करेंगी. बता दें कि हरियाणा में 9 महिलाएं विधायक हैं. जिनमें पांच सदन की कार्यवाही का संचालन करेंगी.
ये महिलाएं करेंगी सदन की कार्यवाही का संचालन
- सीमा त्रिखा, बड़खल (फरीदाबाद) से बीजेपी विधायक
- नैना चौटाला, बाढड़ा (चरखी दादरी) से जेजेपी विधायक
- किरण चौधरी, तोशाम (भिवानी) से कांग्रेस विधायक
- गीता भुक्कल, झज्जर से कांग्रेस विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री
- शैली चौधरी, नायारणगढ़ (अंबाला) से कांग्रेस विधायक
ये भी पढ़ें- सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित
बजट सत्र से पहले कांग्रेसी विधायक कृषि कानून के विरोध में काली पट्टी और मास्क पहनकर विधानसभा पहुंचे. कांग्रेस विधायकों ने हरियाणा सचिवालय से विधानसभा तक पैदल मार्च भी किया. इसके बाद कांग्रेसी विधायक काला मास्क पहन कर सदन में पहुंचे. इस पर गृह मंत्री अनिल विज ने आपत्ति जताई. विज ने कहा कांग्रेस विधायकों ने राष्ट्रगान और राष्ट्रीय गीत का अपमान किया है. सदन में जब राष्ट्रीय गीत और राष्ट्र गान बज रहा था तो कांग्रेस विधायक काली पट्टी बांधे हुए थे. बता दें कि हरियाणा विधानसभा का ये बजट सत्र 12 दिन का होगा. इस बीच 5 दिन का अवकाश रहेगा.