ETV Bharat / state

बजट सत्र का पहला दिन: कांग्रेस ने पेश किया अविश्वास प्रस्ताव, महिला दिवस पर महिलाएं चलाएंगी कार्यवाही

हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया है. राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य अभिभाषण के जरिए सरकार का रोडमैप पेश किया. पहले ही दिन कांग्रेस ने सदन में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया. फिलहाल सदन की कार्यवाही सोमवार के लिए स्थगित कर दी गई है.

Haryana Vidhan Sabha Budget session 2021
Haryana Vidhan Sabha Budget session 2021
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 7:47 PM IST

Updated : Mar 6, 2021, 9:53 AM IST

चंडीगढ़: 5 मार्च यानी शुक्रवार से हरियाणा के बजट सत्र की शुरुआत हुई. बजट सत्र के पहले ही दिन कांग्रेस ने सदन में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया. इस प्रस्ताव पर 28 विधायकों के हस्ताक्षर का दावा है. इस प्रस्ताव को कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता को सौंपा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार पर आया संकट तो गोपाल कांडा का समर्थन कुबूल है ?

नियम के मुताबिक अगर 18 विधायक एक साथ अविश्वास प्रस्ताव लाते हैं तो विधानसभा अध्यक्ष को उसे स्वीकार कर चर्चा और मतदान के लिए समय तय करना होगा. इसकी जानकारी नेता प्रतिपक्ष और प्रस्ताव सदन में रखने वाले विधायकों को लिखित में देनी होगी. सोमवार 8 मार्च को इसपर चर्चा होगी.

वीडियो पर क्लिक कर देखें हरियाणा बजट सत्र के पहले दिन की कार्रवाई

मौजूदा विधानसभा में सदस्यों की संख्या 88 है. बजट सत्र के पहले दिन इनमें से 87 विधायक ही सदन में मौजूद रहे. सिरसा से निर्दलीय विधायक सदन से अनुपस्थित रहे. विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने गोपाल कांडा की अनुपस्थिति पर सदन ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि गोपाल कांडा शिवरात्री के कार्यक्रमों में व्यस्त हैं. जिसकी वजह से वो बजट सत्र में शामिल नहीं हो सकते. लेकिन उनका समर्थन मौजूदा सरकार को है.

Haryana Vidhan Sabha
हरियाणा विधानसभा 2019 में ये था नतीजा

बजट सत्र के पहले दिन ये भी फैसला किया गया कि महिला दिवस (8 मार्च, सोमवार) पर महिला विधायक ही सदन की कार्यवाही का संचालन करेंगी. बता दें कि हरियाणा में 9 महिलाएं विधायक हैं. जिनमें पांच सदन की कार्यवाही का संचालन करेंगी.

Haryana Vidhan Sabha
अभी 88 है विधानसभा सदस्यों की संख्या

ये महिलाएं करेंगी सदन की कार्यवाही का संचालन

  • सीमा त्रिखा, बड़खल (फरीदाबाद) से बीजेपी विधायक
  • नैना चौटाला, बाढड़ा (चरखी दादरी) से जेजेपी विधायक
  • किरण चौधरी, तोशाम (भिवानी) से कांग्रेस विधायक
  • गीता भुक्कल, झज्जर से कांग्रेस विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री
  • शैली चौधरी, नायारणगढ़ (अंबाला) से कांग्रेस विधायक
    Haryana Vidhan Sabha
    ये दो निर्दलीय विधायक सरकार से समर्थन वापस ले चुके हैं.

ये भी पढ़ें- सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित

बजट सत्र से पहले कांग्रेसी विधायक कृषि कानून के विरोध में काली पट्टी और मास्क पहनकर विधानसभा पहुंचे. कांग्रेस विधायकों ने हरियाणा सचिवालय से विधानसभा तक पैदल मार्च भी किया. इसके बाद कांग्रेसी विधायक काला मास्क पहन कर सदन में पहुंचे. इस पर गृह मंत्री अनिल विज ने आपत्ति जताई. विज ने कहा कांग्रेस विधायकों ने राष्ट्रगान और राष्ट्रीय गीत का अपमान किया है. सदन में जब राष्ट्रीय गीत और राष्ट्र गान बज रहा था तो कांग्रेस विधायक काली पट्टी बांधे हुए थे. बता दें कि हरियाणा विधानसभा का ये बजट सत्र 12 दिन का होगा. इस बीच 5 दिन का अवकाश रहेगा.

Haryana Vidhan Sabha
अविश्वास प्रस्ताव से सरकार को खतरा नहीं

चंडीगढ़: 5 मार्च यानी शुक्रवार से हरियाणा के बजट सत्र की शुरुआत हुई. बजट सत्र के पहले ही दिन कांग्रेस ने सदन में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया. इस प्रस्ताव पर 28 विधायकों के हस्ताक्षर का दावा है. इस प्रस्ताव को कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता को सौंपा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार पर आया संकट तो गोपाल कांडा का समर्थन कुबूल है ?

नियम के मुताबिक अगर 18 विधायक एक साथ अविश्वास प्रस्ताव लाते हैं तो विधानसभा अध्यक्ष को उसे स्वीकार कर चर्चा और मतदान के लिए समय तय करना होगा. इसकी जानकारी नेता प्रतिपक्ष और प्रस्ताव सदन में रखने वाले विधायकों को लिखित में देनी होगी. सोमवार 8 मार्च को इसपर चर्चा होगी.

वीडियो पर क्लिक कर देखें हरियाणा बजट सत्र के पहले दिन की कार्रवाई

मौजूदा विधानसभा में सदस्यों की संख्या 88 है. बजट सत्र के पहले दिन इनमें से 87 विधायक ही सदन में मौजूद रहे. सिरसा से निर्दलीय विधायक सदन से अनुपस्थित रहे. विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने गोपाल कांडा की अनुपस्थिति पर सदन ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि गोपाल कांडा शिवरात्री के कार्यक्रमों में व्यस्त हैं. जिसकी वजह से वो बजट सत्र में शामिल नहीं हो सकते. लेकिन उनका समर्थन मौजूदा सरकार को है.

Haryana Vidhan Sabha
हरियाणा विधानसभा 2019 में ये था नतीजा

बजट सत्र के पहले दिन ये भी फैसला किया गया कि महिला दिवस (8 मार्च, सोमवार) पर महिला विधायक ही सदन की कार्यवाही का संचालन करेंगी. बता दें कि हरियाणा में 9 महिलाएं विधायक हैं. जिनमें पांच सदन की कार्यवाही का संचालन करेंगी.

Haryana Vidhan Sabha
अभी 88 है विधानसभा सदस्यों की संख्या

ये महिलाएं करेंगी सदन की कार्यवाही का संचालन

  • सीमा त्रिखा, बड़खल (फरीदाबाद) से बीजेपी विधायक
  • नैना चौटाला, बाढड़ा (चरखी दादरी) से जेजेपी विधायक
  • किरण चौधरी, तोशाम (भिवानी) से कांग्रेस विधायक
  • गीता भुक्कल, झज्जर से कांग्रेस विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री
  • शैली चौधरी, नायारणगढ़ (अंबाला) से कांग्रेस विधायक
    Haryana Vidhan Sabha
    ये दो निर्दलीय विधायक सरकार से समर्थन वापस ले चुके हैं.

ये भी पढ़ें- सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित

बजट सत्र से पहले कांग्रेसी विधायक कृषि कानून के विरोध में काली पट्टी और मास्क पहनकर विधानसभा पहुंचे. कांग्रेस विधायकों ने हरियाणा सचिवालय से विधानसभा तक पैदल मार्च भी किया. इसके बाद कांग्रेसी विधायक काला मास्क पहन कर सदन में पहुंचे. इस पर गृह मंत्री अनिल विज ने आपत्ति जताई. विज ने कहा कांग्रेस विधायकों ने राष्ट्रगान और राष्ट्रीय गीत का अपमान किया है. सदन में जब राष्ट्रीय गीत और राष्ट्र गान बज रहा था तो कांग्रेस विधायक काली पट्टी बांधे हुए थे. बता दें कि हरियाणा विधानसभा का ये बजट सत्र 12 दिन का होगा. इस बीच 5 दिन का अवकाश रहेगा.

Haryana Vidhan Sabha
अविश्वास प्रस्ताव से सरकार को खतरा नहीं
Last Updated : Mar 6, 2021, 9:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.