चंडीगढ़: चंडीगढ़ में हरियाणा के नए विधानसभा भवन के लिए जमीन देने का पंजाब के नेता विरोध कर रहे हैं. इस मामले पर हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा (Moolchand Sharma statement on Punjab) ने पंजाब पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ उनके बाप की बपौती नहीं है. यह दोनों प्रदेश की राजधानी है. केंद्र जहां मर्जी हमे जमीन दे, इसमे पंजाब का क्या लेना देना. पंजाब SYL पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला नहीं मानता. इनके कहने से कुछ नहीं होता, जो केंद्र करेगा वही होगा.
पंजाब के बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष भी इसका विरोध कर रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा कि यह सब लोग एकजुट होकर हरियाणा का विरोध करते हैं. हरियाणा को पंजाब उसका हिस्सा क्यों नही दे देता. मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी 2022 (Haryana Electric Vehicle Policy 2022) पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है. इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर 10 जुलाई 2022 के बाद खरीदने पर पहले 30 हजार ग्राहकों को 100 प्रतिशत रजिस्ट्रेशन फीस में छूट मिलेगी. इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर पर 15 हजार ग्राहकों को भी सौ फीसदी रजिस्ट्रेशन फीस में छूट दी जायेगी. वहीं इलेक्ट्रिक 4 व्हीलर पर पहले 10 हजार ग्राहकों को 75% रजिस्ट्रेशन फीस में छूट मिलेगी.
ये भी पढ़ें- हरियाणा और पंजाब के बीच सियासी मुद्दा बना हरियाणा के नए विधानसभा भवन का निर्माण
मूलचंद शर्मा ने बताया कि हाइब्रिड इलेक्ट्रिक 4 व्हीलर गाड़ी खरीदने पर पहले 2500 ग्राहकों को 25% रजिस्ट्रेशन फीस में छूट मिलेगी. इसके अलावा इलेक्ट्रिक बसें 10 जुलाई 2022 के बाद खरीदने पर पहले 1 हजार ग्राहकों को 75% रजिस्ट्रेशन फीस में छूट मिलेगी.
सोनाली फोगाट मर्डर मामले पर उन्होंने कहा कि परिवार के लोगों ने कहा था इस मामले की सीबीआई से सुनवाई होनी चाहिए. जिस पर मुख्यमंत्री ने यह मामला सीबीआई को सौंपने की सिफारिश की. 2 लोग चार्जशीट हुए हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है. चंडीगढ़ से सामने आए लव जिहाद के मामले पर उन्होंने कहा कि जो लोग प्रेम के नाम पर यह सब करते हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.