ETV Bharat / state

जानिए हरियाणा में किन किन डिपार्टमेंट के बदले जाएंगे नाम, 4 जनवरी को SYL मुद्दे पर फिर बैठक: पढ़ें दस बड़ी खबरें - Departments Merged in Haryana

हरियाणा में कई विभागों का विलय (Departments Merged in Haryana) कर दिया गया है. विभागों के विलय पर राज्यपाल की मुहर भी लग गई है. सिक्किम सड़क हादसे में शहीद हुए चरखी दादरी के झोझू कलां निवासी अरविंद सांगवान (Martyr Havildar Arvind in Charkhi Dadri) की पत्नी ने शहादत के आठवें दिन बेटे को जन्म दिया है.

haryana top ten news today
हरियाणा की दस बड़ी खबरें
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 3:14 PM IST

हरियाणा में कई विभागों का विलय, आज से बदल जायेंगे इन डिपार्टमेंट के नाम

हरियाणा में कई विभागों का विलय (Departments Merged in Haryana) कर दिया गया है. विभागों के विलय पर राज्यपाल की मुहर भी लग गई है. आइये आपको बताते हैं कि वो कौन-कौन से विभाग हैं जिनका विलय किया गया है और उन्हें अब किस नाम से जाना जाएगा.

Meeting on SYL Issue: 4 जनवरी को SYL मुद्दे पर फिर बैठक, मान और खट्टर होंगे आमने-सामने

SYL को लेकर पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियो के बीच एक बार फिर से बैठक हो (Meeting on SYL issue) सकती है. केंद्रीय जल मंत्री गजेंद्र शेखावत ने यह बैठक बुलाई है. 4 जनवरी को बैठक आयोजित हो सकती है.

रेवाड़ी में महिला ने की आत्महत्या, पति पर प्रताड़ना का आरोप

रेवाड़ी के धारूहेड़ा में विवाहिता ने आत्महत्या (Suicide in Rewari) कर ली. पुलिस की सूचना पर उत्तर प्रदेश निवासी परिजन रेवाड़ी पहुंचे. परिजनों ने विवाहिता के पति पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हवलदार अरविंद की शहादत के आठवें दिन पैदा हुआ बेटा, पिता बोले- दोनों पोतों को फौज में भेजेंगे

सिक्किम सड़क हादसे में शहीद हुए चरखी दादरी के झोझू कलां निवासी अरविंद सांगवान (Martyr Havildar Arvind in Charkhi Dadri) की पत्नी ने शहादत के आठवें दिन बेटे को जन्म दिया है. मां और बेटा दोनों स्वस्थ हैं. शहीद की पत्नी हरियाणा पुलिस में कार्यरत है.

Strawberry Farming in Sonipat: सोनीपत के किसान अंकित ने यूट्यूब से सीखे इस खेती के टिप्स, कमा रहा जबरदस्त मुनाफा

सोनीपत का युवा किसान अंकित अन्य युवाओं और किसानों के लिए प्रेरणा बन रहा है. दरअसल, अंकित ने परंपरागत खेती छोड़कर सोनीपत में स्ट्रॉबेरी की खेती (Strawberry Farming in Sonipatt) करना शुरू किया है.

Gurugram Crime News: गुरुग्राम में रंजिशन 25 साल के युवक की लाठी डंडों से पीटकर हत्या

गुरुग्राम में युवक की लाठी से पीटकर हत्या कर दी (youth murder in gurugram) गई. बताया जा रहा है कि हत्या की वजह पुरानी रंजिश है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. फिलहाल, आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है.

हरियाणा में शीत लहर से ठिठुरन बढ़ी, रेवाड़ी में 3.5 डिग्री सेल्सियस पहुंचा न्यूनतम तापमान

रेवाड़ी में सर्द हवाओं और कोहरा आने से सड़कों पर अंधेरा छा (fog in Haryana) गया. वाहन चालकों को भी गाड़ी चलाने में परेशानी आई. कोहरा इतना ज्यादा था कि पास का व्यक्ति भी नजर नहीं आ रहा था. वहीं बढ़ती ठंड से तापमान में भी गिरावट आई है.

रोहतक की सुनारिया जेल से आई गुरमीत राम रहीम की एक और चिठ्ठी

गुरमीत राम रहीम की चिठ्ठी इन दिनों चर्चा का विषय बनी (Gurmeet Ram Rahim letter) हुई है. सुनारिया जेल से लिखी गई इस चिठ्ठी से पहले जो कयास लगाए जा रहे थे उन पर ब्रेक लग गया है.

आईसीयू से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किए गए ऋषभ पंत, लिगामेंट के इलाज के लिए BCCI लेगा निर्णय

क्रिकेटर ऋषभ पंत की हेल्थ को लेकर अच्छी खबर सामने आई है. बीते दिन से उनकी स्थिति में काफी सुधार हुआ है.

अब ऋषभ पंत को आईसीयू से प्राइवेट वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि ऋषभ पंत काफी तेजी से रिकवरी कर रहे हैं.

Theft in Rewari: रेवाड़ी के राधा कृष्ण मंदिर में चोरों ने पीतल की महंगी मूर्तियां की चोरी

रेवाड़ी में चोरी की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि नए साल की शुरुआत में चोर ने मंदिर को अपना निशाना बनाया. मंदिर से चोरों ने पीतल की महंगी मूर्तियां चोरी कर ली.

हरियाणा में कई विभागों का विलय, आज से बदल जायेंगे इन डिपार्टमेंट के नाम

हरियाणा में कई विभागों का विलय (Departments Merged in Haryana) कर दिया गया है. विभागों के विलय पर राज्यपाल की मुहर भी लग गई है. आइये आपको बताते हैं कि वो कौन-कौन से विभाग हैं जिनका विलय किया गया है और उन्हें अब किस नाम से जाना जाएगा.

Meeting on SYL Issue: 4 जनवरी को SYL मुद्दे पर फिर बैठक, मान और खट्टर होंगे आमने-सामने

SYL को लेकर पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियो के बीच एक बार फिर से बैठक हो (Meeting on SYL issue) सकती है. केंद्रीय जल मंत्री गजेंद्र शेखावत ने यह बैठक बुलाई है. 4 जनवरी को बैठक आयोजित हो सकती है.

रेवाड़ी में महिला ने की आत्महत्या, पति पर प्रताड़ना का आरोप

रेवाड़ी के धारूहेड़ा में विवाहिता ने आत्महत्या (Suicide in Rewari) कर ली. पुलिस की सूचना पर उत्तर प्रदेश निवासी परिजन रेवाड़ी पहुंचे. परिजनों ने विवाहिता के पति पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हवलदार अरविंद की शहादत के आठवें दिन पैदा हुआ बेटा, पिता बोले- दोनों पोतों को फौज में भेजेंगे

सिक्किम सड़क हादसे में शहीद हुए चरखी दादरी के झोझू कलां निवासी अरविंद सांगवान (Martyr Havildar Arvind in Charkhi Dadri) की पत्नी ने शहादत के आठवें दिन बेटे को जन्म दिया है. मां और बेटा दोनों स्वस्थ हैं. शहीद की पत्नी हरियाणा पुलिस में कार्यरत है.

Strawberry Farming in Sonipat: सोनीपत के किसान अंकित ने यूट्यूब से सीखे इस खेती के टिप्स, कमा रहा जबरदस्त मुनाफा

सोनीपत का युवा किसान अंकित अन्य युवाओं और किसानों के लिए प्रेरणा बन रहा है. दरअसल, अंकित ने परंपरागत खेती छोड़कर सोनीपत में स्ट्रॉबेरी की खेती (Strawberry Farming in Sonipatt) करना शुरू किया है.

Gurugram Crime News: गुरुग्राम में रंजिशन 25 साल के युवक की लाठी डंडों से पीटकर हत्या

गुरुग्राम में युवक की लाठी से पीटकर हत्या कर दी (youth murder in gurugram) गई. बताया जा रहा है कि हत्या की वजह पुरानी रंजिश है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. फिलहाल, आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है.

हरियाणा में शीत लहर से ठिठुरन बढ़ी, रेवाड़ी में 3.5 डिग्री सेल्सियस पहुंचा न्यूनतम तापमान

रेवाड़ी में सर्द हवाओं और कोहरा आने से सड़कों पर अंधेरा छा (fog in Haryana) गया. वाहन चालकों को भी गाड़ी चलाने में परेशानी आई. कोहरा इतना ज्यादा था कि पास का व्यक्ति भी नजर नहीं आ रहा था. वहीं बढ़ती ठंड से तापमान में भी गिरावट आई है.

रोहतक की सुनारिया जेल से आई गुरमीत राम रहीम की एक और चिठ्ठी

गुरमीत राम रहीम की चिठ्ठी इन दिनों चर्चा का विषय बनी (Gurmeet Ram Rahim letter) हुई है. सुनारिया जेल से लिखी गई इस चिठ्ठी से पहले जो कयास लगाए जा रहे थे उन पर ब्रेक लग गया है.

आईसीयू से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किए गए ऋषभ पंत, लिगामेंट के इलाज के लिए BCCI लेगा निर्णय

क्रिकेटर ऋषभ पंत की हेल्थ को लेकर अच्छी खबर सामने आई है. बीते दिन से उनकी स्थिति में काफी सुधार हुआ है.

अब ऋषभ पंत को आईसीयू से प्राइवेट वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि ऋषभ पंत काफी तेजी से रिकवरी कर रहे हैं.

Theft in Rewari: रेवाड़ी के राधा कृष्ण मंदिर में चोरों ने पीतल की महंगी मूर्तियां की चोरी

रेवाड़ी में चोरी की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि नए साल की शुरुआत में चोर ने मंदिर को अपना निशाना बनाया. मंदिर से चोरों ने पीतल की महंगी मूर्तियां चोरी कर ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.