1. बरोदा में 14 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद, 68.94 प्रतिशत हुई वोटिंग
बरोदा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया मंगलवार को पूरी हो गई. करीब 68.94 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस सीट पर कुल 1 लाख 78 हजार 250 मतदाता हैं.
2. बरोदा में 20 से 25 हजार वोटों से जीत हासिल करेगी बीजेपी: योगेश्वर दत्त
ईटीवी से खास बातचीत के दौरान योगेश्वर दत्त ने कहा कि इस बार बीजेपी कांग्रेस को 20 से 25 हजार वोटों के अंतर से हराएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी खुद तो किसानों के लिए कुछ कर नहीं पाई, लेकिन अब बीजेपी किसानों के लिए कुछ कर रही है तो उनसे ये बर्दाश्त नहीं हो रहा है.
3. कोरोना काल में आबकारी विभाग को मुनाफा, 258 करोड़ रुपए अतिरिक्त राजस्व मिला
कोरोना महामारी के बावजूद हरियाणा के आबकारी एवं कराधान विभाग का टैक्स कलेक्शन में बेहतर प्रदर्शन रहा है. विभाग के पास पिछले साल के मुकाबले 258 करोड़ रुपए ज्यादा टैक्स आया है. ये जानकारी हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दी.
4. हरियाणा में फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए 49.87 करोड़ रुपये मंजूर
हरियाणा सरकार ने हिसार जिला में किसानों को खरीफ 2019, रबी 2019-20 और रबी 2020 सीजन के दौरान ओलावृष्टि और भारी बारिश के कारण फसलों को हुए नुकसान के मुआवजे का भुगतान करने के लिए 49.87 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है.
5. मंगलवार को हरियाणा में मिले 1684 नए कोरोना संक्रमित, रिकवरी रेट में आई गिरावट
मंगलवार को भी हरियाणा में 1684 नए कोरोना संक्रमित मिले. इन मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग ने इन मरीजों को कॉन्टेक्ट को ट्रेस करना शुरू कर दिया है.
6. करवा चौथ पर 6 महीने बाद गुलजार हुए बाजार, कोरोना दरकिनार
करवा चौथ को लेकर तैयारियां जोरो पर हैं. करीब छह महीने बाद बाजारों में फिर से रौनक लौटी है. ब्यूटी पार्लर, चूड़ियों की दुकान, गिफ्ट शॉप, ज्वेलरी शॉप और बुटीक पर महिलाओं की भीड़ देखी जा सकती है.
7. कैथल: निजी अस्पताल में बुजुर्ग महिला की मौत के बाद मचा हंगामा
कैथल एक निजी अस्पताल में बुजुर्ग महिला की मौत के बाद हंगामा शुरू हो गया. मृतक महिला के परजिनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही करने के आरोप लगाए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिजनों को जांच पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
8. निकिता मर्डर केस: फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर ने SIT अधिकारियों से की समीक्षा बैठक
निकिता मर्डर केस में गठित एसआईटी के साथ फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने एक बैठक की. इस दौरान जांच के हर पहलु पर बारीकियों से समीक्षा की गई. उम्मीद है कि एसआईटी जल्द ही जांच पूरी कर गुरुवार तक चालान कोर्ट में दाखिल कर देगी.
9. झज्जर: माछरौली में हुई बैंक डकैती का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
21 अक्टूबर को झज्जर के गांव माछरौली के पंजाब नेशनल बैंक में हुई डकैती के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस डकैती को हिसार के बाल सुधार गृह से भागने वाले नाबालिगों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने डकैती को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
10. सात महीने बाद सुखना लेक पर शुरू हुई बोटिंग, सैलानियों में खुशी का माहौल
करीब 7 महीनों बाद चंडीगढ़ की सुखना लेक पर बोटिंग फिर से शुरू कर दी गई है. जिससे यहां आने वाले सैलानी काफी खुश हैं. आपको बता दें कि लॉकडाउन के चलते सुखना लेक पर बोटिंग को बंद कर दिया गया था. जिसे अब 7 महीनों के बाद शुरू किया गया है.