ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - हरियाणा राजनीतिक खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां जारी है लॉकडाउन के बीच भी अपराध और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top ten news today
haryana top ten news today
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 9:00 AM IST

1. हरियाणा: कोरोना से एक दिन में सबसे ज्यादा 18 लोगों की मौत, 8 हजार के पार हुआ आंकड़ा

हरियाणा में आए दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. मंगलवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना सक्रमित मरीज मिले हैं और मंगलवार के दिन ही प्रदेश में एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. इनके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 8 हजार पार कर गया है.

2. चंडीगढ़ में मंगलवार को मिले 7 नए कोरोना केस, कुल संख्या हुई 357

यूटी में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. यहां मंगलवार को 7 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के सामने आने के बाद चंडीगढ़ में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 357 तक पहुंच गई है. जिनमें एक्टिव केसों की संख्या 56 है.

3. चीन से हुई झड़प पर बोले दीपेंद्र, 'हर देशवासी खड़ा है भारतीय सेना के साथ'

भारत और चीन के बीच लद्दाख की गलवान वैली के पास तनाव बढ़ता जा रहा है. दोनों सेनाओं के बीच लगातार झड़प की खबरें सामने आ रही हैं. इस मुद्दे पर अब राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि अगर चीनी सेना ने भारतीय सीमा में घुसने का दुस्साहस किया तो उसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

4. गौकशी में हिंदू लड़के भी हैं शामिल, फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा केस: सीएम मनोहर लाल

मंगलवार को नूंह दौरे के दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि गौकशी की वजह से दोनों समाज में दूरियां बढ़ती हैं. मन मुटाव इसी वजह से ज्यादा होता है. कुछ लोग गौकशी में संलिप्त हैं. हरियाणा में सख्त कानून बना हुआ है, लेकिन उसका भी पालन नहीं हो रहा है.

5. नूंह में धर्म परिवर्तन की चर्चाओं पर बोले सीएम खट्टर, कहा- लाएंगे धर्म स्वतंत्र विधेयक

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को नूंह जिले में कई घंटे तक हिंदू-मुस्लिम समुदायों के लोगों के साथ विस्तार से बातचीत की. इस बातचीत के बाद अधिकारियों के साथ बैठक भी की. इन दोनों बैठकों के बाद सीएम धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर काफी गंभीर दिखे. सीएम ने इस मामले में नया विधेयक लाने की बात भी कह दी.

6. सीवरों की मशीनों से होगी सफाई, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी गठित

हरियाणा के शहरों और कस्बों में अब सीवर और सैप्टिक टैंकों की मैनुअली सफाई की बजाय मशीनों के जरिए सफाई की जाएगी. इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक कमेटी गठित करने की अनुमति दी है.

7. बाजार खुलने के बाद भी ठप पड़ा रेडीमेड कपड़ों का कारोबार, बाजारों से गायब खरीददार

फैशनेबल कपड़ों का शौक हर किसी को है, लेकिन इस कोरोना दौर में कोई भी फैशनेबल कपड़े खरीदना नहीं चाह रहा है. लाखों रुपये खर्च कर फैशनेबल कपड़ों से भरी गई दुकानों के मालिक इस बुरे दौर के बीत जाने की बाट जोह रहे हैं.

8. कोरोना के कारण रेहड़ी वालों पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, नहीं आ रहे ग्राहक

गर्मी का सीजन आते ही सड़क किनारे नींबू पानी, शिकंजी और ठंडा पानी जैसी कई रेहड़ी लगाने वाले दिख जाया करते थे. जो इस चिलचिलाती गर्मी में लोगों की प्यास बुझाने का काम करते थे, लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से इन रेहड़ी वालों का काम पूरी तरह से ठप हो गया है.

9. कम उम्र में शादी नियमों के खिलाफ है लेकिन अवैध नहीं- HC

उम्र पूरी होने से कुछ ही महीने पहले शादी करने के मामले में हाई कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि ऐसे विवाह जो कि विवाह की उम्र के नियमों का उल्लंघन करते हैं. वो गैर कानूनी जरूरी हैं, लेकिन उनकी शादी अवैध नहीं मानी जाएगी और वो अपनी शादी का पंजीकरण भी कर सकते हैं. हाई कोर्ट ने इसके साथ एक आदेश भी जारी किया है,

10. पंचकूला: रेप के दोषी को 10 साल की कैद और 2 लाख रुपये जुर्माना

सेक्टर-5 के निजी होटल में युवती को शराब पिलाकर दुष्कर्म के मामले में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेंद्र सूरा की अदालत ने दोषी को 10 साल कैद और 2 लाख रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है.

1. हरियाणा: कोरोना से एक दिन में सबसे ज्यादा 18 लोगों की मौत, 8 हजार के पार हुआ आंकड़ा

हरियाणा में आए दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. मंगलवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना सक्रमित मरीज मिले हैं और मंगलवार के दिन ही प्रदेश में एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. इनके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 8 हजार पार कर गया है.

2. चंडीगढ़ में मंगलवार को मिले 7 नए कोरोना केस, कुल संख्या हुई 357

यूटी में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. यहां मंगलवार को 7 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के सामने आने के बाद चंडीगढ़ में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 357 तक पहुंच गई है. जिनमें एक्टिव केसों की संख्या 56 है.

3. चीन से हुई झड़प पर बोले दीपेंद्र, 'हर देशवासी खड़ा है भारतीय सेना के साथ'

भारत और चीन के बीच लद्दाख की गलवान वैली के पास तनाव बढ़ता जा रहा है. दोनों सेनाओं के बीच लगातार झड़प की खबरें सामने आ रही हैं. इस मुद्दे पर अब राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि अगर चीनी सेना ने भारतीय सीमा में घुसने का दुस्साहस किया तो उसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

4. गौकशी में हिंदू लड़के भी हैं शामिल, फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा केस: सीएम मनोहर लाल

मंगलवार को नूंह दौरे के दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि गौकशी की वजह से दोनों समाज में दूरियां बढ़ती हैं. मन मुटाव इसी वजह से ज्यादा होता है. कुछ लोग गौकशी में संलिप्त हैं. हरियाणा में सख्त कानून बना हुआ है, लेकिन उसका भी पालन नहीं हो रहा है.

5. नूंह में धर्म परिवर्तन की चर्चाओं पर बोले सीएम खट्टर, कहा- लाएंगे धर्म स्वतंत्र विधेयक

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को नूंह जिले में कई घंटे तक हिंदू-मुस्लिम समुदायों के लोगों के साथ विस्तार से बातचीत की. इस बातचीत के बाद अधिकारियों के साथ बैठक भी की. इन दोनों बैठकों के बाद सीएम धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर काफी गंभीर दिखे. सीएम ने इस मामले में नया विधेयक लाने की बात भी कह दी.

6. सीवरों की मशीनों से होगी सफाई, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी गठित

हरियाणा के शहरों और कस्बों में अब सीवर और सैप्टिक टैंकों की मैनुअली सफाई की बजाय मशीनों के जरिए सफाई की जाएगी. इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक कमेटी गठित करने की अनुमति दी है.

7. बाजार खुलने के बाद भी ठप पड़ा रेडीमेड कपड़ों का कारोबार, बाजारों से गायब खरीददार

फैशनेबल कपड़ों का शौक हर किसी को है, लेकिन इस कोरोना दौर में कोई भी फैशनेबल कपड़े खरीदना नहीं चाह रहा है. लाखों रुपये खर्च कर फैशनेबल कपड़ों से भरी गई दुकानों के मालिक इस बुरे दौर के बीत जाने की बाट जोह रहे हैं.

8. कोरोना के कारण रेहड़ी वालों पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, नहीं आ रहे ग्राहक

गर्मी का सीजन आते ही सड़क किनारे नींबू पानी, शिकंजी और ठंडा पानी जैसी कई रेहड़ी लगाने वाले दिख जाया करते थे. जो इस चिलचिलाती गर्मी में लोगों की प्यास बुझाने का काम करते थे, लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से इन रेहड़ी वालों का काम पूरी तरह से ठप हो गया है.

9. कम उम्र में शादी नियमों के खिलाफ है लेकिन अवैध नहीं- HC

उम्र पूरी होने से कुछ ही महीने पहले शादी करने के मामले में हाई कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि ऐसे विवाह जो कि विवाह की उम्र के नियमों का उल्लंघन करते हैं. वो गैर कानूनी जरूरी हैं, लेकिन उनकी शादी अवैध नहीं मानी जाएगी और वो अपनी शादी का पंजीकरण भी कर सकते हैं. हाई कोर्ट ने इसके साथ एक आदेश भी जारी किया है,

10. पंचकूला: रेप के दोषी को 10 साल की कैद और 2 लाख रुपये जुर्माना

सेक्टर-5 के निजी होटल में युवती को शराब पिलाकर दुष्कर्म के मामले में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेंद्र सूरा की अदालत ने दोषी को 10 साल कैद और 2 लाख रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.