1.करनाल पहुंची कोरोना वैक्सीन, उत्तर भारत के अलग-अलग राज्यों में होगी सप्लाई
पुलिस की हाई सिक्योरिटी के बीच करनाल के केंद्रीय मेडिकल स्टोर में कोरोना की वैक्सीन को रखवाया गया है. यहां से अब कोरोना वैक्सीन विभिन्न जिलों और राज्यों में सप्लाई की जाएगी.
2.डिप्टी सीएम के लंच पर जेजेपी के 2 विधायक नहीं पहुंचे, किसान आंदोलन पर होनी थी चर्चा
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पार्टी के विधायकों और वरिष्ठ नेताओं को लंच पर बुलाया था. लंच पर उनके दो विधायक नहीं पहुंचे. जो सरकार से नाराज बताए जा रहे हैं.
3.सिंघु बॉर्डर पर पंजाब के किसान ने खाया जहर, अस्पताल में दम तोड़ा
सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान की मौत हो गई है. पंजाब के रहने वाले लाभ सिंह नाम के किसान ने सिंघु बॉर्डर पर जहर खाया था, जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है.
4. हिसारः जरा सी कहासुनी पर पत्नी की हथौड़ा मारकर हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार
हिसार में एक युवक ने जरा सी कहासुनी के चलते अपनी पत्नी के सिर पर हथौड़ा मारकर हत्या कर दी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार लिया है.
5.रोहतक: 17 से 19 जनवरी तक पल्स पोलियो अभियान, 1 लाख से ज्यादा बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियों दवा
पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए 620 बूथ, 42 ट्रांजिट और 44 मोबाइल टीमों का गठन किया गया है. उन्होंने बताया कि अभियान की निगरानी के लिए133 सुपरवाइजर की नियुक्ति की गई है.
6.यमुनानगर में सर्व कर्मचारी संघ और पुलिस के बीच टकराव, कई प्रदर्शनकारी घायल
मंगलवार को यमुनानगर में सर्व कर्मचारी संघ के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच टकराव हो गया. सर्व कर्मचारी संघ के कार्यकर्ता जिला सचिवालय में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे. जिस दौरान पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया.
7कृषि कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, क्या बोले भूपेंद्र हुड्डा?
करनाल पहुंचे भूपेंद्र हुड्डा से जब सुप्रीम कोर्ट के फैसल पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो पहले कोर्ट का पूरा ऑर्डर पढ़ेंगे और फिर कुछ बोलेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार को खुद से कृषि कानून वापस लेना चाहिए. क्योंकि ये कानून किसानों के पक्ष में नहीं हैं.
8.करनाल के कैमला में हुए फसलों के नुकसान की भरपाई करेगी हरियाणा सरकार
हरियाणा सरकार कैमला गांव में रविवार को मुख्यमंत्री की किसान महापंचायत के दौरान हुए उपद्रव में किसानों की 12 एकड़ गेहूं की फसल का नुकसान हो गया. ऐसे में अब ऐलान किया गया है कि सरकार उनके फसलों के नुकसान की भरपाई करेगी.
9.गुरुग्राम क्राइम ब्रांच ने 25 हजार का इनामी गैंग्स्टर आकाश को किया गिरफ्तार, बामड़ौली गांव में मचाया था आतंक
गुरुग्राम पुलिस ने 13 बदमाशों को अभी तक गिरफ्तार किया है और बाकियों की तलाश जारी है. बदमाशों से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं.
10.पानीपत में ठंड के कारण हुई बुजुर्ग व्यक्ति की मौत
मंगलवार को कड़ाके की ठंड के चलते एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई. फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में लाया गया. जहां पर डॉक्टरों द्वारा उसका कोरोना चेकअप किया गया और उसके बाद अंतिम संस्कार करवाया गया.