ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - crime news haryana

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां जारी है लॉकडाउन के बीच भी अपराध और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में...

haryana top ten news
haryana top ten news
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 10:13 AM IST

1. मंगलवार को हरियाणा में कोरोना का कहर, 355 नए केस और 6 की मौत

हरियाणा में कोरोना वायरस की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ सरकार लॉकडाउन में छूट दे रही है तो दूसरी तरफ कोरोना वायरस तेजी से फैलने लगा है. मंगलवार को प्रदेश में 355 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5209 हो गई है. जिनमें 14 इटली के नागरिक भी शामिल हैं.

2. फरीदाबाद में पिछले 24 घंटों में मिले 80 कोरोना संक्रमित मरीज, कुल संख्या हुई 940

जिले में कोविड-19 के मामलों में विस्फोटक बढ़ोतरी लगातार जारी है. पिछले 24 घंटों में 80 नए मामलों की पुष्टि हुई है जिसके बाद से ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. वहीं नए मरीजों के मिलने के बाद जिले में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 940 पहुंच गई है.

3. फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर ना मिले सैनिटाइजर ना हो रही है स्क्रीनिंग, कोरोना का डर खत्म !

जिले के रेलवे स्टेशन से हर रोज चार ट्रेन अलग-अलग समय पर लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए चलाई जा रही हैं. इन ट्रेनों से रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग सफर कर रहे हैं, लेकिन जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे की तरफ से स्क्रीनिंग की कोई व्यवस्था नहीं की गई है और ना ही स्टेशन पर सैनिटाइज करने की कोई व्यवस्था मिली. प्रदेश में जहां कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं वहीं रेलवे स्टेशन कोरोना को लेकर अब बिल्कुल लापरवाह नजर आ रहा है.

4. अनिल विज की टांग में फ्रैक्चर, अस्पताल जाकर सीएम ने जाना हाल

हरियाणा के गृह मंत्री को बाथरूम में गिरने से गंभीर चोट आई है. अनिल विज बाथरूम गए थे वहां पर उनका पैर फिसल गया और गिर गए. पैर फिसलने से विज काफी चोटिल हो गए हैं. अनिल विज के चोट लगने की खबर सुनकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे और जाकर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना.

5. अमित शाह की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी का गुरुग्राम में अपहरण कर लूटी कार

साइबर सिटी में अपराधियों के हौसलें कितने बुलंद हैं उसका ताजा उहादरण देखने को मिला है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निवास पर तैनात एक सुरक्षाकर्मी का गुरुग्राम में अपहरण करके कार लूटने का मामला सामने आया है. बदमाशों ने पहले कार सहित सुरक्षाकर्मी का अपहरण किया और फिर सुरक्षाकर्मी को छोड़कर कार लूटकर फरार हो गए.

6. देखिए कैसे चीन की बेटी की 4 महीने से देखभाल कर रहा था गुरुग्राम का ये आश्रम

एक तरफ चाइना अपनी दोगली नीति से भारत की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ भारत ने मोहब्बत का पैगाम देते हुए उसकी 32 साल की बेटी को स्पेशल फ्लाइट के जरिए चीन घर भेज दिया है. दरअसल 4 महीने पहले चीन से एक 32 साल की युवती जैंग ऐक्सी भारत घूमने आई थी, लेकिन कोरोना के चलते लॉकडाउन की वजह से वो घर नहीं जा सकी.

7. HC ने राज्य सरकार को निलंबित सरपंचों पर फैसला लेने के लिए 15 दिन का समय दिया

पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने पलवल के दो सरपंचों को सस्पेंड करने के मामले में हरियाणा सरकार को 15 दिन का समय दिया है कि सरपंचों द्वारा जो एप्लीकेशन दी गई है उस पर फैसला लिया जाए.

8. हिसार में सोनाली फोगाट के समर्थकों ने किया प्रदर्शन, मार्केट कमेटी सचिव की गिरफ्तारी की उठाई मांग

प्रदेशभर में जहां सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले मंगलवार को कर्मचारियों ने मार्केट कमेटी के सचिव सुल्तान सिंह के समर्थन में प्रदर्शन करते हुए सोनाली फोगाट को गिरफ्तार करने की मांग की तो वहीं हिसार में सोनाली फोगाट के पक्ष में उनके समर्थक इकट्ठे हुए जिन्होंने सोनाली फोगाट के पक्ष में धरना प्रदर्शन करते हुए सचिव सुल्तान की गिरफ्तारी की मांग की.

9. जींद: मौत को दावत देता है नेशनल हाईवे-71A, हर हफ्ते लील लेता है कई जिंदगियां!

पिछड़ेपन से जूझ रहे जींद की सड़कें भी बदहाली के आंसू बहा रही हैं. एनएचएआई भी यहां के नेशनल हाईवे की ओर ध्यान नहीं दे रहा हैं. एनएच-71ए बद से बदत्तर हाल में है. इस हाईवे पर बने गड्ढ़े मौत का दावत देते हैं. इन गड्ढ़ों में कई चालक हादसों का शिकार भी हो चुके हैं. बता दें कि 7 साल पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस रोहतक-जींद नेशनल हाईवे 71 ए को फोरलेन बनाने का ऐलान किया था, फोरलेन तो दूर गड्ढों से मुक्त भी नहीं हो पाया है. इस हाईवे पर इतने गड्ढे हैं कि यहां आए दिन हादसे हो रहे हैं.

10. देशी नुस्खे से ऑर्गेनिक खाद बना 10वीं पास किसान विदेशों में कमा रहा नाम

खेती में ज्यादा केमिकल के प्रयोग से किसान की फसल की पैदावार तो बढ़ रही है, लेकिन उससे धरती अस्वस्थ होती जा रही है. फसलों में भी अलग-अलग बीमारियां पैदा होने लगी हैं, ऐसे में कैथल के एक किसान धरती को पेस्टिसाइड से बचाने के लिए ऐसा नुस्खा तैयार किया कि मिट्टी के स्वास्थ्य पर असर भी नहीं पड़ा और पैदावार भी बढ़ा. इसके लिए उन्हें राष्ट्रपति से भी सम्मान मिल चुका है.

1. मंगलवार को हरियाणा में कोरोना का कहर, 355 नए केस और 6 की मौत

हरियाणा में कोरोना वायरस की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ सरकार लॉकडाउन में छूट दे रही है तो दूसरी तरफ कोरोना वायरस तेजी से फैलने लगा है. मंगलवार को प्रदेश में 355 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5209 हो गई है. जिनमें 14 इटली के नागरिक भी शामिल हैं.

2. फरीदाबाद में पिछले 24 घंटों में मिले 80 कोरोना संक्रमित मरीज, कुल संख्या हुई 940

जिले में कोविड-19 के मामलों में विस्फोटक बढ़ोतरी लगातार जारी है. पिछले 24 घंटों में 80 नए मामलों की पुष्टि हुई है जिसके बाद से ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. वहीं नए मरीजों के मिलने के बाद जिले में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 940 पहुंच गई है.

3. फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर ना मिले सैनिटाइजर ना हो रही है स्क्रीनिंग, कोरोना का डर खत्म !

जिले के रेलवे स्टेशन से हर रोज चार ट्रेन अलग-अलग समय पर लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए चलाई जा रही हैं. इन ट्रेनों से रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग सफर कर रहे हैं, लेकिन जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे की तरफ से स्क्रीनिंग की कोई व्यवस्था नहीं की गई है और ना ही स्टेशन पर सैनिटाइज करने की कोई व्यवस्था मिली. प्रदेश में जहां कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं वहीं रेलवे स्टेशन कोरोना को लेकर अब बिल्कुल लापरवाह नजर आ रहा है.

4. अनिल विज की टांग में फ्रैक्चर, अस्पताल जाकर सीएम ने जाना हाल

हरियाणा के गृह मंत्री को बाथरूम में गिरने से गंभीर चोट आई है. अनिल विज बाथरूम गए थे वहां पर उनका पैर फिसल गया और गिर गए. पैर फिसलने से विज काफी चोटिल हो गए हैं. अनिल विज के चोट लगने की खबर सुनकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे और जाकर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना.

5. अमित शाह की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी का गुरुग्राम में अपहरण कर लूटी कार

साइबर सिटी में अपराधियों के हौसलें कितने बुलंद हैं उसका ताजा उहादरण देखने को मिला है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निवास पर तैनात एक सुरक्षाकर्मी का गुरुग्राम में अपहरण करके कार लूटने का मामला सामने आया है. बदमाशों ने पहले कार सहित सुरक्षाकर्मी का अपहरण किया और फिर सुरक्षाकर्मी को छोड़कर कार लूटकर फरार हो गए.

6. देखिए कैसे चीन की बेटी की 4 महीने से देखभाल कर रहा था गुरुग्राम का ये आश्रम

एक तरफ चाइना अपनी दोगली नीति से भारत की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ भारत ने मोहब्बत का पैगाम देते हुए उसकी 32 साल की बेटी को स्पेशल फ्लाइट के जरिए चीन घर भेज दिया है. दरअसल 4 महीने पहले चीन से एक 32 साल की युवती जैंग ऐक्सी भारत घूमने आई थी, लेकिन कोरोना के चलते लॉकडाउन की वजह से वो घर नहीं जा सकी.

7. HC ने राज्य सरकार को निलंबित सरपंचों पर फैसला लेने के लिए 15 दिन का समय दिया

पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने पलवल के दो सरपंचों को सस्पेंड करने के मामले में हरियाणा सरकार को 15 दिन का समय दिया है कि सरपंचों द्वारा जो एप्लीकेशन दी गई है उस पर फैसला लिया जाए.

8. हिसार में सोनाली फोगाट के समर्थकों ने किया प्रदर्शन, मार्केट कमेटी सचिव की गिरफ्तारी की उठाई मांग

प्रदेशभर में जहां सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले मंगलवार को कर्मचारियों ने मार्केट कमेटी के सचिव सुल्तान सिंह के समर्थन में प्रदर्शन करते हुए सोनाली फोगाट को गिरफ्तार करने की मांग की तो वहीं हिसार में सोनाली फोगाट के पक्ष में उनके समर्थक इकट्ठे हुए जिन्होंने सोनाली फोगाट के पक्ष में धरना प्रदर्शन करते हुए सचिव सुल्तान की गिरफ्तारी की मांग की.

9. जींद: मौत को दावत देता है नेशनल हाईवे-71A, हर हफ्ते लील लेता है कई जिंदगियां!

पिछड़ेपन से जूझ रहे जींद की सड़कें भी बदहाली के आंसू बहा रही हैं. एनएचएआई भी यहां के नेशनल हाईवे की ओर ध्यान नहीं दे रहा हैं. एनएच-71ए बद से बदत्तर हाल में है. इस हाईवे पर बने गड्ढ़े मौत का दावत देते हैं. इन गड्ढ़ों में कई चालक हादसों का शिकार भी हो चुके हैं. बता दें कि 7 साल पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस रोहतक-जींद नेशनल हाईवे 71 ए को फोरलेन बनाने का ऐलान किया था, फोरलेन तो दूर गड्ढों से मुक्त भी नहीं हो पाया है. इस हाईवे पर इतने गड्ढे हैं कि यहां आए दिन हादसे हो रहे हैं.

10. देशी नुस्खे से ऑर्गेनिक खाद बना 10वीं पास किसान विदेशों में कमा रहा नाम

खेती में ज्यादा केमिकल के प्रयोग से किसान की फसल की पैदावार तो बढ़ रही है, लेकिन उससे धरती अस्वस्थ होती जा रही है. फसलों में भी अलग-अलग बीमारियां पैदा होने लगी हैं, ऐसे में कैथल के एक किसान धरती को पेस्टिसाइड से बचाने के लिए ऐसा नुस्खा तैयार किया कि मिट्टी के स्वास्थ्य पर असर भी नहीं पड़ा और पैदावार भी बढ़ा. इसके लिए उन्हें राष्ट्रपति से भी सम्मान मिल चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.