ETV Bharat / state

सीएम मनोहर ने 'उपहार' पोर्टल किया लॉन्च, लोहा गर्म है,आखिरी चोट मारने की जरूरत:दुष्यंत चौटाला, पढ़ें 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Nov 1, 2022, 11:05 AM IST

हरियाणा दिवस 2022 (Haryana Day 2022) के मौके पर सीएम मनोहर लाल ने प्रदेश को एक बड़ी सौगात दी है. दरअसल, उन्होंने सीएम डैशबोर्ड और 'सीएम उपहार' पोर्टल को लॉन्च किया है. पढ़ें 10 बड़ी खबरें

haryana top ten news till 11 am
haryana top ten news till 11 am

'धर्म की जननी, वीरों की धरती और मेडल की खान हूं मैं', पढ़ें मेरे शौर्य और महानता की आत्मगाथा

आज हरियाणा दिवस (haryana day 2022) है. ये प्रदेश नदी-नालों, पर्वतों एवं भूखंडों के नाम तक में भारतीय संस्कृति के गहरे संबंध को प्रकट करता है. इस प्रदेश का वर्णन मनुस्मृति, महाभाष्य और महाभारत के ग्रंथों में मिलती है. यहां वीरों ने शत्रुओं का डटकर सामना किया है तथा देश रक्षा के लिए बड़े से बड़े बलिदान दिए हैं. हरियाणा के खिलाड़ियों ने भी प्रदेश का नाम इतिहास के पन्नों में लिखा है.

हरियाणा दिवस 2022: 'बुनकर नगरी के रूप में बनी मेरी पहचान', आज विदेशी भी हैं मुरीद
पंजाब से अलग होने के बाद 1 नवंबर 1966 को हरियाणा राज्य का गठन हुआ था. 56 साल का पूरा हो चुका हरियाणा आज 57वां जन्मदिवस (haryana day 2022) मना रहा है. इस मौके पर हम आपको बताएंगे पानीपत जिले का इतिहास.

हरियाणा दिवस: काफी मुश्किलों के बाद मिला अलग प्रदेश का दर्जा, जानें हरियाणा गठन की रोचक कहानी
आज जिस हरियाणा को हम तरक्की के रास्तों पर सरपट दौड़ता देख रहे हैं. एक वक्त में वो संयुक्त पंजाब के सबसे पिछड़े इलाकों में आता था. लेकिन पंजाब से अलग होने के बाद हरियाणा ने विकास की जो गाथा लिखी है वो काबिले तारीफ है. 1 नवंबर 1966 को हरियाणा का गठन हुआ, लेकिन उससे पहले कैसे इस पर राजनीति हो रही थी वो हम आपको बताते हैं.

हरियाणा दिवस 2022: सीएम मनोहर ने 'उपहार' पोर्टल किया लॉन्च, होंगी ये खासियतें

हरियाणा दिवस 2022 (Haryana Day 2022) के मौके पर सीएम मनोहर लाल ने प्रदेश को एक बड़ी सौगात दी है. दरअसल, उन्होंने सीएम डैशबोर्ड और 'सीएम उपहार' पोर्टल को लॉन्च किया है. इस पोर्टल से सभी विभागों की वास्तविक विश्लेषण समीक्षा की जा सकेगी और सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी भी मिल सकेगी.

आदमपुर उपचुनाव: जनसभा के बाद बोले दुष्यंत चौटाला, कहा-लोहा गर्म है, आखिरी चोट मारने की जरूरत
हरियाणा आदमपुर उपचुनाव (Haryana Adampur by-election) को लेकर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने गठबंधन प्रत्याशी भव्य बिश्नोई के पक्ष में जनता से वोट की अपील की. इसके साथ ही मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि लोहा गर्म है, आखिरी चोट मारने की जरूरत है.

फतेहाबाद में पराली में लगी आग को बुझाने पहुंचे कर्मचारियों को किसानों ने बनाया बंधक
फतेहाबाद में किसानों के पराली जलाने का मामला सामने (Parali fire in Fatehabad) आया है. पराली जलाने की खबर मिलते ही पहुंचे अधिकारी को किसानों ने बंधक बना लिया. किसानों ने दो टूक कहा कि अगर उन्हें मशीने उपलब्ध नहीं कराई गई तो वह पराली जलाने को मजबूर होंगे.

गेहूं विहार करनाल के कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत, तेज रफ्तार कार ने कुचला

करनाल में गेंहू विहार संस्थान के कर्मचारी को तेज रफ्तार कार चालक ने कुचल दिया. दर्दनाक सड़क हादसें में कर्मचारी की मौके पर ही मौत (Gehoon Vihar Institute employee dies in Karnal) हो गई. घटना के बाद कार मालिक कार छोड़कर फरार हो गया.

हरियाणा में सेप्टिक टैंक की सफाई करते समय 2 लोगों की मौत, परिवार ने की कार्रवाई की मांग
गुरुग्राम में दो सफाईकर्मी की मौत (sanitation worker dies in gurugram) से हड़कंप मच गया. सफाईकर्मी एक सेप्टिक टैंक में उतरे थे. बताया जा रहा है कि अंदर जहरीली गैस होने के चलते दोनों की जान चली गई. कई घंटे तक जब वो लोग बाहर नहीं निकले तब जाकर फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी गई.

सोनीपत में गुंडागर्दी: ढाबे को बुलडोजर से तोड़ किया मालकिन का अपहरण, जमकर मचाया उत्पात
सोमवार को सोनीपत में दबंगों ने ढाबे को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त (dabangs demolished shiv shankar dhaba) कर दिया. ढाबे में लूटपाट कर दबंग ढाबा मालकिन का अपहरण कर ले गए. उन्होंने पार्किंग में खाड़ी कारों में भी तोड़फोड़ की.

यमुनानगर डीएवी गर्ल्स कॉलेज के चौथी मंजिल से गिरी छात्रा, मौत

यमुनानगर डीएवी कॉलेज में छात्रा की मौत (student dies in yamunanagar dav college) से हड़कंप मच गया. छात्रा की कॉलेज बिल्डिंग की चौथी मंजिल से गिरकर संदिग्ध मौत हो गई. छात्रा हर रोज की तरह सुबह कॉलेज पहुंची. अचानकर चौथी मंजिल से वो नीचे आ गिरी. उसे आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी.

'धर्म की जननी, वीरों की धरती और मेडल की खान हूं मैं', पढ़ें मेरे शौर्य और महानता की आत्मगाथा

आज हरियाणा दिवस (haryana day 2022) है. ये प्रदेश नदी-नालों, पर्वतों एवं भूखंडों के नाम तक में भारतीय संस्कृति के गहरे संबंध को प्रकट करता है. इस प्रदेश का वर्णन मनुस्मृति, महाभाष्य और महाभारत के ग्रंथों में मिलती है. यहां वीरों ने शत्रुओं का डटकर सामना किया है तथा देश रक्षा के लिए बड़े से बड़े बलिदान दिए हैं. हरियाणा के खिलाड़ियों ने भी प्रदेश का नाम इतिहास के पन्नों में लिखा है.

हरियाणा दिवस 2022: 'बुनकर नगरी के रूप में बनी मेरी पहचान', आज विदेशी भी हैं मुरीद
पंजाब से अलग होने के बाद 1 नवंबर 1966 को हरियाणा राज्य का गठन हुआ था. 56 साल का पूरा हो चुका हरियाणा आज 57वां जन्मदिवस (haryana day 2022) मना रहा है. इस मौके पर हम आपको बताएंगे पानीपत जिले का इतिहास.

हरियाणा दिवस: काफी मुश्किलों के बाद मिला अलग प्रदेश का दर्जा, जानें हरियाणा गठन की रोचक कहानी
आज जिस हरियाणा को हम तरक्की के रास्तों पर सरपट दौड़ता देख रहे हैं. एक वक्त में वो संयुक्त पंजाब के सबसे पिछड़े इलाकों में आता था. लेकिन पंजाब से अलग होने के बाद हरियाणा ने विकास की जो गाथा लिखी है वो काबिले तारीफ है. 1 नवंबर 1966 को हरियाणा का गठन हुआ, लेकिन उससे पहले कैसे इस पर राजनीति हो रही थी वो हम आपको बताते हैं.

हरियाणा दिवस 2022: सीएम मनोहर ने 'उपहार' पोर्टल किया लॉन्च, होंगी ये खासियतें

हरियाणा दिवस 2022 (Haryana Day 2022) के मौके पर सीएम मनोहर लाल ने प्रदेश को एक बड़ी सौगात दी है. दरअसल, उन्होंने सीएम डैशबोर्ड और 'सीएम उपहार' पोर्टल को लॉन्च किया है. इस पोर्टल से सभी विभागों की वास्तविक विश्लेषण समीक्षा की जा सकेगी और सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी भी मिल सकेगी.

आदमपुर उपचुनाव: जनसभा के बाद बोले दुष्यंत चौटाला, कहा-लोहा गर्म है, आखिरी चोट मारने की जरूरत
हरियाणा आदमपुर उपचुनाव (Haryana Adampur by-election) को लेकर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने गठबंधन प्रत्याशी भव्य बिश्नोई के पक्ष में जनता से वोट की अपील की. इसके साथ ही मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि लोहा गर्म है, आखिरी चोट मारने की जरूरत है.

फतेहाबाद में पराली में लगी आग को बुझाने पहुंचे कर्मचारियों को किसानों ने बनाया बंधक
फतेहाबाद में किसानों के पराली जलाने का मामला सामने (Parali fire in Fatehabad) आया है. पराली जलाने की खबर मिलते ही पहुंचे अधिकारी को किसानों ने बंधक बना लिया. किसानों ने दो टूक कहा कि अगर उन्हें मशीने उपलब्ध नहीं कराई गई तो वह पराली जलाने को मजबूर होंगे.

गेहूं विहार करनाल के कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत, तेज रफ्तार कार ने कुचला

करनाल में गेंहू विहार संस्थान के कर्मचारी को तेज रफ्तार कार चालक ने कुचल दिया. दर्दनाक सड़क हादसें में कर्मचारी की मौके पर ही मौत (Gehoon Vihar Institute employee dies in Karnal) हो गई. घटना के बाद कार मालिक कार छोड़कर फरार हो गया.

हरियाणा में सेप्टिक टैंक की सफाई करते समय 2 लोगों की मौत, परिवार ने की कार्रवाई की मांग
गुरुग्राम में दो सफाईकर्मी की मौत (sanitation worker dies in gurugram) से हड़कंप मच गया. सफाईकर्मी एक सेप्टिक टैंक में उतरे थे. बताया जा रहा है कि अंदर जहरीली गैस होने के चलते दोनों की जान चली गई. कई घंटे तक जब वो लोग बाहर नहीं निकले तब जाकर फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी गई.

सोनीपत में गुंडागर्दी: ढाबे को बुलडोजर से तोड़ किया मालकिन का अपहरण, जमकर मचाया उत्पात
सोमवार को सोनीपत में दबंगों ने ढाबे को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त (dabangs demolished shiv shankar dhaba) कर दिया. ढाबे में लूटपाट कर दबंग ढाबा मालकिन का अपहरण कर ले गए. उन्होंने पार्किंग में खाड़ी कारों में भी तोड़फोड़ की.

यमुनानगर डीएवी गर्ल्स कॉलेज के चौथी मंजिल से गिरी छात्रा, मौत

यमुनानगर डीएवी कॉलेज में छात्रा की मौत (student dies in yamunanagar dav college) से हड़कंप मच गया. छात्रा की कॉलेज बिल्डिंग की चौथी मंजिल से गिरकर संदिग्ध मौत हो गई. छात्रा हर रोज की तरह सुबह कॉलेज पहुंची. अचानकर चौथी मंजिल से वो नीचे आ गिरी. उसे आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.