ETV Bharat / state

हरियाणा शीतकालीन सत्र: शून्यकाल शुरू, पानीपत अंध विद्यालय में रोशनी बनी शिक्षा, पढ़ें 10 बड़ी खबरें - Andh Vidyalaya Panipat

हरियाणा शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में विधायक मामन खान ने जलभराव का मुद्दा उठाया और किसानों को मुआवजा देने की मांग की. सीएम ने जो पांच करोड़ देने की बात कही थी वो भी खर्च नहीं हुए. पढ़ें 10 बड़ी खबरें

Haryana top ten news till 1 pm
Haryana top ten news till 1 pm
author img

By

Published : Dec 26, 2022, 1:23 PM IST

हरियाणा शीतकालीन सत्र LIVE: शून्यकाल शुरू, 12 विधायकों को 3-3 मिनट में रखने हैं अपने मुद्दे

विधायक मामन खान ने जलभराव का मुद्दा उठाया और किसानों को मुआवजा देने की मांग की. सीएम ने जो पांच करोड़ देने की बात कही थी वो भी खर्च नहीं हुए. सड़कों पर पड़े गड्ढों का मुद्दा भी उठाया. किसानों को बिजली रात को दी जाती है, वो दिन में दी जाए, क्योंकि आजकल ठंड है. नशे का मुद्दा भी रखा. कृषि विज्ञान केंद्र खोलने की मांग. पानी की दिक्कत का मामला भी उठाया.विदेशों में

निर्यात होगा हरियाणा का बाजरा, सरकार बना रही ये योजना

अगर सरकार का वादा पूरा हुआ तो जल्द ही हरियाणा के किसान अपना बाजरा विदेशों में निर्यात करेंगे. हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि सरकार किसानों के ​बाजरा जैसे मोटे अनाज का निर्यात करने की योजना पर काम कर रही है, जिससे किसानों की आमदनी बढ़ाई जा सके.

Andh Vidyalaya Panipat: पानीपत का एक ऐसा स्कूल जहां छात्र और अध्यापक दोनों हैं नेत्रहीन

पानीपत के अंध विद्यालय (Rajkiya Andh Vidyalaya Panipat) के बच्चों ने एक मिसाल पेश की है. आज इन बच्चों से हर किसी को सीखने की जरूरत है. साथ ही ऐसे ही न जाने कितने बच्चों के लिए सभी को आगे आकर उन्हें प्रेरित करने की जरूरत है.
रेवाड़ी में सिर पर पत्थर मारकर युवक की हत्या, दिल्ली जयपुर-हाईवे पर मिला शव

रेवाड़ी में खून से लथपथ एक युवक का शव बरामद (young man murder in rewari) हुआ है. शव की शिनाख्त अभीतक नहीं हो पाई है. अंदेशा ये भी जा रहा है कि युवक की लूट के बाद हत्या की गई है.

Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary: सीएम मनोहर ने विभिन्न विभागों को प्रदान किए 22 सुशासन पुरस्कार
स्व.पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सुशासन दिवस मनाया (Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary) गया. इस दिवस में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तमाम विभागों को 22 सुशासन पुरस्कार प्रदान किए.

घने कोहरे के बीच चंडीगढ़ में भीषण ठिठुरन, 2.8 डिग्री सेल्सियस के साथ शनिवार को सबसे ज्यादा पड़ी ठंड

हरियाणा में सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. बीते शनिवार को दिसंबर महीने की सबसे ज्यादा ठंडी पड़ने वाला दिन नोट किया गया. अनुमान लगाया जा रहा है कि सोमवार और मंगलवार को भी ठंड के साथ ही दिन बादल छाए रह सकते (Dense fog in Chandigarh Punjab and Haryana) हैं.

शातिर ठगों से सावधान: साइबर ठग ऑनलाइन डाटा चुराकर कर रहे खाता खाली

साइबर ठगों से बचने के लिए साइबर क्राइम टीम ने आम लोगों को जागरुक (cyber fraud in bhiwani) किया. साथ ही उन्हें बताया कि किस तरह से साइबर ठग उनके अकाउंट से पलक झपकते ही खाता साफ कर रहे हैं.

Theft in Rewari: रेवाड़ी में मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने दानपात्र से नगदी की पार

रेवाड़ी में मंदिर का ताला तोड़कर दानपात्र से चोरों ने नगदी चोरी कर (theft in rewari) ली. मंदिर में जब प्रधान पूजा करने आए तो उन्हें दानपात्र खाली मिला. सूचना पुलिस को दी गई. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

गुरुग्राम का 'प्यासा गांव', पलायन करने को मजबूर लोग

साइब सिटी गुरुग्राम के मानेसर में (water problem in manesar of gurugram) इन दिनों पानी की किल्ल से लोग परेशान है. लोगों को यहां पर पानी खरीद कर अपना गुजर बसर करने को मजबूर हैं.

ऑल इंडिया घुड़सवारी प्रतियोगिता में हरियाणा की बेटी ने जीता गोल्ड मेडल, घर पहुंचने पर जोरदार स्वागत
गुरुग्राम की बेटी ने भोपाल में हुई ऑल इंडिया घुड़सवारी प्रतियोगिता (all india horse riding competition bhopal) में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा है.

हरियाणा शीतकालीन सत्र LIVE: शून्यकाल शुरू, 12 विधायकों को 3-3 मिनट में रखने हैं अपने मुद्दे

विधायक मामन खान ने जलभराव का मुद्दा उठाया और किसानों को मुआवजा देने की मांग की. सीएम ने जो पांच करोड़ देने की बात कही थी वो भी खर्च नहीं हुए. सड़कों पर पड़े गड्ढों का मुद्दा भी उठाया. किसानों को बिजली रात को दी जाती है, वो दिन में दी जाए, क्योंकि आजकल ठंड है. नशे का मुद्दा भी रखा. कृषि विज्ञान केंद्र खोलने की मांग. पानी की दिक्कत का मामला भी उठाया.विदेशों में

निर्यात होगा हरियाणा का बाजरा, सरकार बना रही ये योजना

अगर सरकार का वादा पूरा हुआ तो जल्द ही हरियाणा के किसान अपना बाजरा विदेशों में निर्यात करेंगे. हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि सरकार किसानों के ​बाजरा जैसे मोटे अनाज का निर्यात करने की योजना पर काम कर रही है, जिससे किसानों की आमदनी बढ़ाई जा सके.

Andh Vidyalaya Panipat: पानीपत का एक ऐसा स्कूल जहां छात्र और अध्यापक दोनों हैं नेत्रहीन

पानीपत के अंध विद्यालय (Rajkiya Andh Vidyalaya Panipat) के बच्चों ने एक मिसाल पेश की है. आज इन बच्चों से हर किसी को सीखने की जरूरत है. साथ ही ऐसे ही न जाने कितने बच्चों के लिए सभी को आगे आकर उन्हें प्रेरित करने की जरूरत है.
रेवाड़ी में सिर पर पत्थर मारकर युवक की हत्या, दिल्ली जयपुर-हाईवे पर मिला शव

रेवाड़ी में खून से लथपथ एक युवक का शव बरामद (young man murder in rewari) हुआ है. शव की शिनाख्त अभीतक नहीं हो पाई है. अंदेशा ये भी जा रहा है कि युवक की लूट के बाद हत्या की गई है.

Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary: सीएम मनोहर ने विभिन्न विभागों को प्रदान किए 22 सुशासन पुरस्कार
स्व.पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सुशासन दिवस मनाया (Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary) गया. इस दिवस में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तमाम विभागों को 22 सुशासन पुरस्कार प्रदान किए.

घने कोहरे के बीच चंडीगढ़ में भीषण ठिठुरन, 2.8 डिग्री सेल्सियस के साथ शनिवार को सबसे ज्यादा पड़ी ठंड

हरियाणा में सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. बीते शनिवार को दिसंबर महीने की सबसे ज्यादा ठंडी पड़ने वाला दिन नोट किया गया. अनुमान लगाया जा रहा है कि सोमवार और मंगलवार को भी ठंड के साथ ही दिन बादल छाए रह सकते (Dense fog in Chandigarh Punjab and Haryana) हैं.

शातिर ठगों से सावधान: साइबर ठग ऑनलाइन डाटा चुराकर कर रहे खाता खाली

साइबर ठगों से बचने के लिए साइबर क्राइम टीम ने आम लोगों को जागरुक (cyber fraud in bhiwani) किया. साथ ही उन्हें बताया कि किस तरह से साइबर ठग उनके अकाउंट से पलक झपकते ही खाता साफ कर रहे हैं.

Theft in Rewari: रेवाड़ी में मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने दानपात्र से नगदी की पार

रेवाड़ी में मंदिर का ताला तोड़कर दानपात्र से चोरों ने नगदी चोरी कर (theft in rewari) ली. मंदिर में जब प्रधान पूजा करने आए तो उन्हें दानपात्र खाली मिला. सूचना पुलिस को दी गई. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

गुरुग्राम का 'प्यासा गांव', पलायन करने को मजबूर लोग

साइब सिटी गुरुग्राम के मानेसर में (water problem in manesar of gurugram) इन दिनों पानी की किल्ल से लोग परेशान है. लोगों को यहां पर पानी खरीद कर अपना गुजर बसर करने को मजबूर हैं.

ऑल इंडिया घुड़सवारी प्रतियोगिता में हरियाणा की बेटी ने जीता गोल्ड मेडल, घर पहुंचने पर जोरदार स्वागत
गुरुग्राम की बेटी ने भोपाल में हुई ऑल इंडिया घुड़सवारी प्रतियोगिता (all india horse riding competition bhopal) में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.