1. भारत बंद के चलते सिंघु बॉर्डर पर कड़ी की गई सुरक्षा
किसानों की ओर से बुलाए गए भारत बंद को देखते हुए सिंघु बॉर्डर पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि भारत बंद के दौरान शांति व्यवस्था बनाए जा सके. ॉ
2. किसानों का भारत बंद आज, फरीदाबाद में दिखा मिलाजुला असर
फरीदाबाद के बाजारों में भी भारत बंद का असर दिख रहा है. बाजार की कुछ दुकानों खुली हैं को कुछ दुकानें बंद हैं. दुकानादारों में अभी दुकानें बंद करने को लेकर संशय बना हुआ है.
3. टिकरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन में शामिल स्कूली बच्चे, PM मोदी से की ये अपील
झज्जर के टिकरी बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन को समर्थन देने के लिए स्कूली बच्चे भी धरना स्थल पर पहुंच रहे हैं. इस दौरान बच्चों ने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा कि जल्द किसानों की मांगो को माना जाए और इन कानूनों को वापस लिया जाए.
4. किसानों को समर्थन देने आई बुजुर्ग ताई, बोली- म्हारी मांग्यां के आगे मोदी ने झुकना पड़ेगा
85 वर्षीय ताई का कहना है कि किसान अपने हकों के लिए सड़कों पर बैठे हैं, लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही. लेकिन अब मातृशक्ति भी सड़कों पर आ गई है. सरकार को हर हाल में किसानों की बात माननी पड़ेगी.
5. किसान आंदोलन: टिकरी बॉर्डर पर ऐसे भीड़ को संभाल रहे हैं किसान वॉलिंटियर
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान टिकरी बॉर्डर पर काम कर रहे वॉलिंटियरों ने बताया कि शांति बनाए रखने और उपद्रव की स्थिति से बचने के लिए वॉलिंटियरों का गठन किया गया है. जो किसान आंदोलन का मोर्चा संभाला हुए हैं
6. LIVE: कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन का 13वां दिन, किसानों ने बुलाया भारत बंद
नए कृषि कानूनों के विरोध में आज किसानों के आंदोलन का 13वां दिन है. विरोध को पूरे देश के सामने दर्ज करवाने के लिए आज किसानों ने भारत बंद का आह्वान किया है. भारत बंद को कांग्रेस समेत करीब 24 पार्टियों का समर्थन हासिल है. भारत बंद सुबह करीब 11 बजे से शुरू होकर दोपहर 3 बजे तक रहेगा.
7. हरियाणा पुलिस ने भारत बंद को लेकर जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, जरूर पढे़ं
भारत बंद के मद्देनजर हरियाणा पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. हरियाणा पुलिस को मिली सूचनाओं के अनुसार आंदोलनकारी ग्रुप हरियाणा में विभिन्न सड़कों और राजमार्गों पर धरने पर बैठकर उन्हें कुछ समय के लिए बाधित कर सकते हैं.
8. 'भले ही हमें नुकसान हो, हम किसानों के समर्थन में दुकानें बंद रखेंगे'
भारत बंद पर सिरसा के दुकानदारों ने कहा कि भले ही उन्हें भारत बंद से नुकसान हो, लेकिन वो किसानों के समर्थन में अपनी दुकानें बंद रखेंगे.
9. भारत बंद को लेकर हिसार पुलिस अलर्ट, संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल तैनात
कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन पर बैठे किसानों की ओर से आज भारत बंद बुलाया गया है. जिसके समर्थन में कई पार्टियां और संगठन हैं. इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हिसार पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर है.
10. असंध: CM के प्रोग्राम से पहले फूटा गांव वालों का गुस्सा, टेंट उखाड़े, कुर्सियां फेंकी, हेलिपैड भी उखाड़ा
भारत बंद से पहले ही हरियाणा में किसानों का गुस्सा फूट पड़ा. ये गुस्सा फूटा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यक्रम को लेकर. सीएम को असंध जाना था लेकिन उससे पहले ही गांव वाले भड़क गए.