1. पीएम मोदी ने भारत बायोटेक की बनाई 'कोवैक्सिन' का लगवाया टीका
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एम्स में कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवाई. पुदुचेरी की सिस्टर पी.निवेदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगाई है.
2. पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा का बयान, G-23 में शामिल नेताओं को पार्टी से निकाला जाए
पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा ने जी-23 के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उनका कहना है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल नेताओं को तुरंत बाहर निकालना चाहिए. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कोई भी नेता अगर कांग्रेस पार्टी के खिलाफ काम करता है उसे बाहर निकालो.
3. पूनम मलिक की उमरा गांव स्थित आवास पर हुई सगाई, 9 मार्च को होगी शादी
ओलंपिक हॉकी खिलाड़ी पूनम मलिक की रविवार को सीआरपीएफ सब इंस्पेक्टर सुनील ख्यालिया से सगाई की है. पूनम मलिक की 9 मार्च को शादी होगी.
4. कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण आज से शुरू, कहां करें रजिस्टर, जानिए जरूरी बातें
कोविड-19 टीकाकरण अभियान का अगला चरण 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और अन्य बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों के लिए एक आज शुरू होगा और को-विन2.0 पोर्टल पर पंजीकरण सोमवार सुबह नौ बजे शुरू होगा.
5. रविवार को हरियाणा में मिले कोरोना के 174 नए पॉजिटिव केस, 103 हुए डिस्चार्ज
रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार हरियाणा में 174 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. राहत की बात ये रही कि 4 जिलों में कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिले.
6. गुरुग्राम में एक ही सोसाइटी में मिले 19 कोरोना पॉजिटिव केस, 4 टावर कंटेनमेंट जोन घोषित
सेक्टर-67 विक्ट्री वैली सोसाइटी में 19 कोरोना पाजिटिव केस पाए मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार सोसाइटी में रहने वाले लोगों के सैंपल ले रही है, ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
7. विधायक बलराज कुंडू के ठिकानों पर रेड से मिले 1 करोड़ नकद और 14 हजार US डॉलर
महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के 20 ठिकानों पर छापेमारी के दौरान 1 करोड़ रुपये नकद और 14 हजार अमेरिकी डॉलर बरामद हुए हैं. ये जानकारी इनकम टैक्स विभाग द्वारा जारी की है.
8. चंडीगढ़ पुलिस के मुलाजिम ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, वीडियो हुआ वायरल
चंडीगढ़ पुलिस के एक कर्मचारी ने जिप्सी से बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार युवकों को गंभीर चोट आई है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि इस मामले में निष्पक्ष रूप से जांच की जा रही है.
9. सिरसा: गुरमीत राम रहीम ने मां के नाम जेल से लिखी चिट्ठी, किसान आंदोलन का भी जिक्र
डेरा प्रमुख द्वारा भेजी गई चिट्ठी पर जेल प्रशासन की 26 फरवरी की मुहर लगी हुई है. चिट्ठी में डेरा प्रमुख ने अपनी मां को समय पर दवाइयां लेते रहने का परामर्श देते हुए लिखा है कि हम जल्दी आकर आपका पूरा इलाज करवाएंगे.
10. कांग्रेस के G-23 नेताओं ने पहनी भगवा पगड़ी, अनिल विज को हुई खुशी
जम्मू में शनिवार को कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं के समूह 'G-23' की बैठक हुई. जिसमें कांग्रेस के सभी नेताओं के अलग रंग और तेवर नजर आए. जिस पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी है.