ETV Bharat / state

जानें किसे अनिल विज ने कहा अंधों की जमात, हरियाणा में ब्लैक फंगस का कहर, पढ़ें प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana-top-ten-big-news-1 pm-20-may-2021
हरियाणा में ब्लैक फंगस का कहर, जानें इम्युनिटी के आयुर्वेदिक उपाय, पढ़ें प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : May 20, 2021, 1:08 PM IST

1.आयुर्वेद से जुड़े घरेलू नुस्खे इम्युनिटी बढ़ाने में सक्षम, डॉक्टर से जानिए किन बातों का रखना होगा ध्यान

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए इम्युनिटी सिस्टम का मजबूत होना सबसे ज्यादा आवश्यक है. अगर रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी होगी तो इस वायरस को आसानी से हराया जा सकता है. आयुर्वेद में ऐसे कई उपाय हैं, जिनको अपनाकर आप अपने शरीर के इम्युनिटी सिस्टम को बेहतर कर सकते हैं. साथ ही अपने घर और आस-पास के वातावरण को कोरोना वायरस के प्रकोप से भी मुक्त रख सकते हैं.

2. हरियाणा के पूर्व राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया का कोविड प्रोटोकॉल के तहत गुरुग्राम में हुआ अंतिम संस्कार

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और हरियाणा के पूर्व राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया का कोरोना से निधन हो गया. पहाड़िया गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे जहां बुधवार देर रात को उन्होंने अंतिम सांस ली.

3. अंधों की जमात होगी जिन्हें पीएम और सीएम काम करते नजर नहीं आ रहे: अनिल विज

कुछ दिनों पहले कैथल में पीएम और सीएम के लापता होने के पोस्टर लगे दिखाई दिए. इस पर विज ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि कोई अंधों की जमात हो जिसने ये किया हो.

4. DAP खाद की सब्सिडी बढ़ाने के फैसले को सीएम खट्टर ने बताया किसान हितैषी

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने डीएपी खाद की सब्सिडी बढ़ाने जाने के फैसले को किसान हितैषी बताया है. उन्होंने कहा कि अब किसानों को पहले से आधे दाम पर खाद का बैग उपलब्ध होगा. सीएम ने ट्वीट कर पीएम मोदी का आभार जताया.

5. हरियाणा में संक्रमित मरीजों की संख्या 50 फीसदी से ज्यादा घटी, रिकवरी दर भी बढ़ी

बुधवार को हरियाणा में कोरोना वायरस के 6,818 पॉजिटिव केस मिले. वहीं इसके दोगुना मरीज कोरोना से ठीक हुए. मंगलवार को भी रिकवरी रेट में काफी सुधार आया था. प्रदेश का रिकवरी रेट 88.33 से बढ़कर 89.14 फीसदी हो गया है.

6. शासन-प्रशासन पर भड़कीं किरण चौधरी, स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर फिर उठाए सवाल

तोशाम से कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन का रवैया बेहद निराशाजनक है. किरण चौधरी ने कहा कि पिछले दिनों भिवानी जिले में 5 वेंटिलेटर आए, लेकिन अभी तक उनका इस्तेमाल नहीं किया गया.

7.मजाक पड़ा भारी! मजे के लिए युवक ने फैक्ट्री गेट पर लगाई सील, पूरे शहर के उद्योगपतियों में मचा बवाल

जगाधरी में एक फैक्ट्री के गेट पर एक व्यक्ति ने मजाक में सील लगा दी. सील को देखकर व्यापारियों में हड़कंप मच गया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर व्यापारियों ने आरोपी को पहचान कर उसके खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है.

8. पीएम केयर्स फंड से करनाल को मिला था ऑक्सीजन प्लांट, बीते एक हफ्ते से है बंद

पीएम केयर्स फंड से करनाल के नागरिक अस्पताल में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट एक हफ्ते से बंद पड़ा है. संबंधित अधिकारी दावा कर रहे हैं आने वाले एक-दो दिनों में प्लांट फिर से सुचारू रूप से चलने लगेगा.

9. कुरुक्षेत्र: कोविड-19 नियमों की अवहेलना करने पर 16 दुकानदारों के काटे गए चालान

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में कोविड-19 के नियमों की अवहेलना करने पर लगभग 16 दुकानदारों का प्रशासनिक अधिकारियों ने चालान काट दिया. दुकानदारों पर लॉकडाइन के दौरान दुकानें खोलकर भीड़ लगाकर सामान बेचने का आरोप है.

10. यमुनागगर के खिजरी गांव में बनाया जाएगा डैम, जल संरक्षण पर होगा ज़ोर: कंवरपाल गुर्जर

यमुनानगर के खिजरी गांव में 90 लाख रुपये की लागत से डैम बनाया जाएगा. वन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि इससे जल संरक्षण में काफी मदद मिलेगी. उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ क्षेत्र का दौरा किया और जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए.

1.आयुर्वेद से जुड़े घरेलू नुस्खे इम्युनिटी बढ़ाने में सक्षम, डॉक्टर से जानिए किन बातों का रखना होगा ध्यान

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए इम्युनिटी सिस्टम का मजबूत होना सबसे ज्यादा आवश्यक है. अगर रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी होगी तो इस वायरस को आसानी से हराया जा सकता है. आयुर्वेद में ऐसे कई उपाय हैं, जिनको अपनाकर आप अपने शरीर के इम्युनिटी सिस्टम को बेहतर कर सकते हैं. साथ ही अपने घर और आस-पास के वातावरण को कोरोना वायरस के प्रकोप से भी मुक्त रख सकते हैं.

2. हरियाणा के पूर्व राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया का कोविड प्रोटोकॉल के तहत गुरुग्राम में हुआ अंतिम संस्कार

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और हरियाणा के पूर्व राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया का कोरोना से निधन हो गया. पहाड़िया गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे जहां बुधवार देर रात को उन्होंने अंतिम सांस ली.

3. अंधों की जमात होगी जिन्हें पीएम और सीएम काम करते नजर नहीं आ रहे: अनिल विज

कुछ दिनों पहले कैथल में पीएम और सीएम के लापता होने के पोस्टर लगे दिखाई दिए. इस पर विज ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि कोई अंधों की जमात हो जिसने ये किया हो.

4. DAP खाद की सब्सिडी बढ़ाने के फैसले को सीएम खट्टर ने बताया किसान हितैषी

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने डीएपी खाद की सब्सिडी बढ़ाने जाने के फैसले को किसान हितैषी बताया है. उन्होंने कहा कि अब किसानों को पहले से आधे दाम पर खाद का बैग उपलब्ध होगा. सीएम ने ट्वीट कर पीएम मोदी का आभार जताया.

5. हरियाणा में संक्रमित मरीजों की संख्या 50 फीसदी से ज्यादा घटी, रिकवरी दर भी बढ़ी

बुधवार को हरियाणा में कोरोना वायरस के 6,818 पॉजिटिव केस मिले. वहीं इसके दोगुना मरीज कोरोना से ठीक हुए. मंगलवार को भी रिकवरी रेट में काफी सुधार आया था. प्रदेश का रिकवरी रेट 88.33 से बढ़कर 89.14 फीसदी हो गया है.

6. शासन-प्रशासन पर भड़कीं किरण चौधरी, स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर फिर उठाए सवाल

तोशाम से कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन का रवैया बेहद निराशाजनक है. किरण चौधरी ने कहा कि पिछले दिनों भिवानी जिले में 5 वेंटिलेटर आए, लेकिन अभी तक उनका इस्तेमाल नहीं किया गया.

7.मजाक पड़ा भारी! मजे के लिए युवक ने फैक्ट्री गेट पर लगाई सील, पूरे शहर के उद्योगपतियों में मचा बवाल

जगाधरी में एक फैक्ट्री के गेट पर एक व्यक्ति ने मजाक में सील लगा दी. सील को देखकर व्यापारियों में हड़कंप मच गया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर व्यापारियों ने आरोपी को पहचान कर उसके खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है.

8. पीएम केयर्स फंड से करनाल को मिला था ऑक्सीजन प्लांट, बीते एक हफ्ते से है बंद

पीएम केयर्स फंड से करनाल के नागरिक अस्पताल में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट एक हफ्ते से बंद पड़ा है. संबंधित अधिकारी दावा कर रहे हैं आने वाले एक-दो दिनों में प्लांट फिर से सुचारू रूप से चलने लगेगा.

9. कुरुक्षेत्र: कोविड-19 नियमों की अवहेलना करने पर 16 दुकानदारों के काटे गए चालान

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में कोविड-19 के नियमों की अवहेलना करने पर लगभग 16 दुकानदारों का प्रशासनिक अधिकारियों ने चालान काट दिया. दुकानदारों पर लॉकडाइन के दौरान दुकानें खोलकर भीड़ लगाकर सामान बेचने का आरोप है.

10. यमुनागगर के खिजरी गांव में बनाया जाएगा डैम, जल संरक्षण पर होगा ज़ोर: कंवरपाल गुर्जर

यमुनानगर के खिजरी गांव में 90 लाख रुपये की लागत से डैम बनाया जाएगा. वन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि इससे जल संरक्षण में काफी मदद मिलेगी. उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ क्षेत्र का दौरा किया और जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.