1-कोरोना के चलते इस बार बदला होगा विधानसभा के अंदर का नजारा, देखिए कैसे बैठेंगे विधायक
विधानसभा के मानसून सत्र में सभी विधायकों, सदन के कर्मचारियों, अधिकारी समेत पुलिस कर्मियों को भी कोरोना की जांच करवा कर नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आनी होगी. विधानसभा स्पीकर ने कहा कि इस बारे में गृह मंत्री अनिल विज से चर्चा हुई है विधानसभा में कोरोना की जांच करवाई जाएगी.
2-कांग्रेस की महाभारत पर हु्ड्डा का बयान, 'पार्टी को मजबूत करना पहली प्राथमिकता'
विधानसभा सत्र को लेकर विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने अपनी कमर कस ली है. नेता विपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सत्र में भाजपा-जजपा सरकार के घोटालों को प्रमुखता से उठाया जाएगा. साथ ही उन्होंने कांग्रेस में उठे घमासान पर भी प्रतिक्रिया दी.
3-होमगार्ड आईजी हेमंत कलसन सस्पेंड, महिला से की थी बदतमीजी
हरियाणा सरकार की ओर से आईपीएस अधिकारी हेमंत कलसन को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं. हाल ही में हरियाणा के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) हेमंत कलसन के खिलाफ एक महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई थी.
4-नूंह सिविल सर्जन ने अस्पताल मरम्मत कार्य का किया निरीक्षण, निर्माण गति से हुए निराश
सिविल सर्जन ने ठेकेदार को आपातकालीन वार्ड का काम पूरा करके इसी महीने हैंडओवर करने के लिए कहा है, ताकि मरीजों को आपातकालीन सेवाओं में बेहतर इलाज मुहैया हो सके. इसके अलावा अल आफिया अस्पताल की दूसरी मंजिल को सितंबर महीने तक पूरा करने के लिए कहा गया है.
5-27 अगस्त को कृषि अध्यादेश के खिलाफ अखिल भारतीय किसान सभा करेगी प्रदर्शन
किसान लगातार कृषि अध्यादेश का विरोध कर रहे हैं. अखिल भारतीय किसान सभा ने 27 अगस्त को प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.
6-जनता के प्रति अभय चौटाला की सोच है नेगेटिव- सतपाल सांगवान
सतपाल सांगवान को जेजेपी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. उनके राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने पर दादरी में अभिनंनद समारोह आयोजित किया गया.
7-कैथल में आशा वर्कर्स की हड़ताल 18वें दिन भी जारी
कैथल में आशा वर्कर्स की हड़ताल 18वें दिन भी जारी है. आशा वर्कर्स ने कहा है कि वो 26 अगस्त को विधानसभा का घेराव करेंगी.
8-पलवल शहर में जलभराव से परेशान लोगों ने नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
बरसात के बाद पलवल शहर में चारों ओर गंदगी फैल गई है. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. नाराज लोगों ने सफाई की मांग करते हुए नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.
9-गर्लफ्रेंड से बदला लेने के लिए युवक ने दी थी अंबाला को उड़ाने की धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो अपनी एक्स गर्लफ्रैंड से बदला लेना चाहता था, इसलिए धमकी वाले खत में उसका नाम लिखा था.
10-पानीपत: चेतावनी स्तर के करीब पहुंचा यमुना में पानी, प्रशासन की तैयारी अधूरी
पानीपत में यमुना नदी का जलस्तर इस साल का सबसे अधिक है. यमुना नदी का जलस्तर चेतावनी लेवल के पास पहुंच गया है. जिससे आसपास के गांवों में पानी घुसने का खतरा बना हुआ है.