नई दिल्ली : शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास ने हरियाणा के जे.सी बोस साइंस एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी (JC Bose Science and Technology University Haryana) और अग्रवाल महाविद्यालय द्वारा पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के साथ वैदिक मैथमेटिक सिलेबस संचालित करने के लिए एक एमओयू साइन किया है. इस बारे में जानकारी देते हुए न्यास के नेशनल सेक्रेटरी अतुल कोठारी ने बताया कि शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास यूनिवर्सिटी को सिलेबस में मदद करेगा. इसके साथ ही यूनिवर्सिटी द्वारा बनाई गए सिलेबस को स्टूडेंट्स को प्रदान किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि पर्सनैलिटी डेवलपमेंट जैसे सब्जेक्ट आज समाज की जरूरत है. इसके वैदिक गणित जैसे सब्जेक्ट स्टूडेंट्स के मन से गणित का भय दूर कर उन्हें गणित में पारंगत बनाते हैं. वैदिक गणित की पद्धति स्टूडेंट्स के लिए कॉम्पिटिशन एग्जाम्स में भी कारगर साबित हुई है. निश्चित ही यह दोनों सिलेबस स्टूडेंट्स के लिए फायदेमंद साबित होंगे. इस मौके पर जे.सी. बोस साइंस एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार और अग्रवाल महाविद्यालय के प्राचार्य कृष्णकांत जी मौजूद थे.
बता दें शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास द्वारा चरित्र निर्माण और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट और वैदिक गणित सब्जेक्ट के सिलेबस का क्लास 1 से लेकर 12वीं तक तैयार किया गया है. साथ ही इन दोनों विषयों के सर्टिफिकेट कोर्स का सिलेबस भी न्यास द्वारा तैयार किया गया है जो कि देश के सैकड़ों विद्यालय-महाविद्यालय में चल रहे है.
ये भी पढ़ें : अच्छी खबर: हरियाणा में ग्रेजुएशन के साथ मिलेगी बीएड की डिग्री, 4 साल का होगा कोर्स