चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव बिना किसी अप्रिय घटना के संपन्न कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी कमर कस ली है. कड़े सुरक्षा प्रबंध के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने केंद्र सरकार से अर्धसैनिक बलों की 200 टुकड़ियों की मांग की थी. जिस पर केंद्र सरकार ने 120 टुकड़ियों को भेजने का फैसला लिया है.
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ इंद्रजीत सिंह ने बताया कि राज्य चुनाव आयोग ने केंद्र सरकार से अर्धसैनिक बलों की 200 टुकड़ियों की मांग की थी. जिस पर विचार विमर्श करने के बाद केंद्र ने 120 टुकड़ियों को प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान भेजने का फैसला किया है. इंद्रजीत ने बताया कि इन 120 टुकड़ियों में से 30 टुकड़ियां प्रदेश में पहुंच चुकी हैं. जिनको विभिन्न जिलों में नियुक्त किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: 90 सीटों के लिए 1846 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन, जानिए किस जिले से कितने महारथी हैं मैदान में
चुनाव शेड्यूल
बता दें कि प्रदेश की सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. नामांकन पत्रों की जांच 5 अक्तूबर को है और 7 अक्तूबर 2019 तक नाम वापस लिए जा सकते हैं. उसके बाद 21 अक्तूबर को मतदान होगा और मतगणना 24 अक्तूबर को होगी. आयोग द्वारा चुनाव प्रक्रिया 27 अक्तूबर से पहले समाप्त कर ली जाएगी. भारत निर्वाचन आयोग का दल 9 अक्टूबर को चंडीगढ़ पहुंचेगा.
वहीं पर सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों से चुनाव की तैयारियों का की रिपोर्ट लेगा. इसमें जिला में मतदान प्रतिशत बढ़ाने से लेकर मतदाताओं व मतदान केंद्रों की संख्या, नैतिकता से मतदान करना, स्वीप गतिविधियों, चुनावी खर्च पर निगरानी रखने, सी-विजिल ऐप के संचालन, सुरक्षा प्रबंधों, दिव्यांग मतदाताओं के लिए सुविधा आदि पर चर्चा होगी.