चंडीगढ़: खेल मंत्री संदीप सिंह (Haryana Sports Minister Sandeep Singh) पर महिला कोच द्वारा लगाए गए छेड़छाड़ के आरोपों को लेकर हरियाणा की सियासत गरमाई हुई है. सरकार ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है. वहीं विपक्ष खेल मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहा है. खेल मंत्री संदीप सिंह पर लगे आरोपों को लेकर प्रदेश कांग्रेस हमलावर है. हरियाणा महिला कांग्रेस अध्यक्ष (Haryana Mahila Congress President Sudha Bhardwaj) सुधा भारद्वाज ने शनिवार को खेल मंत्री से इस्तीफे की मांग करते हुए इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि हरियाणा में यह साल बेरोजगारी और महिला उत्पीड़न के लिए याद किया जाएगा. इस दौरान सुधा भाारद्वाज ने सरकार द्वारा जांच कमेटी गठित करने पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि सरकार ने मंत्री के पक्ष में मामले की जांच की बात कही है, जबकि पीड़िता के पक्ष में कुछ भी नहीं कहा गया है.
हरियाणा महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुधा भारद्वाज (Haryana Mahila Congress President) ने कहा कि पीड़ित कोच का मामला पिछले 3 दिनों से मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है. इसके बावजूद सरकार इसको लेकर गंभीर नहीं है. उन्होंने खेल मंत्री की हरकत को शर्मनाक बताते हुए इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. सुधा भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा की धरती से ही बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा दिया था. लेकिन हरियाणा में आज हालात ऐसे हो गए हैं कि भाजपा के मंत्रियों से ही बेटियों को बचाना पड़ रहा है. इस मामले में पीड़ित कोच ने सभी जगह गुहार लगाई है, इसके बावजूद किसी ने उस पीड़िता की आवाज नहीं सुनी है.
पढ़ें: खेल मंत्री संदीप सिंह पर छेड़छाड़ के मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित
प्रदेश कांग्रेस महिला अध्यक्ष ने हरियाणा में महिलाओं और बेटियों के साथ हुई दरिदंगी की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इन सभी मामलों में समय पर सख्त और प्रभावी कार्रवाई नहीं होने के कारण ही महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ रहे हैं. उन्होंने इस दौरान टोहाना में ट्रेन में और हिसार में बच्ची के साथ हुई दरिंदगी का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि हरियाणा में अब बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. सुधा भारद्वाज ने खेल मंत्री पर लगे आरोपों की निष्पक्ष जांच कराने के लिए इस मामले की जांच रिटायर्ड जज से कराने की मांग की है. उन्होंने खेल मंत्री से तुरंत इस्तीफा देने की मांग करते हुए कहा कि जब तक वे मंत्री पद पर बने रहेंगे इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती है.
पढ़ें: महिला नेशनल एथलीट छेड़छाड़ मामला: खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज
महिला आयोग जाएगी कांग्रेस: प्रदेश कांग्रेस महिला अध्यक्ष ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 10 दिन में इस मामले में निष्पक्ष जांच की घोषणा नहीं की जाती है तो महिला कांग्रेस जिला स्तर पर प्रदर्शन करेगी. पीड़ित कोच को न्याय दिलाने के लिए संगठन सोमवार को महिला आयोग के समक्ष इस मामले को रखेगा और कार्रवाई की मांग की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस मामले में सच्चाई है, तभी पीड़िता मामले को लेकर सामने आई है. उन्होंने कहा कि पीड़िता को धमकाया और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. सरकार को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए. महिला कांग्रेस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है.
सरकार ने गठित की एसआईटी : हरियाणा सरकार ने खेल मंत्री पर लगे आरोपों की जांच के लिए उच्चस्तरीय टीम का गठन किया है. सरकार ने एडीजीपी ममता सिंह के नेतृत्व में 3 पुलिस अधिकारियों की जांच कमेटी गठित की है. यह कमेटी डीजीपी को रिपोर्ट देगी. एडीजीपी ममता सिंह के नेतृत्व में बनी जांच कमेटी में डीसीपी पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह सिंह और एसीपी पंचकूला राजकुमार कौशिक को शामिल किया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एडीजीपी ममता सिंह ने जांच शुरू भी कर दी है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार खेल मंत्री संदीप सिंह ने इस संबंध में डीजीपी को शिकायत दी थी, जिसमें उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की है.