ETV Bharat / state

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव हुआ कैंसिल, कार्यकारी प्रधान संभालेंगे कार्यभार

शेड्यूल के मुताबिक आज हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव होने थे, जो अब कैंसिल कर दिए गए हैं. नतीजतन जो कार्यकारिणी पहले से काम कर रही थी, उसको पहले की तरह ही अमल में लाया जाता रहेगा, जब तक कि चुनाव ना हो जाएं और नई कार्यकारिणी न बन जाएं.

author img

By

Published : Feb 21, 2019, 1:43 PM IST

कैथल: शेड्यूल के मुताबिक आज हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव होने थे, जो अब कैंसिल कर दिए गए हैं. नतीजतन जो कार्यकारिणी पहले से काम कर रही थी, उसको पहले की तरह ही अमल में लाया जाता रहेगा, जब तक कि चुनाव ना हो जाएं और नई कार्यकारिणी न बन जाएं.


गौरतलब है कि 10 फरवरी को नामांकन के बाद चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे, लेकिन चुनाव से पहले सहमति का एक प्रयास सुबह से चल रहा था, जो सफल भी हुआ. हाउस की मीटिंग जो 11 बजे होनी थी, वो 2 बजे शुरू हुई और लगभग डेढ़ घंटे के बाद फैसला आया कि कमेटी की कार्यकारिणी ज्यों की त्यों रहेगी. जगदीश सिंह झींडा को प्रधान रखा गया है. वह जब तक वो स्वस्थ हों, तब तक दीदार सिंह नलवी को कार्यकारी प्रधान बनाया गया है.

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव हुआ कैंसिल

आपको बता दें कि जगदीश सिंह झींडा के बीमार होने के बाद ही चुनाव की स्थिति बनी थी. जुलाई 2014 में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कमेटी के गठन के वक्त जगदीश झींडा को ही प्रधान बनाया था और अब तक वो ही प्रधान पद पर बने हुए हैं. कुछ महीने पहले उन्होंने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए अपना इस्तीफा भेजा था जो मंजूर भी कर लिया गया था और दीदार सिंह नलवी को चुनावी प्रक्रिया तक कार्यकारी प्रधान बनाया गया था. आज हाउस की मीटिंग में चुनाव प्रक्रिया को तो कैंसिल किया ही, साथ ही जगदीश झींडा के इस्तीफे को नामंजूर करते हुए उन्हें ही प्रधान बना दिया गया है और दीदार नलवी को उनके स्वस्थ होने तक कार्यकारी प्रधान बनाया गया है.

कैथल: शेड्यूल के मुताबिक आज हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव होने थे, जो अब कैंसिल कर दिए गए हैं. नतीजतन जो कार्यकारिणी पहले से काम कर रही थी, उसको पहले की तरह ही अमल में लाया जाता रहेगा, जब तक कि चुनाव ना हो जाएं और नई कार्यकारिणी न बन जाएं.


गौरतलब है कि 10 फरवरी को नामांकन के बाद चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे, लेकिन चुनाव से पहले सहमति का एक प्रयास सुबह से चल रहा था, जो सफल भी हुआ. हाउस की मीटिंग जो 11 बजे होनी थी, वो 2 बजे शुरू हुई और लगभग डेढ़ घंटे के बाद फैसला आया कि कमेटी की कार्यकारिणी ज्यों की त्यों रहेगी. जगदीश सिंह झींडा को प्रधान रखा गया है. वह जब तक वो स्वस्थ हों, तब तक दीदार सिंह नलवी को कार्यकारी प्रधान बनाया गया है.

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव हुआ कैंसिल

आपको बता दें कि जगदीश सिंह झींडा के बीमार होने के बाद ही चुनाव की स्थिति बनी थी. जुलाई 2014 में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कमेटी के गठन के वक्त जगदीश झींडा को ही प्रधान बनाया था और अब तक वो ही प्रधान पद पर बने हुए हैं. कुछ महीने पहले उन्होंने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए अपना इस्तीफा भेजा था जो मंजूर भी कर लिया गया था और दीदार सिंह नलवी को चुनावी प्रक्रिया तक कार्यकारी प्रधान बनाया गया था. आज हाउस की मीटिंग में चुनाव प्रक्रिया को तो कैंसिल किया ही, साथ ही जगदीश झींडा के इस्तीफे को नामंजूर करते हुए उन्हें ही प्रधान बना दिया गया है और दीदार नलवी को उनके स्वस्थ होने तक कार्यकारी प्रधान बनाया गया है.

Munish turan

स्क्रिप्ट

-HSGPC के चुनाव कैंसिल

-जगदीश झींडा को ही बनाया प्रधान व जब तक वो स्वस्थ हों तब तक दीदार सिंह नलवी रहेंगे कार्यकारी प्रधान

जगदीश झींडा ने बीमारी की वजह से दिया था इस्तीफा, उसके बाद बनी थी चुनाव कि स्थिति

-हाउस की मीटिंग में चुनाव प्रक्रिया को कैंसिल कर जगदीश झींडा का इस्तीफा कैंसिल कर पुरानी टीम को ही दी जिम्मेवारी

एंकर

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के आज चुनाव होने थे जो कैंसिल कर दिए गए और जो पहले की कार्यकारिणी थी उसको ही ज्यों का त्यों रख दिया गया।

10 फरवरी को नामांकन के बाद चार प्रत्यासी  चुनाव मैदान में थे लेकिन चुनाव से पहले सहमति का एक प्रयास सुबह से चल रहा था जो सफल भी हुआ। हाउस की मीटिंग जो 11 बजे होनी थी वो 2 बजे शुरू हुई और लगभग डेढ़ घंटे के बाद फैसला आया कि कमेटी की कार्यकारिणी ज्यों की त्यों रहेगी। जगदीश सिंह झींडा को प्रधान रखा गया है व जब तक वो स्वस्थ हों तब तक दीदार सिंह नलवी को कार्यकारी प्रधान बनाया गया है।

जगदीश सिंह झींडा के बीमार होने के बाद चुनाव की स्थिति बनी थी। जुलाई 2014 में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कमेटी के गठन के वक्त जगदीश झींडा को ही प्रधान बनाया था और अब तक वो ही प्रधान पद पर बने हुए थे। कुछ महीने पहले उन्होंने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए अपना इस्तीफा भेजा था जो मंजूर भी कर लिया गया था और दीदार सिंह नलवी को चुनावी प्रक्रिया तक कार्यकारी प्रधान बनाया गया था। आज हाउस की मीटिंग में चुनाव प्रक्रिया को तो कैंसिल किया ही साथ मे जगदीश झींडा के इस्तीफे को नामंजूर करते हुए उन्हें ही प्रधान बना दिया गया और दीदार नलवी को उनके स्वस्थ होने तक कार्यकारी प्रधान बनाया गया है।




Download link 
4 files 
byte-camety sadsy.mp4 
byte-jagrup singh.mp4 
visual.mp4 
byte-baba baljeet singh dadduwal.mp4
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.