ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्री बजट बैठक, मंत्रियों और अधिकारियों से मांगे सुझाव

मंगलवार को चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी मंत्रियों और अधिकारियों के साथ प्री बजट बैठक की. इस बैठक में हरियाणा बजट 2023 को लेकर सभी के सुझाव मांगे गए.

haryana pre budget meeting in chandigarh
haryana pre budget meeting in chandigarh
author img

By

Published : Feb 7, 2023, 11:55 AM IST

Updated : Feb 7, 2023, 12:05 PM IST

चंडीगढ़: मंगलवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंत्रियों और अधिकारियों के साथ प्री बजट बैठक की. बैठक में सीएम ने मंत्रियों और अधिकारियों से बजट पर सुझाव लिया. हरियाणा निवास में हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और तमाम अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में हरियाणा बजट 2023 पर मंथन किया गया. इस बैठक में पिछले साले के बजट की घोषणाओं का भी रिव्यू हुआ.

बैठक से पहले कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि इस बार लोकसभा की तर्ज पर हरियाणा में दो हिस्सों में बजट सत्र होगा. उनकी प्राथमिकता रहेगी कि किसानों को ज्यादा से ज्यादा बजट दिया जाए. वहीं हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा बजट 2023 को लेकर सुझाव मांगे जा रहे हैं. हर मंत्री मुख्यमंत्री मनोहर लाल को अपने विभागों से जुड़े सुझाव देंगे. उन्होंने बताया कि इस बार बजट में नई बसों को खरीदने का भी प्रावधान बना कर लाए हैं.

प्री बजट बैठक में पहुंचे पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने कहा कि बैठक में सभी लोग मिलकर सुझाव देंगे, ताकि अच्छा बजट तैयार किया जा सके. उन्होंने कहा कि वे अपने विभाग के लिए ज्यादा से ज्यादा बजट की मांग रखेंगे, ताकि सभी काम करवाए जा सके. सरपंचों द्वारा विधायकों के घरों का घेराव करने की बात पर उन्होंने कहा कि सरपंच काम पर लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में दो चरणों में होगा विधानसभा का बजट सत्र, कैबिनेट की बैठक में तारीखों का ऐलान

बता दें कि इस बैठक में कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल, शिक्षा मंत्री कवंर पाल गुर्जर, सहकारिता मंत्री बनवारीलाल, राज्य मंत्री अनूप धानक, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, महिला विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता, पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली सहित वित्त विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. इस बार हरियाणा में बजट सत्र दो चरणों में होगा. बजट सत्र में 10 सिटिंग्स होगी. पहला चरण 20 से 23 फरवरी तक चलेगा और दूसरा चरण 16 से 21 मार्च तक चलेगा. केंद्रीय बजट के बाद इस बार भी सूबे के हर वर्ग को हरियाणा बजट 2023 से काफी उम्मीदें हैं.

चंडीगढ़: मंगलवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंत्रियों और अधिकारियों के साथ प्री बजट बैठक की. बैठक में सीएम ने मंत्रियों और अधिकारियों से बजट पर सुझाव लिया. हरियाणा निवास में हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और तमाम अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में हरियाणा बजट 2023 पर मंथन किया गया. इस बैठक में पिछले साले के बजट की घोषणाओं का भी रिव्यू हुआ.

बैठक से पहले कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि इस बार लोकसभा की तर्ज पर हरियाणा में दो हिस्सों में बजट सत्र होगा. उनकी प्राथमिकता रहेगी कि किसानों को ज्यादा से ज्यादा बजट दिया जाए. वहीं हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा बजट 2023 को लेकर सुझाव मांगे जा रहे हैं. हर मंत्री मुख्यमंत्री मनोहर लाल को अपने विभागों से जुड़े सुझाव देंगे. उन्होंने बताया कि इस बार बजट में नई बसों को खरीदने का भी प्रावधान बना कर लाए हैं.

प्री बजट बैठक में पहुंचे पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने कहा कि बैठक में सभी लोग मिलकर सुझाव देंगे, ताकि अच्छा बजट तैयार किया जा सके. उन्होंने कहा कि वे अपने विभाग के लिए ज्यादा से ज्यादा बजट की मांग रखेंगे, ताकि सभी काम करवाए जा सके. सरपंचों द्वारा विधायकों के घरों का घेराव करने की बात पर उन्होंने कहा कि सरपंच काम पर लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में दो चरणों में होगा विधानसभा का बजट सत्र, कैबिनेट की बैठक में तारीखों का ऐलान

बता दें कि इस बैठक में कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल, शिक्षा मंत्री कवंर पाल गुर्जर, सहकारिता मंत्री बनवारीलाल, राज्य मंत्री अनूप धानक, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, महिला विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता, पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली सहित वित्त विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. इस बार हरियाणा में बजट सत्र दो चरणों में होगा. बजट सत्र में 10 सिटिंग्स होगी. पहला चरण 20 से 23 फरवरी तक चलेगा और दूसरा चरण 16 से 21 मार्च तक चलेगा. केंद्रीय बजट के बाद इस बार भी सूबे के हर वर्ग को हरियाणा बजट 2023 से काफी उम्मीदें हैं.

Last Updated : Feb 7, 2023, 12:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.