ETV Bharat / state

ऑपरेशन आक्रमण-4: बदमाशों और अवैध गतिविधियों के खिलाफ हरियाणा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1116 आरोपी गिरफ्तार - Operation Invasion 4 in haryana

बदमाशों और नशा तस्करों के खिलाफ हरियाणा पुलिस ने एक बार फिर से कार्रवाई शुरू कर दी है. ऑपरेशन आक्रमण-4 (Operation Invasion 4 in haryana) के तहत हरियाणा पुलिस ने 1,116 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इसके साथ ही आईपीसी की विभिन्न धाराओं के हतत 573 मुकदमे दर्ज किए गए हैं.

Haryana police action against drug smugglers
हरियाणा में ऑपरेशन आक्रमण-4
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 3:22 PM IST

Updated : Feb 6, 2023, 5:43 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस ने प्रदेश से बदमाशों, आपराधिक तत्वों और नशा तस्करों का सफाया करने के लिए ऑपरेशन आक्रमण-4 चलाया. इसके अंतर्गत प्रदेशभर में एक साथ की गई रेड के दौरान आईपीसी, एनडीपीएस, एक्साइज और आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत 573 मुकदमे दर्ज करके 1116 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान पुलिस की टीम ने भारी मात्रा में नशा और अवैध हथियार भी बरामद की है.

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार अग्रवाल (डीजीपी) ने आज बताया कि पुलिस द्वारा अवैध हथियारों, नशीले पदार्थों और अवैध शराब की तस्करी सहित राज्य में आपराधिक गतिविधियों पर सटीक जानकारी जुटाई जा रही है. एसपी और डीसीपी के नेतृत्व में 7109 पुलिस जवानों की 1327 टीमों ने अपराध और अपराधियों पर 5 फरवरी सुबह से शुरू होकर दिन भर छापेमारी जारी रही. कई स्थानों पर एक साथ छारेमारी करते हुए अपराधियों को निशाना बनाने के बहुत ही बेहतर परिणाम सामने आए.

पुलिस टीमों द्वारा कुल 50 अवैध हथियार और 25 कारतूस बरामद किए गए. इसके अलावा 301 किलो 462 ग्राम गांजा, 159.24 ग्राम हेरोइन, 49 किलो चूरा पोस्त, 1.155 किलो अफीम, 34.42 ग्राम स्मैक, 83.22 ग्राम सुल्फा, 3.19 ग्राम चरस और 108 प्रतिबंधित नशीली गोलियां, कैप्सूल और इंजेक्शन भी बरामद किए गए.

इस अभियान के दौरान टीमों ने कुख्यात अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए 12 मोस्ट वांटेड, वांटेड और 3 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया. साथ ही, पुलिस 188 उद्घोषित अपराधियों और 15 बेल जंपर्स को पकड़ने में भी कामयाबी हासिल की. पकडे़ गए ये बदमाश कई मामलों में वांछित थे और गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहे थे. इसके अतिरिक्त, विशेष अभियान के दौरान विभिन्न मामलों में शामिल 288 अन्य आरोपियों को भी काबू कर उनके कब्जे से दो सोने की चेन, 28 मोबाइल फोन, 3,59,000 रुपये की नकदी और 38 वाहन बरामद किए गए.

विशेष अभियान के दौरान पुलिस 10,620 बोतल अंग्रेजी शराब, 1752 बोतल देसी शराब, 58 बोतल बीयर, 932 बोतल अवैध शराब और 632 लीटर लाहन जब्त कर शराब तस्करों पर नकेल कसने में कामयाब रही. इसके अलावा जुआ अधिनियम के तहत गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 1,91,776 रुपये की नकदी भी बरामद की. बता दें कि प्रदेश से अपराध और आपराधिक तत्वों का सफाया करने के लिए ऑपरेशन आक्रमण के तहत खुफिया-संचालित व्यापक कार्रवाई की श्रृंखला में यह चाौथा विशेष अभियान था.

ये भी पढ़ें: Theft in Rohtak: घर का ताला तोड़कर चोर ने उड़ाए नकदी और गहने, जीजा की फेयरवेल पार्टी में गया हुआ था परिवार

चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस ने प्रदेश से बदमाशों, आपराधिक तत्वों और नशा तस्करों का सफाया करने के लिए ऑपरेशन आक्रमण-4 चलाया. इसके अंतर्गत प्रदेशभर में एक साथ की गई रेड के दौरान आईपीसी, एनडीपीएस, एक्साइज और आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत 573 मुकदमे दर्ज करके 1116 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान पुलिस की टीम ने भारी मात्रा में नशा और अवैध हथियार भी बरामद की है.

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार अग्रवाल (डीजीपी) ने आज बताया कि पुलिस द्वारा अवैध हथियारों, नशीले पदार्थों और अवैध शराब की तस्करी सहित राज्य में आपराधिक गतिविधियों पर सटीक जानकारी जुटाई जा रही है. एसपी और डीसीपी के नेतृत्व में 7109 पुलिस जवानों की 1327 टीमों ने अपराध और अपराधियों पर 5 फरवरी सुबह से शुरू होकर दिन भर छापेमारी जारी रही. कई स्थानों पर एक साथ छारेमारी करते हुए अपराधियों को निशाना बनाने के बहुत ही बेहतर परिणाम सामने आए.

पुलिस टीमों द्वारा कुल 50 अवैध हथियार और 25 कारतूस बरामद किए गए. इसके अलावा 301 किलो 462 ग्राम गांजा, 159.24 ग्राम हेरोइन, 49 किलो चूरा पोस्त, 1.155 किलो अफीम, 34.42 ग्राम स्मैक, 83.22 ग्राम सुल्फा, 3.19 ग्राम चरस और 108 प्रतिबंधित नशीली गोलियां, कैप्सूल और इंजेक्शन भी बरामद किए गए.

इस अभियान के दौरान टीमों ने कुख्यात अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए 12 मोस्ट वांटेड, वांटेड और 3 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया. साथ ही, पुलिस 188 उद्घोषित अपराधियों और 15 बेल जंपर्स को पकड़ने में भी कामयाबी हासिल की. पकडे़ गए ये बदमाश कई मामलों में वांछित थे और गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहे थे. इसके अतिरिक्त, विशेष अभियान के दौरान विभिन्न मामलों में शामिल 288 अन्य आरोपियों को भी काबू कर उनके कब्जे से दो सोने की चेन, 28 मोबाइल फोन, 3,59,000 रुपये की नकदी और 38 वाहन बरामद किए गए.

विशेष अभियान के दौरान पुलिस 10,620 बोतल अंग्रेजी शराब, 1752 बोतल देसी शराब, 58 बोतल बीयर, 932 बोतल अवैध शराब और 632 लीटर लाहन जब्त कर शराब तस्करों पर नकेल कसने में कामयाब रही. इसके अलावा जुआ अधिनियम के तहत गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 1,91,776 रुपये की नकदी भी बरामद की. बता दें कि प्रदेश से अपराध और आपराधिक तत्वों का सफाया करने के लिए ऑपरेशन आक्रमण के तहत खुफिया-संचालित व्यापक कार्रवाई की श्रृंखला में यह चाौथा विशेष अभियान था.

ये भी पढ़ें: Theft in Rohtak: घर का ताला तोड़कर चोर ने उड़ाए नकदी और गहने, जीजा की फेयरवेल पार्टी में गया हुआ था परिवार

Last Updated : Feb 6, 2023, 5:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.