ETV Bharat / state

Haryana Officer Transfer News: हरियाणा में प्रशासानिक फेरबदल, एक IAS, एक IRS और 9 HCS अधिकारियों के तबादले - एचसीएस अधिकारियों के तबादले

Haryana Officer Transfer News हरियाणा में प्रशासानिक फेरबदल जारी है. सरकार ने एक IAS, एक IRS और 10 एचसीएस अधिकारियों के तबादले और नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं.

Haryana Officer Transfer News
हरियाणा में प्रशासानिक फेरबदल
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 1, 2023, 8:04 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने तत्काल प्रभाव से एक आईएएस, एक आईआरएस और 9 एचसीएस अधिकारियों के तबादले एवं नियुक्ति के आदेश (haryana officer transfer) जारी कर दिए हैं. इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है. आइए जानते हैं किसे किस विभाग की जिम्मेदारी मिली है. साथ ही कितने अधिकारी नियुक्त किए गए हैं.

नियुक्त किए गए अधिकारी: आदेश के अनुसार, नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे ललित कुमार को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पंचकूला का प्रशासक (हेडक्वार्टर) नियुक्त किया गया है. वहीं, हरियाणा कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक और हरियाणा स्वास्थ्य सुविधाएं निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, आईआरएस-आईटी, विवेक अग्रवाल को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के महानिदेशक एवं सचिव का कार्यभार सौंपा गया है.

Haryana Officer Transfer News
हरियाणा में एक IAS, एक IRS और 9 HCS अधिकारियों के तबादले.

ये भी पढ़ें: Haryana News: हरियाणा में 10 HCS अधिकारियों का तबादला, सीएम सिटी करनाल की एस्टेट ऑफिसर होंगी अनुपमा

इन अधिकारियों के तबादले: इसके अलावा जिन अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, उन एचसीएस अधिकारियों में हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, हिसार के जोनल प्रशासक जगदीप सिंह को सहकारी चीनी मिल, पानीपत का प्रबंध निदेशक लगाया गया है. वहीं, सोनीपत के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) निर्मल नागर को गन्नौर का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) बनाया गया है. बाढ़डा के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) वीरेंद्र सिंह को सिवानी का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है.

Haryana Officer Transfer News
हरियाणा में प्रशासानिक फेरबदल.

वहीं, नगर निगम, मानेसर की संयुक्त आयुक्त अलका चौधरी को नगर निगम, एनआईटी फरीदाबाद का संयुक्त आयुक्त लगाया गया है. इसके अलावा बहादुरगढ़ के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) अनिल कुमार यादव को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग का उप सचिव लगाया गया है.

Haryana Officer Transfer News
आदेश तत्काल प्रभाव से लागू

आदेश तत्काल प्रभाव से लागू: आदेश के अनुसार, सिवानी के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) सुरेश कुमार को बाढ़डा का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है. जिला परिषद, महेंद्रगढ़ और डीआरडीओ, महेंद्रगढ़ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और महेंद्रगढ़ के जिला नगर आयुक्त मनोज कुमार-II को तोशाम का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है. इसके अलावा, तोशाम के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) हरबीर सिंह को भिवानी का सिटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है. रादौर के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) अमित कुमार-II को सोनीपत का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है. इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Anil Vij Warning to Criminals: गृह मंत्री अनिल विज की चेतावनी, बदमाश गुंडागर्दी छोड़ दें या हरियाणा, पुलिस को दी कार्रवाई के लिए खुली छूट

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने तत्काल प्रभाव से एक आईएएस, एक आईआरएस और 9 एचसीएस अधिकारियों के तबादले एवं नियुक्ति के आदेश (haryana officer transfer) जारी कर दिए हैं. इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है. आइए जानते हैं किसे किस विभाग की जिम्मेदारी मिली है. साथ ही कितने अधिकारी नियुक्त किए गए हैं.

नियुक्त किए गए अधिकारी: आदेश के अनुसार, नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे ललित कुमार को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पंचकूला का प्रशासक (हेडक्वार्टर) नियुक्त किया गया है. वहीं, हरियाणा कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक और हरियाणा स्वास्थ्य सुविधाएं निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, आईआरएस-आईटी, विवेक अग्रवाल को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के महानिदेशक एवं सचिव का कार्यभार सौंपा गया है.

Haryana Officer Transfer News
हरियाणा में एक IAS, एक IRS और 9 HCS अधिकारियों के तबादले.

ये भी पढ़ें: Haryana News: हरियाणा में 10 HCS अधिकारियों का तबादला, सीएम सिटी करनाल की एस्टेट ऑफिसर होंगी अनुपमा

इन अधिकारियों के तबादले: इसके अलावा जिन अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, उन एचसीएस अधिकारियों में हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, हिसार के जोनल प्रशासक जगदीप सिंह को सहकारी चीनी मिल, पानीपत का प्रबंध निदेशक लगाया गया है. वहीं, सोनीपत के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) निर्मल नागर को गन्नौर का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) बनाया गया है. बाढ़डा के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) वीरेंद्र सिंह को सिवानी का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है.

Haryana Officer Transfer News
हरियाणा में प्रशासानिक फेरबदल.

वहीं, नगर निगम, मानेसर की संयुक्त आयुक्त अलका चौधरी को नगर निगम, एनआईटी फरीदाबाद का संयुक्त आयुक्त लगाया गया है. इसके अलावा बहादुरगढ़ के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) अनिल कुमार यादव को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग का उप सचिव लगाया गया है.

Haryana Officer Transfer News
आदेश तत्काल प्रभाव से लागू

आदेश तत्काल प्रभाव से लागू: आदेश के अनुसार, सिवानी के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) सुरेश कुमार को बाढ़डा का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है. जिला परिषद, महेंद्रगढ़ और डीआरडीओ, महेंद्रगढ़ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और महेंद्रगढ़ के जिला नगर आयुक्त मनोज कुमार-II को तोशाम का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है. इसके अलावा, तोशाम के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) हरबीर सिंह को भिवानी का सिटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है. रादौर के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) अमित कुमार-II को सोनीपत का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है. इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Anil Vij Warning to Criminals: गृह मंत्री अनिल विज की चेतावनी, बदमाश गुंडागर्दी छोड़ दें या हरियाणा, पुलिस को दी कार्रवाई के लिए खुली छूट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.