ETV Bharat / state

Haryana Nuh Violence: पलवल जिले में तीसरे दिन भी आगजनी और तोड़फोड़ जारी, धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवाओं पर भी पाबंदी - पलवल में तोड़फोड़

नूंह हिंसा के तीन दिन बाद भी प्रदेश में शांति बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं. नूंह हिंसा अब तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं, नूंह हिंसा के तीन दिन बाद भी पलवल जिले में शरारती तत्वों तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं सामने आ रही हैं. प्रदेश में हालात सामन्य बनाए रखने के लिए विभिन्न जिलों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं. (Haryana Nuh Violence Update)

Haryana Nuh Violence Update
पलवल जिले में तीसरे दिन भी आगजनी और तोड़फोड़
author img

By

Published : Aug 2, 2023, 2:24 PM IST

चंडीगढ़: नूंह में हुई हिंसक घटना के बाद से वहां पर लगातार अभी भी माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. हालांकि स्थिति नियंत्रण में है. नूंह में केंद्र की ओर से भेजी गई पैरामिलिट्री फोर्स को भी तैनात किया गया है. भारी संख्या में हरियाणा पुलिस बल के जवान भी लगातार पैनी नजर बनाए हुए हैं. नूंह में अभी भी धारा 144 लागू है और साथ ही इंटरनेट की सेवाएं भी बंद रखी गई है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि नूंह में हुई दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. अब तक नूंह की घटना में 6 लोगों के मारे जाने की सूचना है. मरने वालों में 2 होमगार्ड के जवान और 4 आम नागरिक हैं. कई घायलों को नल्हड़ और आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें: Haryana Nuh Violence Updates: SIT करेगी नूंह हिंसा की जांच, अब तक 116 लोग गिरफ्तार, हरियाणा के इन 8 जिलों में धारा 144 लागू

पलवल में तोड़फोड़ जारी: पलवल-नूंह में हुई हिंसक घटना के बाद पलवल जिले में तीसरे दिन भी शरारती तत्वों द्वारा आगजनी और तोड़फोड़ जारी है. मंगलवार देर रात मेन बाजार में पीर वाली गली के निकट मस्जिद को आग के हवाले कर दिया गया. इससे पहले भी शरारती तत्वों ने धार्मिक स्थलों को आग के हवाले कर दिया और जमकर उत्पात मचाया. जिले में धारा-144 लगने के बावजूद जगह-जगह इकट्ठा हुई युवकों की भीड़ ने पलवल शहर में कई स्थानों पर आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया. कई स्थानों पर पत्थरबाजी भी की गई. बवाल के दौरान दिनभर पुलिसकर्मी उपद्रव करने वाले युवकों को खदेड़ते रहे. इस दौरान पुलिस ने कई युवकों को हिरासत में भी लिया.

पलवल में धार्मिक स्थलों पर सीआरपीएफ तैनात: पलवल जिले में धार्मिक स्थलों पर सीआरपीएफ की तैनाती की गई है. पलवल जिले में करीब 800 पुलिसकर्मियों, एक बीएसएफ कंपनी, दो सीआरपीएफ कंपनी, एक आईआरबी कंपनी, एक फरीदाबाद पुलिस की टुकड़ी तैनात हैं. जिला उपायुक्त नेहा सिंह द्वारा विभिन्न स्थानों पर करीब 12 ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए थे.

ये भी पढ़ें: Haryana Nuh Violence: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का बड़ा बयान- आयोजकों ने यात्रा के बारे में नहीं दी पूरी जानकारी

नूंह हिंसा में अब तक 116 लोग गिरफ्तार: सीएम मनोहर लाल ने कहा कि, हरियाणा पुलिस की 30 और 20 पैरामिलिट्री फोर्स की यूनिट केंद्र से हमें मिली है. जिनमें से 14 यूनिट नूंह, 3 पलवल, 2 फरीदाबाद और एक गुरुग्राम में भेजी गई हैं. षड्यंत्रकारियों की लगातार पहचान की जा रही है. अभी तक कुल 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में किसी भी दोषी या षड्यंत्रकारी को बख्शा नहीं जाएगा. नूंह और आसपास के इलाके में फिलहाल स्थिति सामान्य बनी हुई है. सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. सीएम ने लोगों से शांति और भाईचारा बनाकर समाज में एकता का संदेश देने की अपील की है.

गुरुग्राम में भी बवाल: इधर नूंह की हिंसा के बाद गुरुग्राम में भी जमकर बवाल हुआ है. गुरुग्राम में नूंह हिंसा के बाद करीब कई जगह आगजनी की घटनाएं हुई, जिसमें एक मौत और दो घायल हुए हैं. गुरुग्राम में भारी पुलिस बल केंद्र आरएएफ तैनात है. मानेसर, पटौदी और सोहना में इंटरनेट सेवाएं बंद है. पेट्रोल पंप संचालकों को प्रशासन आदेश दिया है कि वो किसी को खुला पेट्रोल और डीजल न दें. गुरुग्राम में भी धारा 144 लगाई गई है.

फरीदाबाद में धारा 144 लागू: फरीदाबाद में भी अभी धारा 144 लगी हुई है. हालांकि प्रशासन ने आज स्कूल और कॉलेज खोल दिए हैं, जबकि इंटरनेट सेवा रात 11.30 बजे तक बंद रहेगी. फरीदाबाद में पुलिस के करीब दो हजार जवान तैनात किए गए हैं. वही, वरिष्ठ अधिकारियों को भी मैदान में उतारा गया है. खुद पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा इलाकों में गश्त कर रहे हैं. हालांकि फरीदाबाद में अभी तक कोई उपद्रव की घटनाएं नहीं हुई है.

बाजारों को कराया गया बंद: पुलिस द्वारा पलवल, होडल व हथीन में दुकानों को बंद करा दिया गया है ताकि हिंसा में दुकानदारों को नुकसान न हो और बाजार खुलने के बाद किसी तरह की कोई अप्रिय घटना को रोका जा सके. पुलिस ने हिंसा व आगजनी को लेकर दर्जनों एफआईआर कर सैकड़ों अज्ञात व 6 नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें: Haryana Nuh Violence: हिंसा में घायल बजरंग दल कार्यकर्ता की मौत, सफदरजंग अस्पताल में चल रहा था इलाज

दिन भर निकाला फ्लैग मार्च: जिला पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने शहर में पूरे शहर में फ्लैग मार्च निकला. इस दौरान माइक से भी लोगों से घरों में रहने की अपील की गई.

शिक्षण संस्थानों को किया बंद: जिले में कोई अप्रिय घटना न घटे, इसके लिए जिला उपायुक्त नेहा सिंह ने तमाम स्कूलों, कॉलेजों व शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के निर्देश जारी कर दिए साथ ही मोबाइल इंटरनेट सेवा भी बंद की गई हैं.

सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर: प्रशासन द्वारा हिंसा के अंदेशे को देखते हुए मंगलवार अल सुबह को ही मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई. वहीं, इंटरनेट सेवा बंद होने के बाद ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा से लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली. सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर भी पुलिस विभाग का साइबर सेल विभाग नजर बनाए रहा, जिला पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने इस बारे में लोगों से अपील भी की है कि वे गलत पोस्ट सोशल मीडिया पर न डालें, जिससे किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचे. गलत पोस्ट डालने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

रेवाड़ी में पुलिस अलर्ट: इधर रेवाड़ी में भी नूंह जिले की घटना का असर देखने को मिला था. यहां पर कुछ शरारती तत्वों ने झुगी झोपड़ियों में आग लगा दी थी. जिसको देखते हुए पुलिस बल को अलर्ट रखा गया है. वहीं, बावल में उस उपद्रवियों को काबू करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. जिले में धारा 144 लगी हुई है. पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड में है. प्रशासन की ओर से कहा गया है कि कोई अगर भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया पर डालेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पानीपत में भी नूंह हिंसा का असर: इधर औद्योगिक नगरी पानीपत में भी नूंह हिंसा का असर देखने को मिला है. हालात को देखते हुए यहां भी धारा 144 लगाई गई है. दरअसल पानीपत के अरविंद नाम की युवक की नूंह में उपद्रव के दौरान मौत हो गई. जबकि नूंह की घटना के विरोध में आज विश्व हिंदू परिषद की ओर से बाजार को बंद किए जाने का आह्वान किया गया है. हालांकि हालात को देखते हुए यहां पर भी भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है और प्रशासन की उपद्रवियों पर पैनी नजर बनी हुई है. रोहतक की करीब 14 मस्जिदों की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है. सोनीपत में भी हालात सामान्य बनी हुई है. वहीं, धारा 144 लगी हुई है. हालांकि प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

चंडीगढ़: नूंह में हुई हिंसक घटना के बाद से वहां पर लगातार अभी भी माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. हालांकि स्थिति नियंत्रण में है. नूंह में केंद्र की ओर से भेजी गई पैरामिलिट्री फोर्स को भी तैनात किया गया है. भारी संख्या में हरियाणा पुलिस बल के जवान भी लगातार पैनी नजर बनाए हुए हैं. नूंह में अभी भी धारा 144 लागू है और साथ ही इंटरनेट की सेवाएं भी बंद रखी गई है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि नूंह में हुई दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. अब तक नूंह की घटना में 6 लोगों के मारे जाने की सूचना है. मरने वालों में 2 होमगार्ड के जवान और 4 आम नागरिक हैं. कई घायलों को नल्हड़ और आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें: Haryana Nuh Violence Updates: SIT करेगी नूंह हिंसा की जांच, अब तक 116 लोग गिरफ्तार, हरियाणा के इन 8 जिलों में धारा 144 लागू

पलवल में तोड़फोड़ जारी: पलवल-नूंह में हुई हिंसक घटना के बाद पलवल जिले में तीसरे दिन भी शरारती तत्वों द्वारा आगजनी और तोड़फोड़ जारी है. मंगलवार देर रात मेन बाजार में पीर वाली गली के निकट मस्जिद को आग के हवाले कर दिया गया. इससे पहले भी शरारती तत्वों ने धार्मिक स्थलों को आग के हवाले कर दिया और जमकर उत्पात मचाया. जिले में धारा-144 लगने के बावजूद जगह-जगह इकट्ठा हुई युवकों की भीड़ ने पलवल शहर में कई स्थानों पर आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया. कई स्थानों पर पत्थरबाजी भी की गई. बवाल के दौरान दिनभर पुलिसकर्मी उपद्रव करने वाले युवकों को खदेड़ते रहे. इस दौरान पुलिस ने कई युवकों को हिरासत में भी लिया.

पलवल में धार्मिक स्थलों पर सीआरपीएफ तैनात: पलवल जिले में धार्मिक स्थलों पर सीआरपीएफ की तैनाती की गई है. पलवल जिले में करीब 800 पुलिसकर्मियों, एक बीएसएफ कंपनी, दो सीआरपीएफ कंपनी, एक आईआरबी कंपनी, एक फरीदाबाद पुलिस की टुकड़ी तैनात हैं. जिला उपायुक्त नेहा सिंह द्वारा विभिन्न स्थानों पर करीब 12 ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए थे.

ये भी पढ़ें: Haryana Nuh Violence: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का बड़ा बयान- आयोजकों ने यात्रा के बारे में नहीं दी पूरी जानकारी

नूंह हिंसा में अब तक 116 लोग गिरफ्तार: सीएम मनोहर लाल ने कहा कि, हरियाणा पुलिस की 30 और 20 पैरामिलिट्री फोर्स की यूनिट केंद्र से हमें मिली है. जिनमें से 14 यूनिट नूंह, 3 पलवल, 2 फरीदाबाद और एक गुरुग्राम में भेजी गई हैं. षड्यंत्रकारियों की लगातार पहचान की जा रही है. अभी तक कुल 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में किसी भी दोषी या षड्यंत्रकारी को बख्शा नहीं जाएगा. नूंह और आसपास के इलाके में फिलहाल स्थिति सामान्य बनी हुई है. सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. सीएम ने लोगों से शांति और भाईचारा बनाकर समाज में एकता का संदेश देने की अपील की है.

गुरुग्राम में भी बवाल: इधर नूंह की हिंसा के बाद गुरुग्राम में भी जमकर बवाल हुआ है. गुरुग्राम में नूंह हिंसा के बाद करीब कई जगह आगजनी की घटनाएं हुई, जिसमें एक मौत और दो घायल हुए हैं. गुरुग्राम में भारी पुलिस बल केंद्र आरएएफ तैनात है. मानेसर, पटौदी और सोहना में इंटरनेट सेवाएं बंद है. पेट्रोल पंप संचालकों को प्रशासन आदेश दिया है कि वो किसी को खुला पेट्रोल और डीजल न दें. गुरुग्राम में भी धारा 144 लगाई गई है.

फरीदाबाद में धारा 144 लागू: फरीदाबाद में भी अभी धारा 144 लगी हुई है. हालांकि प्रशासन ने आज स्कूल और कॉलेज खोल दिए हैं, जबकि इंटरनेट सेवा रात 11.30 बजे तक बंद रहेगी. फरीदाबाद में पुलिस के करीब दो हजार जवान तैनात किए गए हैं. वही, वरिष्ठ अधिकारियों को भी मैदान में उतारा गया है. खुद पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा इलाकों में गश्त कर रहे हैं. हालांकि फरीदाबाद में अभी तक कोई उपद्रव की घटनाएं नहीं हुई है.

बाजारों को कराया गया बंद: पुलिस द्वारा पलवल, होडल व हथीन में दुकानों को बंद करा दिया गया है ताकि हिंसा में दुकानदारों को नुकसान न हो और बाजार खुलने के बाद किसी तरह की कोई अप्रिय घटना को रोका जा सके. पुलिस ने हिंसा व आगजनी को लेकर दर्जनों एफआईआर कर सैकड़ों अज्ञात व 6 नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें: Haryana Nuh Violence: हिंसा में घायल बजरंग दल कार्यकर्ता की मौत, सफदरजंग अस्पताल में चल रहा था इलाज

दिन भर निकाला फ्लैग मार्च: जिला पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने शहर में पूरे शहर में फ्लैग मार्च निकला. इस दौरान माइक से भी लोगों से घरों में रहने की अपील की गई.

शिक्षण संस्थानों को किया बंद: जिले में कोई अप्रिय घटना न घटे, इसके लिए जिला उपायुक्त नेहा सिंह ने तमाम स्कूलों, कॉलेजों व शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के निर्देश जारी कर दिए साथ ही मोबाइल इंटरनेट सेवा भी बंद की गई हैं.

सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर: प्रशासन द्वारा हिंसा के अंदेशे को देखते हुए मंगलवार अल सुबह को ही मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई. वहीं, इंटरनेट सेवा बंद होने के बाद ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा से लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली. सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर भी पुलिस विभाग का साइबर सेल विभाग नजर बनाए रहा, जिला पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने इस बारे में लोगों से अपील भी की है कि वे गलत पोस्ट सोशल मीडिया पर न डालें, जिससे किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचे. गलत पोस्ट डालने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

रेवाड़ी में पुलिस अलर्ट: इधर रेवाड़ी में भी नूंह जिले की घटना का असर देखने को मिला था. यहां पर कुछ शरारती तत्वों ने झुगी झोपड़ियों में आग लगा दी थी. जिसको देखते हुए पुलिस बल को अलर्ट रखा गया है. वहीं, बावल में उस उपद्रवियों को काबू करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. जिले में धारा 144 लगी हुई है. पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड में है. प्रशासन की ओर से कहा गया है कि कोई अगर भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया पर डालेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पानीपत में भी नूंह हिंसा का असर: इधर औद्योगिक नगरी पानीपत में भी नूंह हिंसा का असर देखने को मिला है. हालात को देखते हुए यहां भी धारा 144 लगाई गई है. दरअसल पानीपत के अरविंद नाम की युवक की नूंह में उपद्रव के दौरान मौत हो गई. जबकि नूंह की घटना के विरोध में आज विश्व हिंदू परिषद की ओर से बाजार को बंद किए जाने का आह्वान किया गया है. हालांकि हालात को देखते हुए यहां पर भी भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है और प्रशासन की उपद्रवियों पर पैनी नजर बनी हुई है. रोहतक की करीब 14 मस्जिदों की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है. सोनीपत में भी हालात सामान्य बनी हुई है. वहीं, धारा 144 लगी हुई है. हालांकि प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.