1.बजट सत्र का दूसरा दिन: महिलाएं संभालेंगी कार्यवाही
हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र का दूसरा दिन है. महिला दिवस के मौके पर आज पांच महिला विधायकों को सदन की कार्यवाही संभालने का मौका दिया गया है. दो बजे शुरू होगी विधानसभा की कार्रवाई.
2. महिलाओं के लिए चलेंगी स्पेशल बसें
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर हरियाणा में महिलाओं के लिए विशेष बस चलाई जाएंगी.
3. झज्जर में बढ़ती महंगाई के खिलाफ इनेलो करेगी प्रदर्शन
झज्जर के बहादुरगढ़ में देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ इनेलो विरोध प्रदर्शन करेगी. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी के नेतृत्व में ये प्रदर्शन सुबह 10 शुरू होगा.
4. पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
देश में बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों के खिलाफ कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करेगी. नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक हरियाणा विधानसभा तक पैदल कूच करेंगे.
5. चंडीगढ़ में कुमारी सैलजा करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
आज हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी. चंडीगढ़ स्थित हरिया कार्यालय में करीब 11:30 बजे सैलजा की पीसी होगी.
6. राकेश टिकैत मध्य प्रदेश में किसानों को करेंगे संबोधित
कृषि कानूनों के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत आज मध्यप्रदेश में रैली करेंगे. वे श्योपुर, रीवा और देवास में किसानों को संबोधित करेंगे.
7. संसद के बजट सत्र का आज दूसरा चरण
संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू होगा. इस दौरान वित्त विधेयक और 2021-22 के लिए अनुदान की अनुपूरक मांगों पर चर्चा होगी.