1. आज शाम 5 बजे तक बंद रहेगा हरियाणा के इन जिलों में इंटरनेट सेवा
किसान आंदोलन के मद्देनजर अब हरियाणा सरकार ने 17 जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा को 31 जनवरी शाम 5 बजे तक बंद रखने का फैसला लिया है. पहले इंटरनेट को 30 जनवरी शाम 5 बजे तक बंद रखने का फैसला लिया था.
2. हिसार के नरवाना में किसानों के समर्थन में निकाली जाएगी बाइक रैली
नरवाना क्षेत्र के सभी गांवों में लोगों द्वारा किसान आंदोलन के समर्थन में बाइक रैली निकाली जाएगी. इसके लिए कमेटी द्वारा गांव के मौजिज लोगों की जिम्मेदारियां लगा दी गई हैं.
3. आज से राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का आगाज
आज यानी 31 जनवरी से राष्ट्रीय पोलियो अभियान की शुरुआत होगी. रेवाड़ी में पल्स पोलियो अभियान के लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. जिले में 1 लाख से ज्यादा बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाई जाएगी.
4. पीएम मोदी आज रेडियो पर मन की बात को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज साल के पहला मन की बात कार्यक्रम करेंगे. आखिरी बार PM ने पिछले साल 27 दिसंबर को मन की बात की थी. प्रोग्राम में मोदी वैक्सीनेशन के पहले फेज और 26 जनवरी को हुई हिंसा पर बोल सकते हैं.
5. स्मृति ईरानी आज करेंगी पश्चिम बंगाल का दौरा
पंश्चिम बंगाल दौरे पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जाएंगी. आज हावड़ा के डुमुरजुला में प्रस्तावित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली में जे पी नड्डा और राजनाथ सिंह को भी शामिल होना था, लेकिन अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रैली को संबोधित करेंगी.
6. मुश्ताक अली टी-20 फाइनल में बड़ौदा और तमिलनाडु के बीच मुकाबला
सैयद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में आज तमिलनाडु का मुकाबला बड़ौदा से होगा. मैच शाम सात बजे से शुरू होगा.