ETV Bharat / state

Bhai Dooj 2024 Tilak time : भाई दूज पर इस सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त में करें अपने भाई को तिलक

Bhai Dooj 2024 Tilak time : भाई दूज के त्यौहार पर जानिए अपने भाई को तिलक करने का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त और पूजा विधि.

Bhai Dooj 2024 Tilak time Shubh Muhurat Puja Vidhi Thali samagri
भाई दूज 2024 का शुभ मुहूर्त (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 2 hours ago

Bhai Dooj 2024 Tilak time : भाई दूज के त्यौहार के साथ ही पांच दिवसीय दिवाली उत्सव का समापन हो जाएगा. भाई दूज या भैया दूज को भाई-बहन के विश्वास और प्रेम का पर्व माना जाता है. कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को ये त्यौहार हर साल मनाया जाता है. भाई दूज बहन और भाई के प्यार और स्नेह के रिश्ते का प्रतीक कहलाता है.

भाई के लंबी आयु की कामना : भाई दूज की हर बहन-भाई के लिए खासी अहमियत होती है. आज के दिन बहनें अपने भाई को तिलक लगाकर उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं. भाई दूज को यम द्वितीया भी कहते हैं. आइए जानते हैं कि आज भाई दूज का शुभ मुहूर्त और भाई को तिलक करने का सही समय क्या है.

भाई दूज में तिलक का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त : भाई दूज का त्यौहार मनाते वक्त आपको शुभ मुहूर्त का ख़ासा ख्याल रखना चाहिए. शुभ मुहूर्त में भाई को तिलक करने से जहां भाई की उम्र लंबी होती है, वहीं राहु काल में भाई को कतई तिलक नहीं लगाना चाहिए. भाई दूज की द्वितीया तिथि की बात करें तो वो 2 नवंबर की रात 8.21 मिनट से शुरू हो चुका है और आज यानि कि 3 नवंबर की रात 10.05 मिनट तक रहेगा. ऐसे में पंडितों के मुताबिक भाईयों को तिलक लगाने का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त दोपहर 1.10 बजे से दोपहर 3.22 बजे तक रहेगा. यानि कि आपके पास अपने भैया को तिलक करने के लिए 2 घंटे 12 मिनट का शुभ मुहूर्त रहेगा.

तिलक की थाली में क्या रखें ?: भाई दूज के दिन तिलक की थाली का भी खासा महत्व रहता है. ऐसे में बहनों को तिलक करने से पहले अपनी थाली को अच्छे से सजा लेना चाहिए. भाई की आरती उतारने से पहले बहनों को थाली में फूल, मिठाई, नारियल, सिंदूर, चावल के दाने, पान का पत्ता, सुपारी, चांदी का सिक्का, कलावा, दूब घास और केला रख लेना चाहिए. माना जाता है कि इन सबके बगैर भाई दूज के तिलक की थाली अधूरी रहती है.

कैसे लगाएं तिलक ? : आज के दिन बहनों को सुबह उठने के बाद स्नान करके अपने ईष्ट देव की पूजा करना चाहिए. साथ ही भगवान श्रीगणेश की पूजा अवश्य करें. इसके बाद भाई के हाथों में सिंदूर और चावल का लेप लगाएं. फिर उस पर पान के पांच पत्ते, सुपारी और चांदी का सिक्का रखे दें. इसके बाद बहनों को अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाना चाहिए और उनके दीर्घायु के लिए मंत्र पढ़ें "गंगा पूजा यमुना को, यमी पूजे यमराज को, सुभद्रा पूजे कृष्ण को, गंगा यमुना नीर बहे, मेरे भाई आप बढ़ें, फूले फलें". इसके बाद अपने भाई का मुंह मीठा करवाएं और फिर उसकी अच्छे से आरती उतारें. इसके बाद भाई अपने बहन की रक्षा का वचन देते हैं और उन्हें प्यारा सा उपहार भी देते हैं.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : Happy Bhai Dooj 2024 Wishes : भाई दूज पर अपने भाई-बहन को भेजें ये बेस्ट Wishes, पढ़ते ही खिल उठेगा दिल

ये भी पढ़ें : करनाल की बेटी "चंचल" का कमाल, पहली कोशिश में बन गई सिविल जज, जानिए सफलता का "मंत्र"

ये भी पढ़ें : हवा में उड़ती रही तूफ़ानी थार, बाइक को एक किलोमीटर तक घसीटा, देखिए पूरा वीडियो

Bhai Dooj 2024 Tilak time : भाई दूज के त्यौहार के साथ ही पांच दिवसीय दिवाली उत्सव का समापन हो जाएगा. भाई दूज या भैया दूज को भाई-बहन के विश्वास और प्रेम का पर्व माना जाता है. कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को ये त्यौहार हर साल मनाया जाता है. भाई दूज बहन और भाई के प्यार और स्नेह के रिश्ते का प्रतीक कहलाता है.

भाई के लंबी आयु की कामना : भाई दूज की हर बहन-भाई के लिए खासी अहमियत होती है. आज के दिन बहनें अपने भाई को तिलक लगाकर उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं. भाई दूज को यम द्वितीया भी कहते हैं. आइए जानते हैं कि आज भाई दूज का शुभ मुहूर्त और भाई को तिलक करने का सही समय क्या है.

भाई दूज में तिलक का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त : भाई दूज का त्यौहार मनाते वक्त आपको शुभ मुहूर्त का ख़ासा ख्याल रखना चाहिए. शुभ मुहूर्त में भाई को तिलक करने से जहां भाई की उम्र लंबी होती है, वहीं राहु काल में भाई को कतई तिलक नहीं लगाना चाहिए. भाई दूज की द्वितीया तिथि की बात करें तो वो 2 नवंबर की रात 8.21 मिनट से शुरू हो चुका है और आज यानि कि 3 नवंबर की रात 10.05 मिनट तक रहेगा. ऐसे में पंडितों के मुताबिक भाईयों को तिलक लगाने का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त दोपहर 1.10 बजे से दोपहर 3.22 बजे तक रहेगा. यानि कि आपके पास अपने भैया को तिलक करने के लिए 2 घंटे 12 मिनट का शुभ मुहूर्त रहेगा.

तिलक की थाली में क्या रखें ?: भाई दूज के दिन तिलक की थाली का भी खासा महत्व रहता है. ऐसे में बहनों को तिलक करने से पहले अपनी थाली को अच्छे से सजा लेना चाहिए. भाई की आरती उतारने से पहले बहनों को थाली में फूल, मिठाई, नारियल, सिंदूर, चावल के दाने, पान का पत्ता, सुपारी, चांदी का सिक्का, कलावा, दूब घास और केला रख लेना चाहिए. माना जाता है कि इन सबके बगैर भाई दूज के तिलक की थाली अधूरी रहती है.

कैसे लगाएं तिलक ? : आज के दिन बहनों को सुबह उठने के बाद स्नान करके अपने ईष्ट देव की पूजा करना चाहिए. साथ ही भगवान श्रीगणेश की पूजा अवश्य करें. इसके बाद भाई के हाथों में सिंदूर और चावल का लेप लगाएं. फिर उस पर पान के पांच पत्ते, सुपारी और चांदी का सिक्का रखे दें. इसके बाद बहनों को अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाना चाहिए और उनके दीर्घायु के लिए मंत्र पढ़ें "गंगा पूजा यमुना को, यमी पूजे यमराज को, सुभद्रा पूजे कृष्ण को, गंगा यमुना नीर बहे, मेरे भाई आप बढ़ें, फूले फलें". इसके बाद अपने भाई का मुंह मीठा करवाएं और फिर उसकी अच्छे से आरती उतारें. इसके बाद भाई अपने बहन की रक्षा का वचन देते हैं और उन्हें प्यारा सा उपहार भी देते हैं.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : Happy Bhai Dooj 2024 Wishes : भाई दूज पर अपने भाई-बहन को भेजें ये बेस्ट Wishes, पढ़ते ही खिल उठेगा दिल

ये भी पढ़ें : करनाल की बेटी "चंचल" का कमाल, पहली कोशिश में बन गई सिविल जज, जानिए सफलता का "मंत्र"

ये भी पढ़ें : हवा में उड़ती रही तूफ़ानी थार, बाइक को एक किलोमीटर तक घसीटा, देखिए पूरा वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.