1. डिप्टी सीएम बनने के बाद दुष्यंत चौटाला का पहला नूंह दौरा
हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला बड़कली चौक पर आयोजित किसान रैली में करेंगे शिरकत. डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार दुष्यंत चौटाला जनता को करेंगे संबोधित.
2. हर घर नल योजना का शुभारंभ करेंगे PM नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी 22 नवंबर को मिर्जापुर और सोनभद्र जिले को बड़ी सौगात देंगे. पीएम मोदी हर घर नल योजना के तहत 5,555 करोड़ रुपये की परियोजना का शिलान्यास करेंगे.
3. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का चेन्नई में आज दूसरा दिन
गृहमंत्री अमित शाह का चेन्नई में आज दूसरा दिन है. आज अमित शाह मेट्रो रेल के दूसरे चरण की आधारशिला रखेंगे. इस दौरान सुपरस्टार रजनीकांत से हो सकती है मुलाकात.
4. जी-20 समिट का आज दूसरा और आखिरी दिन
जी-20 समिट का आज दूसरा और आखिरी दिन है. इस समिट की अध्यक्षता सऊदी अरब के किंग कर रहे हैं. जी-20 देशों के लीडर्स की ये इस साल की दूसरी बैठक है. इससे पहले इसी साल मार्च में बैठक हुई थी.
5. एनसीसी की 72 वीं वर्षगांठ आज
राष्ट्रीय कैडेट कॉर्प्स (NCC), दुनिया का सबसे बड़ा वर्दीधारी युवा संगठन है, जो 22 नवंबर 2020 को अपना 72वां स्थापना दिवस मना रहा है. राष्ट्रीय दिवस स्मारक पर आज राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर गिरे हुए नायकों को श्रद्धांजलि देकर स्थापना दिवस समारोह मनाया जाएगा.
6. राजस्थान के कई जिलों में नाइट कर्फ्यू
सीएम अशोक गहलोत ने शनिवार देर रात सीएम निवास पर मंत्री परिषद की बैठक बुलाई. बैठक में कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए कोरोना की रोकथाम से जुड़े बिंदुओं पर चर्चा की. बैठक में फैसला किया गया है कि जयपुर, जोधपुर, कोटा, अलवर, भीलवाड़ा सहित संवेदनशील जिलों में रात साढ़े 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा.
7. कॉमेडी 'क्वीन' भारती की कोर्ट में आज होगी पेशी
ड्रग्स मामले में NCB लगातार शिकंजा कसता नजर आ रहा है. शनिवार को मुंबई में एनसीबी ने कॉमेडियन भारती को गिरफ्तार कर लिया है. उनके हसबैंड हर्ष से पूछताछ हुई है. हर्ष पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटकी है. हर्ष की भी गिरफ्तारी हो सकती है. भारती को रातभर एनसीबी ऑफिस में रखा गया और रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा.