1.पीएम मोदी आज वैश्विक भारतीय वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गांधी जयंती के मौके पर वैश्विक भारतीय वैज्ञानिक (वैभव) शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. इस सम्मेलन में 55 देशों के भारतीय मूल के 3,000 से ज्यादा वैज्ञानिक, 10 हजार से ज्यादा प्रवासी वैज्ञानिक और शिक्षाविद शामिल होंगे.
2.पंचकूला में स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ करेंगे सीएम मनोहर लाल
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सुबह 10 बजे पंचकूला में मोबाइल वाटर टेस्टिंग लेबोरेटरी वैन को हरी झंडी दिखाएगें. इसके अलावा स्वच्छता पखवाड़े का भी शुभारंभ करेंगे.
3.आज प्रदेशभर में होगी स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत
गांधी जयंती के मौके पर हरियाणा में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा. इसी कड़ी में कृषि मंत्री जेपी दलाल भिवानी में स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ करेंगे, जबकि राज्यमंत्री कमले ढांडा कैथल में स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ करेंगी.
4.कैथल में कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन
कैथल में भी कांग्रेस की ओर से कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन किया जाएगा. कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह 11 बजे हरियाणा शहीद स्मारक में सांकेतिक धरना देंगे. जिसके बाद पैदल मार्च निकाली जाएगी. प्रदर्शन का नेतृत्व रणदीप सुरजेवाला करेंगे.
5.कृषि कानून के विरोध में झज्जर में कांग्रेस का प्रदर्शन
झज्जर में भी कृषि कानून के विरोध कांग्रेस धरना प्रदर्शन करेगी. ये धरना श्री राम शर्मा पार्क में किया जाएगा. जिसका धरना नेतृत्व पूर्व शिक्षा मंत्री और झज्जर से विधायक गीता भुक्कल करेंगी.
6.IPL 2020: SRH और CSK के बीच होगा कड़ा मुकाबला
आज चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच होगा. इस मुकाबले के साथ महेंद्र सिंह धोनी की टीम जीत दर्ज कर हार का क्रम तोड़ना चाहेगी. मैच शाम सात बजे शुरू होगा.