1.आज कृषि अध्यादेशों के विरोध में किसानों का संसद के बाहर प्रदर्शन
भारतीय किसान यूनियन से जुड़े कई किसान अध्यादेश के खिलाफ आज संसद के बाहर धरना प्रदर्शन करने वाले हैं, जबकि अकाली दल भी इसके विरोध में वोटिंग कर सकता है. भाकियू प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह का कहना है कि हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के किसान आज संसद के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे.
2.चंडीगढ़ से पंजाब-हरियाणा के लिए बस सेवा आज से शुरू, 16 रूट पर CTU करेगा शुरुआत
पांच महीने से बंद लॉन्ग रूट बस सर्विस एक बार फिर से बहाल हो रही है. आज से चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (सीटीयू) पंजाब-हरियाणा के 16 रूट से अंतरराज्यीय बस सर्विस की शुरुआत कर रहा है. बस सेवा 50% यात्रियों के साथ शुरू की जाएगी.
3.आज हरियाणा से राजस्थान के लिए चलेंगी रोडवेज बसें
हरियाणा रोडवेज की आज से शुरू होने जा रही अंतरराज्यीय बस सेवा के तहत रोहतक डिपो ने बस संचालन की समयसारिणी बनाना शुरू कर दिया है. इसके तहत सबसे ज्यादा बसों का संचालन चंडीगढ़ के लिए होगा.
4.आज से खुलेंगी हिमाचल प्रदेश की सीमाएं
कोरोना महामारी के बीच 181 दिन के लंबे अंतराल के बाद बुधवार यानि 16 सितंबर से हिमाचल प्रदेश की सीमाएं देश के हर नागरिक के लिए खुल जाएंगी. प्रदेश में आने के लिए किसी भी व्यक्ति को अब कोविड 19 ई-पास सॉफ्टवेयर में पंजीकरण नहीं करवाना होगा.
5.आज से वंदे भारत मिशन के तहत शुरू होगी कोलकाता से लंदन के लिए सीधी उड़ान सेवा
आज से वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया की कोलकाता-लंदन डायरेक्ट फ्लाइट शुरू हो रही है. करीब एक दशक बाद कोलकाता से लंदन के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू होने जा रही है. आज से 14 अक्टूबर के बीच दोनों शहरों के बीच विशेष उड़ानों का संचालन किया जाएगा.
6.इंडिगो की भोपाल-कोलकाता और भोपाल-लखनऊ फ्लाइट आज से होगी शुरू
इंडिगो की भोपाल-कोलकाता और भोपाल-लखनऊ फ्लाइट भी आज से शुरू हो रही है. भोपाल-लखनऊ रूट पर कंपनी 180 सीटों वाली एयर बस-320 चलाएगी. ये उड़ान सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को संचालित होगी. पहली उड़ान आज भोपाल पहुंचेगी.
7.गोरखपुर के दो दिन के दौरे पर CM योगी, RSS के समर्पण कार्यक्रम में होंगे शामिल
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर दौरे पर जाएंगे. दो दिवसीय दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में आयोजित अलग- अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री बुधवार को दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के समर्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे.
8.एलजेपी के सभी सांसदों के साथ आज बैठक करेंगे चिराग पासवान
लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने आज पार्टी के सभी सांसदों की बैठक बुलाई है. पार्टी के सूत्रों ने बताया कि बैठक में पार्टी की बिहार इकाई के प्रस्ताव पर भी विचार किया जाएगा कि उसे 243 सदस्यीय राज्य विधानसभा के चुनाव में 143 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए.