आज विधानसभा में पेश होगा अविश्वास प्रस्ताव
आज हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लाएगी. पक्ष-विपक्ष दोनों विधायक कृषि कानूनों पर आमने-सामने होंगे. अविश्वास प्रस्ताव को देखते हुए कांग्रेस, बीजेपी और जेजेपी ने अपने-अपने विधायकों को 10 मार्च के लिए व्हिप जारी कर दिया है.
इनेलो के प्रधान सचिव अभय चौटाला करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला आज दोपहर एक बजे प्रेस वार्ता को सम्बोधित करेंगे.
पीएम भाजपा संसदीय दल की बैठक को करेंगे संबोधित
नई दिल्ली में आज भाजपा संसदीय दल की बैठक होगी. जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे. जिसमें पीएम मोदी पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव और कोरोना को लेकर चर्चा कर सकते हैं.
ममता दाखिल करेंगी नामांकन पत्र
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट से आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. इसके बाद वह कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करेंगी.
उत्तराखंड में विधानमंडल दल की मीटिंग
उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद आज देहरादून में सुबह 10 बजे बीजेपी प्रदेश कार्यालय में विधानमंडल दल की मीटिंग होंगी. जिसमें नए सीएम के नाम का ऐलान किया जा सकता है.
आज होगा आंध्र प्रदेश में मतदान
आंध्र प्रदेश में नगर निगम चुनाव के लिए आज मतदान होगा. वहीं मतगणना 14 मार्च को होगी.
कमल हासन की पार्टी की पहली सूची होगी जारी
तमिलनाडु विधान सभा चुनाव में अभिनेता और नेता कमल हासन की पार्टी मक्क्ल नीधि मय्यम 154 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जिसके लिए आज उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जाएगी.
बांग्लादेश लीजेंड और श्रीलंका लीजेंड के बीच होगा मुकाबला
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में आज बांग्लादेश लीजेंड और श्रीलंका लीजेंड के बीच मुकाबला होगा. रायपुर के शहीद वीर नारायणपुर सिंह किक्रेट स्टेडियम में शाम सात बजे से मैच होगा.