चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस को उसका नया मुखिया कब मिलेगा? कौन नया डीजीपी बनेगा? किन तीन नामों पर यूपीएससी अपनी मोहर लगाकर सरकार को भेजेगा? यह वह सवाल हैं जिसका जवाब जल्द मिल सकता है. क्योंकि डीजीपी के तीन नामों के पैनल पर यूपीएससी आज यानी 10 अगस्त को बैठक कर फैसला ले सकता है.
ये भी पढ़ें: Haryana News: हरियाणा के होमगार्डों के लिए गृह मंत्री अनिल विज का बड़ा ऐलान, अब मिलेंगी ये सुविधाएं
दरअसल अब हरियाणा के वर्तमान डीजीपी पी के अग्रवाल की सेवानिवृत्ति (Retirement) में पांच दिन रह गए हैं. प्रदेश के वर्तमान डीजीपी पी के अग्रवाल 15 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. ऐसे में आज यूपीएससी की बैठक हो रही है, जिसमें उन तीन नामों के पैनल पर फैसला हो सकता है जो राज्य सरकार को भेजे जाने हैं. जिसके बाद प्रदेश के नए डीजीपी की नियुक्ति हो सकती है.
हरियाणा सरकार ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) को प्रदेश के 10 सीनियर आईपीएस अधिकारियों के नामों का पैनल भेजा है. इसमें आर सी मिश्रा, मोहम्मद अकील, शत्रुजीत कपूर, आलोक कुमार राय, एस के जैन, देशराज सिंह, अजय सिंघल, अरशिंदर सिंह चावला, ओम प्रकाश सिंह और आलोक मित्तल शामिल हैं. इन्हीं दस नामों में से यूपीएससी तीन नामों का पैनल प्रदेश सरकार को भेजेगा.
ये भी पढ़ें: CET Exam Controversy: रणदीप सुरजेवाला ने की HSSC चेयरमैन को बर्खास्त करने की मांग, बोले- भर्ती परीक्षा भी हो रद्द
हरियाणा सरकार ने जो 10 नाम यूपीएससी को भेजे हैं, उनमें से जो नाम डीजीपी के लिए सूची में सबसे ऊपर चर्चा में हैं उनमें शत्रुजीत कपूर, अकील मोहम्मद, आर सी मिश्रा प्रमुख तौर पर हैं. लेकिन, जिन्हें डीजीपी के लिए सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है वे शत्रुजीत कपूर हैं, जो कि वर्तमान में एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रमुख हैं. उन्हें मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पहली पसंद भी माना जा रहा है.
यूपीएससी की बैठक में अगर आज डीजीपी के दावेदारों के तीन पैनल का फैसला हो जाता है तो हरियाणा को एक सप्ताह में नया डीजीपी मिल जाएगा. अगर इसमें कोई दिक्कत होती है तो राज्य सरकार कार्यकारी डीजीपी भी नियुक्त कर सकती है. हालांकि इसकी संभावना कम है कि सरकार को कार्यकारी डीजीपी नियुक्त करने की जरूरत पड़े. लेकिन, ऐसा हुआ तो भी कार्यकारी डीजीपी की दौड़ में शत्रुजीत कपूर का नाम सबसे ऊपर माना जा रहा है.