चंडीगढ़: शुक्रवार को चंडीगढ़ में हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की. बैठक में फैसला किया गया कि हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र 25 अगस्त 2023 से शुरू होगा. मॉनसून सत्र कितने दिन का होगा. ये बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में तय होगा. माना जा रहा है कि ये मॉनसून सत्र 29 अगस्त तक चल सकता है.
कैबिनेट की बैठक में अध्यापकों की ट्रांसफर पॉलिसी पर बड़ा फैसला किया गया है. बैठक में टीचर्स ट्रांसफर पॉलिसी में बदलाव पर सहमति बनी है. बदलाव के बाद अब अध्यापकों को परीक्षा परिणाम में दिए जाने वाले नंबरों का फायदा नहीं मिलेगा. ये फायदा अब स्कूल के प्रिंसिपल और हेड मास्टर को मिलेगा. इससे पहले इस पॉलिसी में परीक्षा परीणाम का लाभ टीचर्स को मिलता था.
हरियाणा सरकार ने शहीद सैनिकों के परिवारों के सदस्यों लिए अनुकंपा नियुक्ति नीति 2023 को संशोधित किया है. राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस नीति में संशोधन लाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. ये नीति भविष्य में युद्ध से हताहत होने वाले सैनिकों के सदस्यों पर लागू होगी. बैठक में एक्स ग्रेशिया रूल, 2019 में विशेष केस में छूट प्रदान करते हुए डीएसपी शहीद सुरेंद्र सिंह के बेटे सिद्धार्थ को अनुकंपा आधार पर डीएसपी नियुक्ति देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.
बैठक में हरियाणा उद्यम एवं रोजगार नीति (एचईईपी)-2020 के तहत अधिसूचित बाजार विकास सहायता (एमडीए) योजना में संशोधन को मंजूरी दी गई है. राज्य सरकार ने पहले की विभिन्न अस्पष्टताओं पर विचार करते हुए मौजूदा "बाजार विकास सहायता योजना" को और अधिक स्पष्ट किया है. नए संशोधन के अनुसार, सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को अंतर्राष्ट्रीय मेलों में भाग लेने के लिए 50,000 रुपये तथा राष्ट्रीय मेलों के लिए 25,000 रुपये तक बोर्डिंग शुल्क प्रदान किया जाएगा.