नई दिल्ली/चंडीगढ़: जल्द हरियाणा के नए विधायकों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा. इस प्रोग्राम में कई नए और पुराने विधायक शामिल होंगे. इन सभी विधायकों को कामकाज करना लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला सिखाएंगे. इसके लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दिसंबर महीने के अंत में या जनवरी महीने की शुरुआत में किया जाएगा.
विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने दी जानकारी
इसकी जानकारी विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने दी. स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि नए विधायकों का मार्गदर्शन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला करेंगे. इसके साथ ही विधानसभा स्पीकर की तीन दिवसीय सेमिनार देहरादून में होनी वाली है. इस कार्यशाला में विधानसभा के अंदर आने वाली समस्या और कार्यप्रणाली पर चर्चा की जाएगी.
विधायको ंकी पाठशाला
इस पाठशाला का आयोजन विधायकों को संसदीय प्रणाली और विधानसभा से जुड़ी सभी नियमावली के बारे में बताया जाएगा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला विधायकों को बताएंगे कि किस तरह से विधायकों की भूमिका सरकार को चलाने और देश के विकास में सहयोग देती है. चाहे कोई विधायक सरकार का हिस्सा हो या विपक्ष, दोनों की सरकार को चलाने में अहम भूमिका होती है.
ये भी पढ़ें:-दादरी के 'ओल्ड बॉय' की फिटनेस देख छूट जाएंगे आपके पसीने
विधानसभा में जो नए सदस्य चुने गए हैं उनको विधानसभा की कार्रवाही के बारे में, विधानसभा के कानून के बारे में, विधानसभा की मर्यादा और विधानसभा के अंदर व्यवहार के बारे में एक्सपर्ट से उनको अवगत कराया जाएगा. इनमें लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला भी एक सेशन लेंगे. जब कोई विधायक सरकार के सामने विपक्ष में होता है तो उसकी भूमिका भी उतनी ही होती है जितनी कि सरकार का हिस्सा रहे विधायक की. विपक्ष में बैठा विधायक जनता की समस्याओं को ज्यादा मजबूती से उठाता है.