चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना संक्रमण खत्म होता नजर आ रहा है. मंगलवार को प्रदेशभर से 36 नए मरीज (haryana new corona positive case) सामने आए हैं, जबकि सोमवार को प्रदेशभर से 28 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी. इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों (haryana active cases) की संख्या भी घटकर 872 रह गई है, जो राहत की खबर है.
बता दें कि, ऐसे 8 जिले हैं जहां से मंगलवार को एक भी कोरोना का नया केस सामने नहीं आया है. ये जिले कैथल, जींद, नूंह, चरखी दादरी, झज्जर, महेंद्रगढ़, पानीपत और अंबाला हैं. साथ ही मंगलवार को बाकी बचे 14 जिलों से 5 या फिर 5 से कम नए मरीज ही सामने आए हैं. वहीं हरियाणा में अब सिर्फ दो जिले ही ऐसे हैं जहां 100 से ज्यादा एक्टिव केस हैं. ये जिले हैं- हिसार (124) और पानीपत (104).
मंगलवार को पूरे प्रदेश में कुल 59 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. सबसे ज्यादा 12 मरीज रेवाड़ी से ठीक हुए हैं. इसके अलावा 9 मरीज सोनीपत, 7 मरीज यमुनानगर और 4 मरीज गुरुग्राम से ठीक हुए हैं.
ये भी पढ़िए: चंडीगढ़ में 9वीं से 12वीं तक स्कूल खोलने की अनुमति, ये रहेंगे नियम
ये भी बता दें कि मंगलवार को कोरोना से 7 मरीजों ने दम तोड़ा है. अब हरियाणा में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 9,563 हो गई है. हरियाणा में अब तक 10,42,07,91 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. वहीं हरियाणा का रिकवरी रेट (haryana corona recovery rate) 98.64 फीसदी है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में अब तक 1 करोड़ लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन, आपका नंबर कब आएगा?