1.LIVE: कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन का 13वां दिन, किसानों ने बुलाया भारत बंद
नए कृषि कानूनों के विरोध में आज किसानों के आंदोलन का 13वां दिन है. विरोध को पूरे देश के सामने दर्ज करवाने के लिए आज किसानों ने भारत बंद का आह्वान किया है. भारत बंद को कांग्रेस समेत करीब 24 पार्टियों का समर्थन हासिल है. भारत बंद सुबह करीब 11 बजे से शुरू होकर दोपहर 3 बजे तक रहेगा.
2.हरियाणा पुलिस ने भारत बंद को लेकर जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, जरूर पढे़ं
भारत बंद के मद्देनजर हरियाणा पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. हरियाणा पुलिस को मिली सूचनाओं के अनुसार आंदोलनकारी ग्रुप हरियाणा में विभिन्न सड़कों और राजमार्गों पर धरने पर बैठकर उन्हें कुछ समय के लिए बाधित कर सकते हैं.
3.'भले ही हमें नुकसान हो, हम किसानों के समर्थन में दुकानें बंद रखेंगे'
भारत बंद पर सिरसा के दुकानदारों ने कहा कि भले ही उन्हें भारत बंद से नुकसान हो, लेकिन वो किसानों के समर्थन में अपनी दुकानें बंद रखेंगे.
4.भारत बंद को लेकर हिसार पुलिस अलर्ट, संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल तैनात
कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन पर बैठे किसानों की ओर से आज भारत बंद बुलाया गया है. जिसके समर्थन में कई पार्टियां और संगठन हैं. इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हिसार पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर है.
5.सिंघु बॉर्डर पर डटा पंजाब का दिव्यांग किसान, कहा- सरकार दिमाग से विकलांग हो चुकी है
पंजाब के फिरोजपुर से आया किसान मोढ़ा सिंह, जो कि विकलांग है लगातार कई दिनों से बॉर्डर पर डटा हुआ है. उसकी मानें तो वो बेशक पैरों से विकलांग है, लेकिन सरकार दिमाग से विकलांग हो चुकी है.
6.असंध: CM के प्रोग्राम से पहले फूटा गांव वालों का गुस्सा, टेंट उखाड़े, कुर्सियां फेंकी, हेलिपैड भी उखाड़ा
भारत बंद से पहले ही हरियाणा में किसानों का गुस्सा फूट पड़ा. ये गुस्सा फूटा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यक्रम को लेकर. सीएम को असंध जाना था लेकिन उससे पहले ही गांव वाले भड़क गए.
7.सरकार ने IAS रानी नागर को दी पोस्ट, हरियाणा नागरिक संसाधन सूचना विभाग में किया नियुक्त
लगभग सात महीने पहले इस्तीफा देना वाली हरियाणा कैडर की आइएएस अधिकारी रानी नागर को नागरिक संसाधन सूचना विभाग में तैनाती दी गई है.
8.भिवानी के लोहारु हलके को 'मनोहर' सौगात, जल्द बनेगा महिला कॉलेज
लोहारु में सालों पुरानी मांग पूरी हो गई हैं कृषि मंत्री दलाल ने हवन-यज्ञ कर महिला कॉलेज की आधारशिला रखते हुए उन्होंने कहा कि मनोहर सरकार में आज तक की सभी सरकारों के मुकाबले ज्यादा कॉलेज बनाए गए हैं.
9.सोनीपत में भूकंप के झटके, नुकसान की खबर नहीं
हरियाणा के सोनीपत में सोमवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. बताया जा रहा है कि रात करीब 12.27 बजे सोनीपत और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. ये भूकंप करीब 5 सेकंड तक रहा.
10.यमुनानगर: 7 अक्टूबर को लापता हुई बुजुर्ग महिला को वीडियो आया सामने
यमुनानगर से लापता हुई बुजुर्ग महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर देखा गया है. महिला कहां है इस बात की जानकारी तो नहीं है, लेकिन महिला की हालत बेहद दयनीय है. बुजुर्ग महिला को वीडियो कोलकाता के एक व्यक्ति ने डाला है.