फरीदाबाद: हरियाणा मानवाधिकार आयोग के कार्यवाहक चेयरपर्सन दीप भाटिया ने सोमवार को फरीदाबाद जिला कारागार का निरीक्षण किया. इस दौरान दीप भाटिया ने जिला कारागार में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने जिला कारागार में महिला वार्ड सहित सभी बैरकों की साफ-सफाई, खान-पान, चिकित्सा सुविधा और रहन-सहन आदि सुविधाओं का विशेष जांच की. इसके अलावा उन्होंने नीमका जेल में बंद कैदियों की समस्याएं भी सुनीं. इस दौरान जेल के कैदियों ने देश भक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत किया. वहीं, कार्यवाहक चेयरपर्सन को हाथ से तैयार चरखा चेयरपर्सन को भेंट किया.
ये भी पढ़ें: Haryana Assembly Monsoon Session: हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र के लिए अधिसूचना जारी, 25 अगस्त से शुरू होगा सेशन
उन्होंने नीमका जेल में बने पुस्तकालय, किचन, लाउंड्री, अस्पताल, आटा चक्की, प्रिंटिंग प्रेस, सैलून आदि का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने महिला कैदियों के वार्ड में सुविधाओं, बच्चों की देखभाल, महिलाओं के लिए चिकित्सा सुविधाओं, पुस्तकालय, व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र और ध्यान-सहयोग केंद्र का जायजा लिया. उन्होंने जेल की रसोई में बने खाने का स्वाद चख कर कैदियों की सराहना की.
उन्होंने बताया कि, हरियाणा की जेल भारत में सबसे व्यवस्थित जेलों में से हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नीमका जेल सबसे आधुनिक है. यहां मैनेजमेंट और मेडिकल फैसिलिटी भी बेहतरीन है. हरियाणा सरकार ने बहुत सारे सुधार के कदम उठाएं है, जिसमें बंदी द्वारा महीने में जेल में खर्चा करने की लिमिट को ₹8000 से बढ़ा कर ₹11000 कर दी गई है. जिन कैदियों से कोई मिलने नहीं आता, उनके लिए सरकार स्वयं आगे आ रही है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा कांग्रेस भी नूंह में बुलडोजर चलाने के खिलाफ, उदयभान बोले- यह डराने वाली कार्रवाई
दीप भाटिया ने कहा कि जेल प्रशासन और अनुशासन के हिसाब से महत्वपूर्ण अंग रहता है और सरकार चाहती है कि यहां पर लॉ एंड ऑर्डर और सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे. इस दौरान विशेष सचिव गुलशन खुराना, नीमका जेल अधीक्षक सतविंदर गोदारा के अलावा कई अधिकारी मौजूद रहे.