चंडीगढ़: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में 100 करोड़ मासिक उगाही का कांड बिना मुख्यमंत्री की जानकारी के नही हो सकता. अनिल विज ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री को जानकारी नहीं है कि उसके मंत्री व अधिकारी क्या गुल खिला रहे हैं, तो उनको एक पल भी मुख्यमंत्री के पद पर रहने का अधिकार नहीं है. उद्धव ठाकरे को अविलम्ब इस्तीफा देना चाहिए.
क्या है मामला?
बता दें कि बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के घर के बाहर जिलेटिन से भरी स्कॉर्पियो मिलने के मामले में कुछ दिन पहले मुंबई के पुलिस कमिश्नर पद से हटाए गए परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर बड़ा सनसनीखेज आरोप लगाया है.
ये पढ़ें- हरियाणा के आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर के फाइनल रिजल्ट पर लगी रोक, ये रही वजह
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने सीएम उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखी थी. इस चिट्ठी में एंटीलिया केस में फंसे सचिन वाजे का जिक्र है. चिट्ठी में महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर आरोप लगाते हुए कहा गया कि उन्होंने सचिन वाजे से 100 करोड़ रुपये हर महीने कलेक्ट करने को कहा था. वहीं, इस मसले पर अनिल देशमुख ने ट्वीट कर कहा कि परमबीर सिंह ने खुद को कानूनी कार्रवाई से बचाने के लिए ऐसे आरोप लगाए हैं.
हरियाणा में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन हुई- विज
कोरोना वैक्सीन को लेकर हरियाणा में चलाई जा रही ड्राइव में सोमवार को हरियाणा में एक दिन में 2,48,312 लोगों को टीका लगाया गया जो एक रिकॉर्ड है. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में हर सप्ताह के सोमवार और मंगलवार को मेगा टीकाकरण दिवस के रूप में मनाया जाता है और इसी कड़ी में सोमवार को पूरे हरियाणा में करीब ढाई लाख लोगों को टीकाकरण किया गया है. जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
ये पढ़ें- मेरे घर पर आईटी की नहीं पॉलिटिकल रेड की गई: धर्म सिंह छौक्कर