ETV Bharat / state

हरियाणा शिक्षा विभाग ने कर्मचारियों से मांगा शादी का ब्योरा, नहीं बताने पर रुक जाएगा वेतन - हरियाणा उच्च शिक्षा विभाग के आदेश

हरियाणा के उच्च शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को अब वेतन तब ही मिलेगा जब वो अपनी शादी की तारीख बताएंगे. कर्माचरियों को ये तारीख तय समय पर ही (Teachers tell date of marriage) बतानी होगी. इसको लेकर डीएचई ने प्रिंसिपल्स को दिशा निर्देश भी (Haryana Higher Education Department order) जारी कर दिए हैं.

Haryana Higher Education Department order
हरियाणा उच्च शिक्षा विभाग के आदेश
author img

By

Published : Jan 8, 2023, 10:44 PM IST

Teachers tell date of marriage
शिक्षा विभाग कर्मचारियों को बतानी होगी शादी की तारीख

चंडीगढ़: हरियाणा के उच्च शिक्षा विभाग के एक फरमान को लेकर कर्मचारी काफी परेशान हैं. विभाग ने सरकारी कॉलेजों में तैनात कर्मचारियों से उनकी शादी की (Teachers tell date of marriage) तारीख पूछी है. तय समय में यह जानकारी नहीं देने वाले कर्मचारियों का वेतन HRMS पोर्टल पर तैयार नहीं किया जाएगा. इसके लिए डीएचई की ओर से सभी प्रिंसिपलों को दिशा निर्देश जारी कर दिए (Haryana Higher Education Department order) गए हैं.

विभाग के जारी आदेश में लिखा है कि सभी प्रिंसिपल अपने कर्मचारियों की वैवाहिक स्थिति और जब उन्होंने शादी की है उसकी डेट साथ ही जिस श्रेणी में उन्हें भर्ती किया गया है उसका ब्यौरा भी देना होगा. साथ ही सभी प्रिंसिपलों को यह भी कहा गया है कि यह जानकारी उन्हें इसी माह HRMS पोर्टल पर अपडेट करनी होगी. ऐसा पहली बार हो रहा है जब कर्मचारियों से शादी की तारीख (Haryana Higher Education Department order) पूछी गई है. इससे पहले सभी कर्मचारियों से मैरिटल स्टेटस की जानकारी ही मांगी जाती थी.

ये भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी ने ब्रह्मसरोवर पर की महाआरती, बोले- कांग्रेस तपस्या का संगठन, RSS जबरन कराती है पूजा

हरियाणा गवर्नमेंट कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन (Teachers tell date of marriage) का कहना है कि विभाग के द्वारा यह खुलासा किया जाना चाहिए कि इस जानकारी के पीछे उनका मकसद क्या है. कर्मचारियों के डिटेल प्रोफार्मा में नए कॉलम जोड़ने के पीछे का मकसद विभाग के अधिकारियों को भी नहीं पता है. उच्च शिक्षा विभाग के महानिदेशक राजीव रतन का कहना है कि HRMS पोर्टल पर कर्मचारियों की जानकारी के लिए प्रोफार्मा में विवाह तिथि का कॉलम जोड़ा गया है. लेकिन क्यों इस पर वह भी चुप्पी साधे रहे.

ये भी पढ़ें: फतेहाबाद में पार्षद के भाई की गोली मारकर हत्या

Teachers tell date of marriage
शिक्षा विभाग कर्मचारियों को बतानी होगी शादी की तारीख

चंडीगढ़: हरियाणा के उच्च शिक्षा विभाग के एक फरमान को लेकर कर्मचारी काफी परेशान हैं. विभाग ने सरकारी कॉलेजों में तैनात कर्मचारियों से उनकी शादी की (Teachers tell date of marriage) तारीख पूछी है. तय समय में यह जानकारी नहीं देने वाले कर्मचारियों का वेतन HRMS पोर्टल पर तैयार नहीं किया जाएगा. इसके लिए डीएचई की ओर से सभी प्रिंसिपलों को दिशा निर्देश जारी कर दिए (Haryana Higher Education Department order) गए हैं.

विभाग के जारी आदेश में लिखा है कि सभी प्रिंसिपल अपने कर्मचारियों की वैवाहिक स्थिति और जब उन्होंने शादी की है उसकी डेट साथ ही जिस श्रेणी में उन्हें भर्ती किया गया है उसका ब्यौरा भी देना होगा. साथ ही सभी प्रिंसिपलों को यह भी कहा गया है कि यह जानकारी उन्हें इसी माह HRMS पोर्टल पर अपडेट करनी होगी. ऐसा पहली बार हो रहा है जब कर्मचारियों से शादी की तारीख (Haryana Higher Education Department order) पूछी गई है. इससे पहले सभी कर्मचारियों से मैरिटल स्टेटस की जानकारी ही मांगी जाती थी.

ये भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी ने ब्रह्मसरोवर पर की महाआरती, बोले- कांग्रेस तपस्या का संगठन, RSS जबरन कराती है पूजा

हरियाणा गवर्नमेंट कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन (Teachers tell date of marriage) का कहना है कि विभाग के द्वारा यह खुलासा किया जाना चाहिए कि इस जानकारी के पीछे उनका मकसद क्या है. कर्मचारियों के डिटेल प्रोफार्मा में नए कॉलम जोड़ने के पीछे का मकसद विभाग के अधिकारियों को भी नहीं पता है. उच्च शिक्षा विभाग के महानिदेशक राजीव रतन का कहना है कि HRMS पोर्टल पर कर्मचारियों की जानकारी के लिए प्रोफार्मा में विवाह तिथि का कॉलम जोड़ा गया है. लेकिन क्यों इस पर वह भी चुप्पी साधे रहे.

ये भी पढ़ें: फतेहाबाद में पार्षद के भाई की गोली मारकर हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.