ETV Bharat / state

हरियाणा में फिर डरा रहा कोरोना, 149 हुई एक्टिव मरीजों की संख्या, बीते 24 घंटों में मिले 58 नए मरीज

हरियाणा में एक बार फिर से कोरोना के मरीज बढ़ने लगे हैं. बीते 24 घंटों में हरियाणा में 58 नए मरीज मिले हैं. इसी के साथ सूबे में एक्टिव मरीजों की संख्या 149 हो गई है.

http://10.10.50.70:6060///finalout1/haryana-nle/finalout/25-March-2023/18082725_buletin.JPG
http://10.10.50.70:6060///finalout1/haryana-nle/finalout/25-March-2023/18082725_buletin.JPG
author img

By

Published : Mar 25, 2023, 4:39 PM IST

Updated : Mar 25, 2023, 8:13 PM IST

चंडीगढ़: एक बार फिर से हरियाणा में कोरोना के मरीज बुलेट की रफ्तार से बढ़ रहे हैं. ताजा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटों में हरियाणा में 58 नए मरीज मिले हैं. इसी के साथ सूबे में एक्टिव मरीजों की संख्या 149 हो गई है. एक सप्ताह पहले तक हरियाणा में कोरोना के दो से पांच मरीज सामने आ रहे थे. गुरुग्राम को छोड़कर सभी जिले कोरोना फ्री हो चुके थे, लेकिन अब फिर से कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.

हरियाणा हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटों में सूबे से 58 नए केस सामने आए हैं. गुरुग्राम से सबसे ज्यादा 26 मरीज सामने आए हैं. इसके बाद फरीदाबाद से 17 मरीज, यमुनागर से 6, अंबाला से 4, पानीपत से तीन, करनाल और भिवानी से एक-एक मरीज सामने आया है. इसकी के साथ हरियाणा में एक्टिव मरीजों की संख्या 149 हो गई है. गुरुग्राम में सबसे ज्यादा कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 73 है.

haryana corona update
हरियाणा हेल्थ बुलेटिन

इसेक बाद नंबर आता है फरीदाबाद का यहां 41 एक्टिव मरीज हैं. इसके अलावा अंबाला में 9, पानीपत, यमुनानगर और पंचकूला में 7-7, जींद में दो, सोनीपत, करनाल और भिवानी में एक-एक एक्टिव मरीज है. बीते 24 घंटों में हरियाणा में 12 मरीज ठीक भी हुए हैं. ये सभी मरीज गुरुग्राम से ही थे. राहत की बात ये है कि हरियाणा में कोरोना की वजह से किसी की मौत नहीं हुई है. अभी तक 10714 लोग कोरोना की वजह से दम तोड़ चुके हैं.

haryana corona update
कोरोना के जिलेवार आंकड़े

ये भी पढ़ें- Navratri 2023 : चौथे दिन इस चीज की बलि देने से मिलेगा सुख-आरोग्य का आशीर्वाद

वहीं हरियाणा में कोरोना वैक्सीनेशन प्रभावी तरीके से चल रही है. बीते 24 घंटे में कोरोना की पहली डोज 92 लोगों को लगी है. वहीं दूसरी डोज 577 लोगों को लगी है. वहीं 1023 लोगों को बूस्टर डोज लगी है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक हरियाणा में 100 प्रतिशत लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. वहीं दूसरी डोज 88 प्रतिशत लोगों को लग चुकी है. बीते 24 घंटों में हरियाणा में 2332 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए. जिनमें से 58 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. हरियाणा का कोविड पॉजिटिव रेट बढ़कर 1.90 प्रतिशत हो गया है. वहीं हरियाणा का रिकवरी रेट 98.97% है.

चंडीगढ़: एक बार फिर से हरियाणा में कोरोना के मरीज बुलेट की रफ्तार से बढ़ रहे हैं. ताजा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटों में हरियाणा में 58 नए मरीज मिले हैं. इसी के साथ सूबे में एक्टिव मरीजों की संख्या 149 हो गई है. एक सप्ताह पहले तक हरियाणा में कोरोना के दो से पांच मरीज सामने आ रहे थे. गुरुग्राम को छोड़कर सभी जिले कोरोना फ्री हो चुके थे, लेकिन अब फिर से कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.

हरियाणा हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटों में सूबे से 58 नए केस सामने आए हैं. गुरुग्राम से सबसे ज्यादा 26 मरीज सामने आए हैं. इसके बाद फरीदाबाद से 17 मरीज, यमुनागर से 6, अंबाला से 4, पानीपत से तीन, करनाल और भिवानी से एक-एक मरीज सामने आया है. इसकी के साथ हरियाणा में एक्टिव मरीजों की संख्या 149 हो गई है. गुरुग्राम में सबसे ज्यादा कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 73 है.

haryana corona update
हरियाणा हेल्थ बुलेटिन

इसेक बाद नंबर आता है फरीदाबाद का यहां 41 एक्टिव मरीज हैं. इसके अलावा अंबाला में 9, पानीपत, यमुनानगर और पंचकूला में 7-7, जींद में दो, सोनीपत, करनाल और भिवानी में एक-एक एक्टिव मरीज है. बीते 24 घंटों में हरियाणा में 12 मरीज ठीक भी हुए हैं. ये सभी मरीज गुरुग्राम से ही थे. राहत की बात ये है कि हरियाणा में कोरोना की वजह से किसी की मौत नहीं हुई है. अभी तक 10714 लोग कोरोना की वजह से दम तोड़ चुके हैं.

haryana corona update
कोरोना के जिलेवार आंकड़े

ये भी पढ़ें- Navratri 2023 : चौथे दिन इस चीज की बलि देने से मिलेगा सुख-आरोग्य का आशीर्वाद

वहीं हरियाणा में कोरोना वैक्सीनेशन प्रभावी तरीके से चल रही है. बीते 24 घंटे में कोरोना की पहली डोज 92 लोगों को लगी है. वहीं दूसरी डोज 577 लोगों को लगी है. वहीं 1023 लोगों को बूस्टर डोज लगी है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक हरियाणा में 100 प्रतिशत लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. वहीं दूसरी डोज 88 प्रतिशत लोगों को लग चुकी है. बीते 24 घंटों में हरियाणा में 2332 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए. जिनमें से 58 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. हरियाणा का कोविड पॉजिटिव रेट बढ़कर 1.90 प्रतिशत हो गया है. वहीं हरियाणा का रिकवरी रेट 98.97% है.

Last Updated : Mar 25, 2023, 8:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.