चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने घरों में आइसोलेट करोना मरीजों के इलाज के लिए 1-1 किट फ्री में देने का फैसला किया है. कीट में ऑक्सीजन मीटर, इलेक्ट्रॉनिक थर्मामीटर, मास्क आयुर्वेदिक और एलोपैथिक दवाएं, स्टीमर, पल्स ऑक्सिमिटर और एक बुकलेट जो कि होम आइसोलेशन को लेकर होगी वो दी गई है.
ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर गृह मंत्री अनिल विज के लॉकडाउन बढ़ाने वाले वायरल ट्वीट की ये है सच्चाई
इसके इलावा 10 मास्क, विटामिन डी-3, टेबलेट एजी 500 की 5 टेबलेट, पैरासिटामोल 20 टेबलेट, आयुष कवच 4 पाउच, 1 बोटल अनु तेल, ओआरएस 5 पैकेट, एजी 500, टेबलेट बी काम्प्लेक्स 10 टेबलेट्स, टेबलेट जिन 50 एमजी 10 टेबलेट्स, विटामिन सी के 15 टेबलेट, गिलोय टेबलेट्स 1 बोटल भी साथ मे रहेगी.
स्वास्थ्य मंत्री विज ने कहा कि हरियाणा में 95000 लोग घरों में आइसोलेट है. सरकार को उनकी भी पूरा पूरी चिंता है, डॉक्टर कम से कम 2 दिन में एक बार इन लोगों का चेकअप करने के घर जाते है, ताकि यह लोग जल्द ठीक हो सके. लेकिन अब सरकार ने इन मरीजों को एक - एक किट भी देने का फैसला किया है. जिससे वह खुद भी अपने आप को स्वस्थ रख सकेंगे.
ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज बोले, सेना को सौंप देना चाहिए ऑक्सीजन प्लांटों का संचालन, जानिए ऐसा क्यों कहा