चंडीगढ़: भारत में लागातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में हरियाणा में भी कोरोना वायरस को लेकर एतियातन सभी तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना वायरस को लेकर मीडिया बुलेटिन जारी किया गया है. वहीं सभी जिलों के हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं.
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया कि प्रदेश में 1132 व्यक्ति निगरानी में हैं. जिनमें से 1112 प्रभावित देशों के यात्रा वाले व्यक्ति हैं. अम्बाला, फरीदाबाद, गुरुग्राम, हिसार, कैथल, करनाल, पंचकूला, रोहतक और सिरसा जैसे कई जिलों में प्रभावित देशों के यात्रा वाले 20 यात्रियों को भर्ती किया गया था, जिन्में से 17 यात्रियों को छुट्टी दे दी गई.
ये भी पढ़िए: CORONA EFFECT: गोहाना के बाजारों में नहीं बिक रहा गुलाल
बुलेटिन के अनुसार WHO ने हाल ही में नोवेल कोरोना वायरस (2019-nCoV) को अंतर्राष्ट्रीय चिंता (PHEIC) के सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल के रूप में महामारी घोषित किया है. बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने मीडिया बुलेटिन जारी किया है. सभी जिलों के हेल्पलाइन नंबर इसमें जारी किए गए हैं.
मौजूदा हालात
- अब तक ये चीन, कोरिया, इटली, जापान और सिंगापुर सहित 86 देशों को प्रभावित कर चुका है.
- दुनिया भर में अब तक कुल 95,333 मामले और 3,285 मौतें हुई हैं.
- हरियाणा में 1132 व्यक्ति निगरानी में हैं, जिनमें से 1112 प्रभावित देशों के यात्रा वाले व्यक्ति स्पर्शोन्मुख हैं.
- अंबाला, फरीदाबाद, गुरुग्राम, हिसार, कैथल, करनाल, पंचकूला, रोहतक और सिरसा जैसे कई जिलों में प्रभावित देशों की यात्रा करके आए 20 यात्रियों को भर्ती किया गया था, जिनमें से 17 यात्रियों को छुट्टी दे दी गई.
- अब तक, 33 नमूने भेजे गए हैं, जिनमें से 30 के सैंपल नेगेटिव हैं 3 का परिणाम प्रतीक्षित है.
हेल्पलाइन नंबर किए गए जारी-
अंबाला 01712556284, 9813059474, भिवानी 7027847102, चरखी दादरी 7015058611, फरीदाबाद 0129241563, 9818197232, फतेहाबाद 01667297291, गुरुग्राम 01242322412, 9911519296, हिसार 01662278113, 9817657605, झज्जर 01251297221, 7027813976, जींद 9416139660, कैथल 9896317010, करनाल 01844076099, 9466124730, कुरुक्षेत्र 01744259285, नूंह 9416012195, नारनौल 9416237358, पंचकूला 9779494643, 8054007102, पलवल 01275240022, पानीपत 01802640255, 108 रेवाड़ी, रोहतक 9416349426, 9416479377