चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बजट 2020-21 पेश कर दिया है. इस बार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के लिए बजट में वृद्ध की गई है. इस बार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के लिए 6533.75 करोड़ का बजट रखा गया है, जबकि 2019-20 में 5310 करोड़ था. जिसमें 23.03 प्रतिशत की वृद्धि की गई है.
इस विभाग को मिले इतने करोड़
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के लिए 4201 करोड़ रुपये, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान के लिए 1701 करोड़ रुपये, जबकि आयुष विभाग के लिए 353 करोड़ रुपये, कर्मचारी राज्य बीमा स्वास्थ्य देखभाल के लिए 237 करोड़ रुपये और खाद्य एवं औषद प्रशाशन के लिए 39 करोड़ रखा गया है.
'मोबाइल यूनिट से होगी शारीरिक जांच'
सीएम ने सदन में बताया कि उनकी सरकार सभी जिला अस्पतालों में सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध करवाएगी. सीएम ने कहा कि अब गांव-गांव में जाकर मोबाइल यूनिट स्वास्थ्य की जांच करेगी. उन्होंने कहा कि अब दवाइयों की उपलब्धता ग्राम पंचायत के पास भी होगी.
तीन नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे- CM
इस बार स्वास्थ्य के बजट में 23.03 फीसदी की वृद्धि की गई है. ऐसे में सभी के मन में ये सवाल जरूर उठता है कि राज्य में कितने मेडिकल कॉलेज नए खोले जाएंगे. सीएम ने सदन में कहा कि हमारी सरकार में मेडिकल कॉलेज की संख्या दोगुनी हुई है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा बजट 2020 में किसानों को तोहफा, अब सस्ती दरों पर दी जाएगी बिजली
सीएम ने कहा कि हमारी सरकार में एमबीबीएस की सीटें भी दोगुना हुई हैं. वहीं सीएम ने ऐलान किया कि बजट में तीन नए मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रस्ताव है. सीएम ने कहा कि कैथल, यमुनानगर और सिरसा में मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे.