ETV Bharat / state

बजट 2020: हरियाणा में खुलेंगे तीन नए मेडिकल कॉलेज - health budget haryana 2020

हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण बजट में काफी वृद्धि की गई है. बजट पेश करते हुए सीएम मनोहर लाल ने सदन को बताया कि हरियाणा में तीन नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. साथ ही सभी प्रदेश वासियों की मोबाइल वैन से स्वास्थ्य की जांच की जाएगी.

health budget of haryana 2020
health budget of haryana 2020
author img

By

Published : Feb 28, 2020, 2:00 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 3:13 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बजट 2020-21 पेश कर दिया है. इस बार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के लिए बजट में वृद्ध की गई है. इस बार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के लिए 6533.75 करोड़ का बजट रखा गया है, जबकि 2019-20 में 5310 करोड़ था. जिसमें 23.03 प्रतिशत की वृद्धि की गई है.

इस विभाग को मिले इतने करोड़

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के लिए 4201 करोड़ रुपये, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान के लिए 1701 करोड़ रुपये, जबकि आयुष विभाग के लिए 353 करोड़ रुपये, कर्मचारी राज्य बीमा स्वास्थ्य देखभाल के लिए 237 करोड़ रुपये और खाद्य एवं औषद प्रशाशन के लिए 39 करोड़ रखा गया है.

'मोबाइल यूनिट से होगी शारीरिक जांच'

सीएम ने सदन में बताया कि उनकी सरकार सभी जिला अस्पतालों में सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध करवाएगी. सीएम ने कहा कि अब गांव-गांव में जाकर मोबाइल यूनिट स्वास्थ्य की जांच करेगी. उन्होंने कहा कि अब दवाइयों की उपलब्धता ग्राम पंचायत के पास भी होगी.

तीन नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे- CM

इस बार स्वास्थ्य के बजट में 23.03 फीसदी की वृद्धि की गई है. ऐसे में सभी के मन में ये सवाल जरूर उठता है कि राज्य में कितने मेडिकल कॉलेज नए खोले जाएंगे. सीएम ने सदन में कहा कि हमारी सरकार में मेडिकल कॉलेज की संख्या दोगुनी हुई है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा बजट 2020 में किसानों को तोहफा, अब सस्ती दरों पर दी जाएगी बिजली

सीएम ने कहा कि हमारी सरकार में एमबीबीएस की सीटें भी दोगुना हुई हैं. वहीं सीएम ने ऐलान किया कि बजट में तीन नए मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रस्ताव है. सीएम ने कहा कि कैथल, यमुनानगर और सिरसा में मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे.

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बजट 2020-21 पेश कर दिया है. इस बार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के लिए बजट में वृद्ध की गई है. इस बार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के लिए 6533.75 करोड़ का बजट रखा गया है, जबकि 2019-20 में 5310 करोड़ था. जिसमें 23.03 प्रतिशत की वृद्धि की गई है.

इस विभाग को मिले इतने करोड़

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के लिए 4201 करोड़ रुपये, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान के लिए 1701 करोड़ रुपये, जबकि आयुष विभाग के लिए 353 करोड़ रुपये, कर्मचारी राज्य बीमा स्वास्थ्य देखभाल के लिए 237 करोड़ रुपये और खाद्य एवं औषद प्रशाशन के लिए 39 करोड़ रखा गया है.

'मोबाइल यूनिट से होगी शारीरिक जांच'

सीएम ने सदन में बताया कि उनकी सरकार सभी जिला अस्पतालों में सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध करवाएगी. सीएम ने कहा कि अब गांव-गांव में जाकर मोबाइल यूनिट स्वास्थ्य की जांच करेगी. उन्होंने कहा कि अब दवाइयों की उपलब्धता ग्राम पंचायत के पास भी होगी.

तीन नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे- CM

इस बार स्वास्थ्य के बजट में 23.03 फीसदी की वृद्धि की गई है. ऐसे में सभी के मन में ये सवाल जरूर उठता है कि राज्य में कितने मेडिकल कॉलेज नए खोले जाएंगे. सीएम ने सदन में कहा कि हमारी सरकार में मेडिकल कॉलेज की संख्या दोगुनी हुई है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा बजट 2020 में किसानों को तोहफा, अब सस्ती दरों पर दी जाएगी बिजली

सीएम ने कहा कि हमारी सरकार में एमबीबीएस की सीटें भी दोगुना हुई हैं. वहीं सीएम ने ऐलान किया कि बजट में तीन नए मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रस्ताव है. सीएम ने कहा कि कैथल, यमुनानगर और सिरसा में मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे.

Last Updated : Feb 28, 2020, 3:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.