ETV Bharat / state

हरियाणा के ग्रुप D के कर्मचारी को नए साल का तोहफा, एक सप्ताह में खुलेगा डिपार्टमेंट चेंज पोर्टल ,सीएम ने दी जानकारी

Group D employee department change drive portal: हरियाणा के ग्रुप डी के कर्मचारी जल्द ही अपने पद और डिपार्टमेंट को बदल पाएंगे. सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जानकारी दी है. मुख्यमंत्री ने बताया कि एक सप्ताह में कर्मचारी डिपार्टमेंट चेंज ड्राइव पोर्टल खुल जाएगा.

Group D employee department change drive portal
जल्द खुलेगा डिपार्टमेंट चेंज पोर्टल
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 22, 2023, 4:27 PM IST

Updated : Dec 22, 2023, 5:19 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के 18 हजार से ज्यादा ग्रुप D के कर्मचारियों के लिए आज खुशी का दिन है. क्योंकि खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि सात दिन में कर्मचारी डिपार्टमेंट चेंज ड्राइव पोर्टल खुल जाएगा. पोर्टल खुलने के बाद कर्मचारी अपने पद और स्थान को बदलने के लिए आवेदन दे सकते हैं.

पोर्टल खुलने से क्या होगा ?: पोर्टल खुलने के बाद वैसे ग्रुप D के कर्मचारी जो फिलहाल अपने विभाग की नौकरी से खुश नहीं है, वे विभाग चेंज करने के लिए पोर्टल पर आवेदन दे सकते हैं. इसे आप ऐसे समझ सकते हैं कि कोई कर्मचारी पुलिस विभाग में काम कर रहा है लेकिन वह अपना विभाग चेंज कर खाद्य एंव आपूर्ति विभाग में जाना चाहता है तो वह इसके लिए पोर्टल पर आवेदन दे सकता है.

क्या होगी प्रक्रिया: डिपार्टमेंट चेंज ड्राइव पांच चरण में होगी. कर्मचारी पोर्टल पर अपना आवेदन देकर अपने पसंद के पद और स्थान की जानकारी देंगे. निर्धारित तिथि के अंदर ही कर्मचारियों को पोर्टल पर आवेदन देना होगा. विभागाध्यक्षों को हर जिले में अपने-अपने विभाग से संबंधित कितने पद खाली है उसकी जानकारी एकत्र करने के लिए बता दिया गया है ताकि आवेदन देने वाले कर्मचारियों को उपलब्ध पदों के आधार पर इच्छित नए पद और स्थान पर नियुक्ति की जा सके. मानव संसाधन विभाग ने इसको लेकर सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, मंडलायुक्तों और डीसी को लेटर जारी कर दिया है.

सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री ने जानकारी: दरअसल पुलिस विभाग में कार्यरत राजेश कुमार नाम के कर्मचारी ने सोशल मीडिया (X) पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को टैग करते हुए लिखा की कृप्या हमारा डिपार्टमेंट चेंज करें. हम भी 250 किलोमीटर से अपने घर के पास जाना चाहते हैं और पुलिस विभाग से छुटकारा पाना चाहते है. इसी का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने निजी सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा - एक सप्ताह से ज्यादा इंतजार नहीं

ये भी पढ़ें: हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, सरकार ने दी बंपर छुट्टियां

ये भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति के अपमान के मुद्दे से हरियाणा में जाट वोट बैंक पर कितना पड़ेगा असर?

चंडीगढ़: हरियाणा के 18 हजार से ज्यादा ग्रुप D के कर्मचारियों के लिए आज खुशी का दिन है. क्योंकि खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि सात दिन में कर्मचारी डिपार्टमेंट चेंज ड्राइव पोर्टल खुल जाएगा. पोर्टल खुलने के बाद कर्मचारी अपने पद और स्थान को बदलने के लिए आवेदन दे सकते हैं.

पोर्टल खुलने से क्या होगा ?: पोर्टल खुलने के बाद वैसे ग्रुप D के कर्मचारी जो फिलहाल अपने विभाग की नौकरी से खुश नहीं है, वे विभाग चेंज करने के लिए पोर्टल पर आवेदन दे सकते हैं. इसे आप ऐसे समझ सकते हैं कि कोई कर्मचारी पुलिस विभाग में काम कर रहा है लेकिन वह अपना विभाग चेंज कर खाद्य एंव आपूर्ति विभाग में जाना चाहता है तो वह इसके लिए पोर्टल पर आवेदन दे सकता है.

क्या होगी प्रक्रिया: डिपार्टमेंट चेंज ड्राइव पांच चरण में होगी. कर्मचारी पोर्टल पर अपना आवेदन देकर अपने पसंद के पद और स्थान की जानकारी देंगे. निर्धारित तिथि के अंदर ही कर्मचारियों को पोर्टल पर आवेदन देना होगा. विभागाध्यक्षों को हर जिले में अपने-अपने विभाग से संबंधित कितने पद खाली है उसकी जानकारी एकत्र करने के लिए बता दिया गया है ताकि आवेदन देने वाले कर्मचारियों को उपलब्ध पदों के आधार पर इच्छित नए पद और स्थान पर नियुक्ति की जा सके. मानव संसाधन विभाग ने इसको लेकर सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, मंडलायुक्तों और डीसी को लेटर जारी कर दिया है.

सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री ने जानकारी: दरअसल पुलिस विभाग में कार्यरत राजेश कुमार नाम के कर्मचारी ने सोशल मीडिया (X) पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को टैग करते हुए लिखा की कृप्या हमारा डिपार्टमेंट चेंज करें. हम भी 250 किलोमीटर से अपने घर के पास जाना चाहते हैं और पुलिस विभाग से छुटकारा पाना चाहते है. इसी का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने निजी सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा - एक सप्ताह से ज्यादा इंतजार नहीं

ये भी पढ़ें: हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, सरकार ने दी बंपर छुट्टियां

ये भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति के अपमान के मुद्दे से हरियाणा में जाट वोट बैंक पर कितना पड़ेगा असर?

Last Updated : Dec 22, 2023, 5:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.