चंडीगढ़: हरियाणा में अब आर्थित तंगी से जूझ रहे बच्चे शिक्षा से महरुम नहीं रह पाएंगे. हरियाणा सरकार ऐसे बच्चों के लिए योजना लाने जा रही है. जिससे गरीब मेधावी बच्चे 12वीं तक मुफ्त में पढ़ाई कर सकेंगे.
गरीब बच्चों का खर्च उठाएगी सरकार
शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने बताया कि सरकार ऐसे बच्चों के लिए योजना लाने जा रही है. जो गरीब होने की वजह से शिक्षा का खर्च नहीं उठा पा रहे हैं. ऐसे बच्चों के लिए सरकार ने 20 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया है.
'शिक्षा सहयोग' पोर्टल होगा शुरू
रामबिलास शर्मा ने बताया कि सरकार ऐसे युवाओं की मदद के लिए एक वेब पोर्टल भी लाने जा रही है. जिसका नाम 'शिक्षा सहयोग' है. इस वेब पोर्टल के जरिए आर्थिक मदद चाहने वाले युवा अपना पूरा विवरण दे सकेंगे. जो बच्चा सरकार की शर्तों को पूरा करेगा, उसे सरकार की ओर से आर्थिक मदद दी जाएगी.