दिल्ली/चंडीगढ़: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इसके लिए हरियाणा और पंजाब में जल रही पराली को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. अरविंद केजरीवाल के आरोपों के बाद हरियाणा सरकार की ओर से केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को चिट्ठी लिखी गई है.
अरविंद केजरीवाल के आरोप पर दुष्यंत चौटाला का बयान
दुष्यंत ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण का कारण हरियाणा और पंजाब में पराली जलाना बताया जा रहा है. अगर ऐसा है तो हरियाणा बड़े खतरे में हैं. बॉर्डर सील कर दिए जाने से इस समस्या का समाधान नहीं होगा. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पराली जलाए जाने पर प्रतिबंध लगाने के लिए लगातार कदम उठाए गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक, इस साल हरियाणा में पराली जलाने के मामलों में 34 प्रतिशत की कमी देखी गई है. दुष्यंत ने दिल्ली के सीएम अरिवंद केजरीवाल के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सिर्फ हरियाणा की पराली से दिल्ली में प्रदूषण नहीं फैला है.
हरियाणा सरकार ने लिखी प्रकाश जावड़ेकर को चिट्ठी
प्रकाश जावड़ेकर को चिट्ठी लिखने से पहले दिल्ली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पराली और प्रदूषण को लेकर बैठक की. जिसके बाद प्रदेश सरकार की ओर केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखा गया. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि चिट्ठी में प्रदूषण पर ध्यान देने की अपील की गई है.
सभी राज्यों से पराली जलाने का डाटा पेश करने की अपील
दुष्यंत चौटाला ने बताया कि पत्र में प्रकाश जावड़ेकर से आग्रह किया गया है कि अगले 24 घंटे में 5 राज्य दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान की बैठक बुलाई जाए. जहां सभी की ओर से अपने-अपने राज्य में प्रदूषण फैलाने वाले कारणों का डाटा रखा जाए. जिसके बाद साफ हो जाएगा कि आखिर प्रदूषण पराली से हो रहा है या फिर किसी ओर चीज से.