चंडीगढ़: हरियाणा सरकार जल्द ही हरियाणा में बड़ा फैसला लेगी जिसके तहत अब एड्स पीड़ितों को भी पेंशन दी जाएगी. इस संबंध में हरियाणा के समाज कल्याण मंत्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि सरकार हरियाणा में वृद्धा पेंशन और विकलांग पेंशन की तर्ज पर जल्द ही एड्स पीड़ितों को भी पेंशन देगी.
सरकार ने प्रत्येक जिलों से मंगाया है डाटा
इस संबंध में समाज कल्याण मंत्री ने बताया कि हरियाणा सरकार ने एड्स पीड़ितों की संख्या की जानकारी के लिए राज्य के प्रत्येक जिलों से डाटा मंगाया है. यादव ने कहा कि मार्च से पहले ही इस योजना को जमीन पर उतार दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: हैदराबाद एनकाउंटर पर सुभाष बराला का बयान, कहा- इस तरह की दरिंदगी समाज को स्वीकार नहीं
लगातार बढ़ रही है हरियाणा में एड्स पीड़ितों की संख्या
हरियाणा में एड्स के मरीजों की संख्या में हर साल बढ़ोतरी हो रही है. 5 साल पहले एक आंकड़े के अनुसार हरियाणा में कुल 12 माह में 204 के सामने आए थे. इसके बाद वर्ष 2016 और 2017 में संख्या में कमी आई, मगर वर्ष 2018 में इसमें बढ़ोतरी हुई. वहीं 2018 में 270 के सामने आए. इस साल 11 महीने में एचआईवी पॉजिटिव के 220 नए मरीज सामने हैं. इनमें पुरुषों की संख्या 140 और महिलाओं की संख्या 80 है. वहीं ऐसी 14 महिलाएं गर्भवती है जिनकी आने वाले दिनों में डिलीवरी होने वाली है. हरियाणा में एक आंकड़ों के अनुसार 1000 से ज्यादा एड्स पॉजिटिव मरीजों की संख्या है.
हैदराबाद एनकाउंटर पर बोले मंत्री ओम प्रकाश यादव
राज्य मंत्री ओम प्रकाश यादव ने हैदराबाद में हुए अपराधियों के एनकाउंटर के मामले पर कहा कि अपराधियों को सजा होनी चाहिए और इस तरह के जघन्य अपराध को लेकर सजा जरूर होनी चाहिए, लेकिन न्याय प्रक्रिया पूरी होने के बाद सजा होनी चाहिए. उन्होंने कहा जनता ने जो देखा होगा उससे उनकी भावना उजागर हो रही है.